January 19, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर देहात08जून24*यूपीआजतक की खबर का हुआ असर, सिकन्दरा के अस्पताल को सील कर दिया।

कानपुर देहात08जून24*यूपीआजतक की खबर का हुआ असर, सिकन्दरा के अस्पताल को सील कर दिया।

संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक।

कानपुर देहात08जून24*यूपीआजतक की खबर का हुआ असर,पीताम्बरा हेल्थ सेंटर हुआ सील।

 

माँ पीताम्बरा हैल्थ सेंटर सिकन्दरा की, सीएमओ ने राजपुर पीएचसी प्रभारी को मामले की जांच सौंपी। शनिवार को निजी अस्पताल में जांच करने पहुची स्वास्थ्य टीम को अस्पताल में ताला लटका मिला। टीम प्रभारी डाॅ अरुणेन्द्र प्रताप सिंह ने निजी अस्पताल में नोटिस चपका कर सील कर दिया। उन्होंने बताया कि अस्पताल में नोटिस चपका दी गई है।

Taza Khabar