November 21, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर देहात07नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कानपुर देहात की खास खबरें

कानपुर देहात07नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कानपुर देहात की खास खबरें

कानपुर देहात07नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कानपुर देहात की खास खबरें

[07/11, 3:56 am] +91 96283 30454: *उम्र दराज दूल्हा देखकर दुल्हन ने शादी से किया इन्कार ,बारात खाली लौटी*

कानपुर देहात। कानपुर देहात के थाना मंगलपुर अंतर्गत एक गांव में मंगलवार रात एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई,जब बधू ने जयमाल के दौरान उम्रदराज दूल्हा देख शादी करने से इंकार कर दिया।जिसके बाद बारात को बैरंग वापस जाना पड़ा।घटना के अनुसार थाना रनियां के गांव हरीराम का पुरवा निवासी दिलीप कुमार के साथ बधू की शादी तय की गई थी।
5 नवंबर को दिलीप और उनके परिवार के लोग बीस पच्चीस बारातियों के साथ बधू के गांव पहुंचे।जैसे ही जयमाल की रश्म शुरू हुई,बधू ने वर को उम्रदराज देख शादी करने से मना कर दिया।जिससे वहां माहौल बिगड़ गया।बधू के इंकार के बाद बरातियों और बधू पक्ष के लोगों के बीच विवाद शुरू हो गया।शादी की सभी रस्में रुक गईं और गांव में तनाव का माहौल उत्पन्न हो गया।
दोनों पक्षों ने इस विवाद को सुलझाने की पंचायत की।जो रात 12 बजे से लेकर बुधवार शाम तक चली।लेकिन समाधान न निकलने पर दोनों पक्षों ने चौकी संदलपुर पहुंचकर एक दूसरे का सामान वापस कर दिया और शादी को रद्द कर दिया।चौकी प्रभारी कौशल कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौता हुआ और बधू पक्ष ने शादी से इनकार करने के बाद बरातियों को उनके घर सुरक्षित भेज दिया गया।
[07/11, 3:56 am] +91 96283 30454: *सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुखरायां का कायाकल्प मूल्यांकनएक्सटर्नल असेसमेंट हुआ संपन्न*

 

पुखरायां: भोगनीपुर तहसील के पुखरायां कस्बे में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का बुधवार को कायाकल्प अवार्ड योजना 2024-25 के अंतर्गत एक्सटर्नल असेसमेंट किया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार की कायाकल्प योजना के अंतर्गत नामित नोडल अधिकारी डॉ. आरिफ बेग (जिला सलाहकार) और कशिश शर्मा (जिला सलाहकार) कानपुर नगर के साथ डॉ. दिलीप वर्मा (जिला परामर्शदाता, गुणवत्ता) ने चिकित्सालय का गहन निरीक्षण किया।
निरीक्षण दल ने ओपीडी, प्रसव कक्ष, ओटी, लैब सहित वार्ड में भर्ती मरीजों से भी बातचीत की और उन्हें मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। मरीजों ने चिकित्सालय में मिल रही सुविधाओं, विशेषकर निशुल्क भोजन व्यवस्था से संतोष व्यक्त किया। हालांकि, निरीक्षण दल ने चिकित्सालय की साफ-सफाई व्यवस्था पर और अधिक ध्यान देने का सुझाव दिया। कायाकल्प योजना का उद्देश्य स्वास्थ्य संस्थानों में स्वच्छता और गुणवत्तापूर्ण सेवाएं सुनिश्चित करना है। इस योजना के तहत स्वास्थ्य संस्थानों का नियमित मूल्यांकन किया जाता है और बेहतर प्रदर्शन करने वाले संस्थानों को पुरस्कृत किया जाता है। इस अवसर पर चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनूप सचान, चिकित्सा अधिकारी डॉ. गोविंद प्रसाद, फार्मासिस्ट पंकज गुप्ता, लैब टेक्नीशियन सोनम देवी और डाटा ऑपरेटर संदीप सचान मौजूद रहे।
[07/11, 3:56 am] +91 96283 30454: *पुलिस अधीक्षक ने रनिया स्थित वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ मनाई अपनी शादी की सालगिरह*

*इस दौरानपुलिस अधीक्षकबी बी जीटीएस मूर्ति एवं श्रीमती नीवि मूर्ति ने यहां मौजूद बुजुर्गों से लिया आशीर्वाद*

कानपुर देहात
जनपद के पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने अपनी शादी की सालगिरह को बेहद खास अंदाज में मनाया। उन्होंने अपनी धर्मपत्नी निवि मूर्ति के साथ रनियां स्थित एक वृद्धाश्रम में जाकर बुजुर्गों के बीच समय बिताया। बुजुर्गों के साथ भोजन किया और उन्हें उपहार भी दिए।
बुजुर्गों ने एसपी दंपति का स्वागत गर्मजोशी से किया और उन्हें आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि एसपी का यह कदम उनके लिए बहुत खास है और इससे उन्हें समाज से जुड़ा हुआ महसूस होता है। एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने कहा कि उनका उद्देश्य ऐसे बुजुर्गों के जीवन में खुशियां लाना है जिन्हें उनके बच्चों ने छोड़ दिया है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे भी ऐसे बुजुर्गों की सेवा करें और उनके जीवन को खुशहाल बनाएं। इस आयोजन में संस्था के राजेंद्र सिंह भदौरिया, इंस्पेक्टर रनियां मुकेश कुमार सोलंकी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
[07/11, 3:56 am] +91 96283 30454: **शस्त्र अधिनियम में आरोपी को दोषसिद्ध करते अदालत ने लगाया अर्थदंड*
*32 साल मुकदमा लड़ने के बाद आरोपी के अपराध स्वीकार करने पर मिली सजा*

 

 

कानपुर देहात।वर्ष 1992 में भोगनीपुर पुलिस ने सुल्तान पुत्र स्व0 मनीराम निवासी ऊसर नगला मजरा नानामऊ थाना कुरावली जनपद मैनपुरी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम का मुकदमा दर्ज किया था।पुलिस ने मामले की विवेचना करते हुए आरोपी के खिलाफ आरोपपत्र अदालत में दाखिल किए थे।जिसकी सुनवाई न्यायिक मजिस्ट्रेट भोगनीपुर की अदालत में चल रही थी।मामले में 32 साल गुजर जाने के बाद आरोपी ने अदालत में अपना अपराध स्वीकार करने का प्रार्थनापत्र दाखिल किया था।जिसकी सुनवाई करते हुए अदालत ने आरोपी के जुर्म स्वीकार करने पर अदालत ने आरोपी को दोष सिद्ध करते हुए आरोपी के जेल में बितायी गयी सजा की अवधि को समायोजित करते हुए न्यायालय उठने तक की सजा व 1000 रुपये* के अर्थदण्ड से दण्डित किया । अर्थदण्ड अदा न करने की दशा में *15 दिवस के साधारण कारवास* की सजा भुगतनी होगी।
[07/11, 3:56 am] +91 96283 30454: *पुलिस ने सिठमरा की घटना मे वांछित दो बाल अपचारी एवं एक अन्य अभियुक्त को गिरफ्तार करके भेजा जेल*
कानपुर देहात । दिनांक 02.11.2024 को थाना रूरा क्षेत्रान्तर्गत कस्बा सिठमरा में हुई घटना के सम्बन्ध में थाना रूरा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 372/2024 धारा 103(1)/351(2)/351(3)/191(2)/191(3) बीएनएस में वांछित एक नफर अभियुक्त व दो नफर बालअपचारी अभियुक्तों को रूरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

मालूम हो कि अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, कानपुर, आलोक सिंह व पुलिस उपमहानिरीक्षक,कानपुर रेन्ज, कानपुर, जोगेन्द्र कुमार के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में अपराध नियन्त्रण की दिशा में घटनाओं की रोकथाम व खुलासे हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में, वादी श्री अनिल सिंह पुत्र श्री राम सिंह निवासी सिठमरा थाना रूरा जनपद कानपुर देहात के पुत्र की मृत्यु हो जाने के सम्बन्ध में दी गयी तहरीर के आधार पर दिनांक 03.11.2024 को थाना रूरा पर मु0अ0सं0 372/2024 धारा 103(1)/351(2)/351(3)/191(2)/191(3) बीएनएस बनाम अभियुक्तगण बनाम विकास पाल पुत्र इन्द्रपाल व उसके 4-5 साथी नाम पता अज्ञात पंजीकृत किया गया था। मुकदमा उपरोक्त में थाना रूरा पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर दिनांक 05.11.2024 को अभियुक्तगणों मे विकास पाल पुत्र इन्द्रपाल उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम सिठमरा थाना रूरा जनपद कानपुर देहात व प्रकाश मे आये 02 बालअपचारी अभियुक्तों को घनश्याम सिंह भट्टा के पहले चिलौली को जाने वाले रोड पर बनी डबल पुलिया के पास थाना रूरा क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस ने बताया है कि शेष अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही प्रचलित है।एवं गिरफ्तारशुदा अभियुक्त व बालअपचारी अभियुक्तों को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है ।
उपरोक्त अभियुक्त गणों की गिरफ्तार करने वाली थाना रूरा पुलिस टीम मे थानाध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा ,व0उ0नि0 लक्ष्मण सिंह,का0 413 पुष्पेन्द्र,
का0 71 जितेन्द्र ,का0 974 सुमित कुमार,का0 932 यतेन्द्र चाहरशामिल रहे ”
[07/11, 3:56 am] +91 96283 30454: *बिकरू कांड मामले की सुनवाई अब 13 नवंबर को*
कानपुर देहात। बिकरू कांड के मुख्य मामले की सुनवाई एंटी डकैती कोर्ट में चल रही है।बुधवार को मामले में अभियोजन गवाह के अदालत न आने के कारण मामले की सुनवाई आगे बढ़ गई। अब अदालत ने सुनवाई के लिए 13 नवंबर की तिथि नियत की है।
चौबेपुर क्षेत्र के बिकरू गांव में दो जुलाई 2020 को दबिश देने गई पुलिस टीम पर विकास दुबे गैंग ने फायरिंग कर दी थी। घटना में आठ पुलिस कर्मियों की मौत हो गई थी, जबकि कई घायल हो गए थे। मामले में पुलिस ने 45-50 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था, जिसकी सुनवाई एंटी डकैती कोर्ट में चल रही है। मामले में अभियोजन गवाह से बचाव पक्ष की जिरह चल रही है। बचाव पक्ष के अधिवक्ता सी पी शुक्ला ने बताया कि बुधवार को मामले में अभियोजन गवाह के अदालत न आने के कारण मामले में सुनवाई आगे बढ़ गई है। अब अदालत ने सुनवाई को 13 नवंबर की तिथि नियत की है।इस दौरान सभी आरोपी उपस्थित रहे।
[07/11, 3:56 am] +91 96283 30454: **संदिग्ध परिस्थितियों में दो की फंदे से लटक कर मौत*
*पुलिस ने दोनों मामलों में शव कब्जे में ले भेजा पोस्टमार्टम को*

 

कानपुर देहात ।बुधवार को जनपद में अलग-अलग दो जगह परएक महिला तथा एक पुरुष नेफांसी के फंदे पर लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली ।प्राप्त जानकारी के आधार पर बुधवार कोअकबरपुर थाना क्षेत्र के पातेपुर गांव निवासी 54 वर्षीय छोटे पुत्र स्वर्गीय सूबेदार शंखवार ने कंजी के पेड़ की डाल के सहारेसंदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटक करअपनी जीवन लीला समाप्त कर ली ।घटना की जानकारी होते ही रोते बिलखते हुए मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी ।मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस नेस्थानीय ग्रामीणों के सहयोग सेमृतक के शव को फांसी के फंदे से नीचे उतरवाया ।एवं घटना के संबंध में मृतक के परिजनों सेजानकारी हासिलकरने के उपरांत पुलिस ने मृतक केशव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैवही खबर लिखे जाने तक पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुटी है ।वहीं भोगनीपुर थाना क्षेत्र केगौरी करण गांव मेंबुधवार की सुबह8 बजे27 वर्षीय प्रिया अग्रवालपत्नी मोहित अग्रवालने संदिग्ध परिस्थितियों मेंघर के कमरे के अंदरपंख के कुंडा के सहारे फांसी पर लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली ।घटना की जानकारी होते हीमृतका के परिजनों के बीचकोराहम मच गया ‘ ।वही मामले की सूचना परमौके पर पहुंची पुलिस नेपूरे मामले की तहकीकात करने के बादअमृत का केशव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।पुलिस के मुताबिक मृतका की शादी 2019 में 27 वर्षीय मोहित अग्रवाल पुत्र राम सेवा पटवाके साथ हुई थी ।मृतिका का पति उरई में एंबुलेंस चलाता है ।वह बुधवार की सुबह करीब 7 बजेअपने बच्चों के साथ बाहर घूमने गया था ।कुछ देर बाद जब वह अपने घर वापस लौटा तोप्रिया का शव फांसी के फंदे पर लटक रहा था ।यह नजारा देखकरमोहित के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गईऔर वह जोर-जोर से रोने लगा ।देखते ही देखते मोहित के घर पर आस-पड़ोस के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई ‘ ।इसके बाद मोहित नेअपने पड़ोसियों की मदद सेप्रिया का शव फांसी के फंदे से नीचे उतार दिया था ।खबर लिखे जाने तक पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुटी है
[07/11, 3:56 am] +91 96283 30454: *पुलिस कर्मियों पर मुकदमा दर्ज कराने का दिया प्रार्थनापत्र*
कानपुर देहात।अकबरपुर कस्बा चौकी प्रभारी सहित तीन पुलिस कर्मियों पर अभद्रता व गाली गलौज कर थाने में बैठाए रखने का आरोप लगाते हुए एक अधिवक्ता ने सी जे एम की अदालत में प्रार्थनापत्र देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। इसपर अदालत ने थानाप्रभारी अकबरपुर से रिपोर्ट तलब करते हुए सुनवाई के लिए 12 नवंबर की तिथि नियत की है।
अकबरपुर कस्बा निवासी अधिवक्ता रामनरेश मिश्रा ने सी जे एम अदालत में अकबरपुर कस्बा चौकी इंचार्ज पवन कुमार सिंह सहित थाने में तैनात आरक्षी प्रवीण कुमार व शुशील कुमार के खिलाफ अपने अधिवक्ता पुत्र नैतिक मिश्रा के साथ अभद्रता व गाली गलौज करने के साथ थाने में जबरन बैठाए रखने का आरोप लगात हुए प्रार्थनापत्र दाखिल किया है।इसमें बताया है कि उसके अधिवक्ता पुत्र को 18 सितंबर की शाम एक आई जी आर एस में की गई शिकायत के संबंध में पुलिस ने उसे अकबरपुर थाने बुलाया था जब उसका पुत्र थाने गया तो वहां मौजूद कस्बा चौकी इंचार्ज पवन कुमार सिंह ने उसके साथ अभद्रता की और विरोध करने पर उसके साथ गाली गलौज करने के साथ ही उसे कई घंटों तक थाने में बैठाए रखा।पीड़ित अधिवक्ता ने बताया कि घटना की शिकायत पुलिस के उच्च अधिकारियों के साथ ही आई जी आर एस में की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।अदालत ने मामले में थानाप्रभारी अकबरपुर से रिपोर्ट तलब करते हुए सुनवाई के लिए 12 नवंबर की तिथि नियत की है।
[07/11, 3:56 am] +91 96283 30454: *भोगनीपुर क्षेत्र में सांप के काटने से किसान की मौत*
*पुलिस ने मृतक का शव भेजा पोस्टमार्टम को*

 

कानपुर देहात ।भोगनीपुर थाना क्षेत्र के गौरी रंजन गांव मेंएक व्यक्ति कोजहरीले सांप ने डस लिया ।जिसके फलस्वरुप उसकी मौत हो गई ।प्राप्त जानकारी के आधार परभोगनीपुर थाना क्षेत्र के गौरी रंजन गांव में55 वर्षीय रमेश धानुक पुत्र गयादीनबुधवार की सुबह 5:00 बजे खेतों में शौच क्रिया से निवृत्त होने गया था ।खेतों से वापस लौटते वक्त रमेश को किसी जहरीले सांप ने डस लिया ।देखते ही देखते उसकी हालत बिगड़ने लगी ।रमेश को गंभीर हालत में उसके परिजन उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रपुखरायां पहुंचे ‘ ।जहां पर मौजूद डॉक्टर नेरमेश का परीक्षण करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया ।मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची भोगनीपुर पुलिस ने पूरे मामले की तहकीकात करने के बाद मृतक के शव को कब्जे में लेकरउसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।वहीं खबर लिखे जाने तक मृतक के परिजनों के बीच कोराहम मचा हुआ है ।
[07/11, 3:56 am] +91 96283 30454: *शिक्षक संगठन शिक्षकों के हितों के लिए बने हैं या फिर नेतागिरी करने के लिए*

*अपने मूल कार्यों से भटकते जा रहे हैं शिक्षक संगठन*

कानपुर देहात। शिक्षक हित का अर्थ है शिक्षकों के अधिकारों, हितों और कल्याण की रक्षा करना। यह शिक्षकों के लिए उचित वेतन, पदोन्नति, अनुशासन, कामकाजी माहौल और अन्य सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए है। शिक्षक एकता का अर्थ है शिक्षकों का एकजुट होकर अपने हितों की रक्षा करना। कुछ लोगों को शिक्षक एकता की बात से आपत्ति होती है। उनका मानना है कि यह ट्रेड यूनियन जैसा व्यवहार है जो शिक्षकों के प्रति समर्पित नहीं है लेकिन वास्तव में शिक्षक एकता शिक्षकों के अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए एक आवश्यक उपाय है। शिक्षक समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वे छात्रों को शिक्षा प्रदान करते हैं जो उन्हें अपने भविष्य को आकार देने में मदद करती है इसलिए शिक्षकों के लिए उचित अधिकार और सुविधाएं होना आवश्यक है। भारत में शिक्षकों की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है खासतौर पर बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों की हालत बेहद ही खराब है। वे अक्सर कम वेतन, खराब कामकाजी माहौल और अन्य समस्याओं से जूझते रहते हैं। शिक्षक एकता इन समस्याओं का समाधान करने में मदद कर सकती है।
शिक्षक एकता शिक्षकों को अपने हितों की रक्षा के लिए एकजुट होने की शक्ति देती है। यह उन्हें सरकार और नियोक्ता के साथ बातचीत करने में सक्षम बनाती है और उनके लिए बेहतर सुविधाएं और अधिकार प्राप्त करने में मदद करती है।शिक्षक एकता विशेष रूप से उन देशों में महत्वपूर्ण है जहां शिक्षकों की स्थिति खराब है। भारत में शिक्षकों का वेतन अन्य पेशेवर लोगों की तुलना में बहुत कम है। इसके अलावा कई शिक्षक अल्प मानदेय आधारित व्यवस्था में काम करते हैं जिससे उनकी आय अनिश्चित होती है।ऐसे में शिक्षक एकता का नारा लगाना सबसे अधिक जरूरी है। यह शिक्षकों को अपने अधिकारों के लिए लड़ने और एक बेहतर भविष्य बनाने के लिए एकजुट होने की शक्ति प्रदान करता है।
शिक्षक एकता के लाभ-
🔵 यह शिक्षकों को अपने हितों की रक्षा के लिए एकजुट होने की शक्ति देता है।
🔵 यह सरकार और नियोक्ता के साथ बातचीत करने में शिक्षकों की मदद करता है।
🔵 यह शिक्षकों के लिए बेहतर वेतन, पदोन्नति, अनुशासन, कामकाजी माहौल और अन्य सुविधाएं प्राप्त करने में मदद करता है।
🔵 यह शिक्षकों के सम्मान और प्रतिष्ठा को बढ़ाता है।
शिक्षक एकता को मजबूत बनाने के लिए सभी शिक्षकों को एकजुट होना चाहिए चाहे उनकी पृष्ठभूमि या विचारधाराएं कुछ भी हों। शिक्षकों को अपने अधिकारों और हितों के बारे में जागरूक होना चाहिए। शिक्षकों को अपने अधिकारों के लिए लड़ने के लिए तैयार रहना चाहिए। शिक्षकों को एक-दूसरे का समर्थन करना चाहिए। शिक्षक एकता का उद्देश्य शिक्षकों को एकजुट कर उनके हितों और अधिकारों की रक्षा करना है कई बार इसे ट्रेड यूनियन जैसे व्यवहार के रूप में देखा जाता है जो शिक्षकों के प्रति समर्पण की भावना को कमजोर कर सकता है परंतु ऐसा सोचना अधूरा दृष्टिकोण है। शिक्षक एकता का अर्थ केवल विरोध प्रदर्शन करना या विरोध स्वरूप आंदोलन करना नहीं है बल्कि यह शिक्षकों को सशक्त बनाने और उनके सामूहिक आवाज को मंच प्रदान करने का साधन है। जब शिक्षक एकजुट होते हैं तो वे न केवल अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होते हैं बल्कि शिक्षा व्यवस्था को भी सुधारने में समर्थ होते हैं। शिक्षक केवल ज्ञान प्रदान करने वाले नहीं हैं। वे समाज के निर्माताओं में से एक हैं। शिक्षक एकता, उनके आत्म-सम्मान, कार्य-शर्तों और उचित संसाधनों की माँग का साधन बनती है। यह एकता सुनिश्चित करती है कि शिक्षक अपने छात्रों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा दे सकें और अपने कार्य में पूर्ण सम्मान पा सकें। अतः शिक्षक एकता आवश्यक है ताकि वे अपने अधिकारों के प्रति सचेत रह सकें और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार ला सकें। शिक्षक एकता शिक्षकों के अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए एक आवश्यक उपाय है। यह शिक्षकों को एक बेहतर भविष्य बनाने में मदद कर सकता है।
[07/11, 3:56 am] +91 96283 30454: *बारा गांव में पुलिस अधीक्षक ने पुलिस बल के साथ पैदल भ्रमण करके आम जनमानस को पूर्ण रूप से सुरक्षित होने का कराया एहसास*

कानपुर देहात । पुलिस अधीक्षक ने छठ पूजा के दृष्टिगत जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस बल के साथ चौकी क्षेत्र बारा थाना अकबरपुर में पैदल गस्त कर आम जनमानस को पूर्ण रूप से सुरक्षित होने का एहसास कराया।

मालूम हो कि दिनांक 06.11.2024 को पुलिस अधीक्षक जनपद कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति द्वारा पुलिस बल के साथ छठ पूजा के दृष्टिगत जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु चौकी क्षेत्र बारा के कस्बा बारा में पैदल गस्त कर आम जनमानस को सुरक्षा / भयमुक्त वातावरण का भरोसा दिलाया । पुलिस अधीक्षक ने कस्बा बारा में भ्रमण कर लोगों से वार्ता की तथा छठ पूजा के त्यौहार को भाईचारे व सौहार्द के साथ मनाने की भी अपील की । तत्पश्चात्पुलिस अधीक्षक ने बैंक ऑफ बड़ौदा को चेक किया तथा बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों व हूटर को भी चेक किया।
[07/11, 3:56 am] +91 96283 30454: *पराली जलाने की घटनाओं पर प्रशासन सख्त, वसूला जा रहा जुर्माना*

कानपुर देहात

जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में कृषि निदेशक रामबचन राम ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा पराली जलाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही किये जाने के निर्देशों दिये गये है। जिसके परिपालन में जिला प्रशासन द्वारा पराली जलाने वाले किसानो के विरूद्ध अर्थदण्ड की कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। उप कृषि निदेशक द्वारा अवगत कराया गया कि कृषि एवं राजस्व विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा नियमित क्षेत्रभ्रमण कर कृषकों से पराली को जलाने के स्थान पर निराश्रित गोवंश स्थलों पर दान करने, फसल कटाई उरान्त फसल अवशेष को फसल अवशेष प्रबन्धन यंत्रो की सहायता से खेता में ही जुतवाने अथवा वेस्ट डीकम्पोजर का उपयोग कर जैविक उर्वरक के रूप प्रयोग करने हेतु जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। फिर भी कुछ किसानों/व्यक्तियों द्वारा पराली/फसल अवशेष /कूडा अवशेष जलाया जा रहा है, जिन पर नियमानुसार अर्थदण्ड की कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। दिनांक 05.11.2024 तक जनपद में कुल 26 घटनाओं की सूचना प्राप्त हुयी है, जिनका सत्यापन कराने पर 14 घटनाऐं कूडा अवशेष/पतावर/झाडियों आदि जलाने की तथा 12 घटनाऐं फसल अवशेष जलाने की पायी गयी है। सत्यापन में दोषी पाये गये व्यक्तियों को नियमानुसार नोटिस निर्गत कर अर्थदण्ड की वसूली की गयी है तथा विकासखण्ड रसूलाबाद में बिना इन-सीटू यंत्रो के प्रयोग के फसल कटाई करती पाये जाने के कारण एक कम्बाइन हार्वेस्टर सीज किया गया है। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), द्वारा प्रतिदिन राजस्व एवं कृषि विभाग के अधिकारियों की बैठक कर घटनाओं की रोकथाम एवं दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की समीक्षा की जा रही है।
उनके द्वारा अवगत कराया गया कि फसल अवशेष/पराली जलाने से जहॉ एक ओर पर्यावरणीय क्षति, मृदा स्वास्थ्य एवं मित्र कीटों पर कुप्रभाव पडता है वही दूसरी ओर फसलों एवं ग्रामों में अग्निकाण्ड होने की भी सम्भावना होती है। फसल अवशेष जलाने से मिट्टी के तापमान में वृद्धि होने से मृदा की भौतिक, रासायनिक एवं जैविक दशा पर विपरीत प्रभाव पडता है, मिट्टी में उपस्थित सूक्ष्म जीव नष्ट होते है जिससे जीवांश के अच्छी प्रकार से सडने में भी कठिनाई होती है। पौधे जीवांश से ही पोषक तत्व लेते है तथा इससे फसलों का उत्पादन भी कम होता है। अतः पराली किसी भी दशा में न जलाये। जिला प्रशासन द्वारा जनपद में पराली दो खाद लो अभियान भी चलाया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत किसान भाई गोशालाओं पर 2 ट्राली पराली देकर, 01 ट्राली की गोबर की खाद प्राप्त कर सकते है। मा0 सर्वोच्च न्यायालय द्वारा फसल अवशेष जलाये जाने पर पूर्णतः रोक लगाते हुए इस दण्डनीय अपराध की श्रेणी में रखा है तथा यदि किसी व्यक्ति द्वारा फसल अवशेष/पराली जलाने की घटना घटित की जाती है तो मा0 राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण अधिनियम की धारा-24 एवं 26 के अन्तर्गत उसके विरूद्ध पर्यावरण क्षतिपूर्ति हेतु 02 एकड़ से कम क्षेत्र के लिए रु0 2500/- प्रति घटना, 02 से 05 एकड़ के लिए रु0 5000/- प्रति घटना और 05 एकड़ से अधिक क्षेत्र के लिए रु0 15000/- प्रति घटना की दर से अर्थदण्ड वसूले जाने का प्राविधान है।
उप कृषि निदेशक द्वारा किसानों को जागरूक किया गया कि बिना सुपर स्ट्रा मैनेजमेन्ट सिस्टम अथवा अन्य कृषि प्रबन्धन यंत्रों के कम्बाईन हार्वेस्टर से फसल कटाई कदापि न करायें, अन्यथा कम्बाईन हार्वेस्टर को सीज कर सम्बन्धित चालक के साथ-साथ कृषक का भी उत्तरदायित्व निर्धारित कर कार्यवाही की जायेगी तथा पराली/फसल अवशेष जलाने वाले कृषक को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एवं अन्य विभागीय योजनाओं का लाभ नहीं प्राप्त हो सकेगा।
[07/11, 3:56 am] +91 96283 30454: *शासकीय कार्यालय दिनांक 09 नवम्बर शनिवार को सामान्य कार्य दिवस के भॉति रहेंगे खुले*

कानपुर देहात

शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी आलोक सिंह ने अवगत कराया कि उ०प्र० में दीपावली का पर्व दिनांक 31.10.2024 (दिन गुरूवार) के साथ-साथ दिनांक 01.11.2024 (दिन शुक्रवार) को भी मनाये जाने के कारण शासन स्तर पर सम्यक विचारोपरान्त दिनांक 01.11.2024 (दिन शुक्रवार) को भी दीपावली का सार्वजनिक अवकाश निगोशिएबुल इन्स्टुमेन्ट एक्ट-1881 के अन्तर्गत इस शर्त के अधीन घोषित करते हुए कि दिनांक 09.11.2024 (दिन शनिवार) को शासकीय कार्यालय सामान्य कार्य दिवस के भॉति खुले रखे जाने का निर्णय लिया गया है। शासन की विज्ञप्ति दिनांक 30.10.2024 एवं निगोशिएबुल इन्स्ट्रुमेंन्ट एक्ट- 1881 के अन्तर्गत जनपद कानपुर देहात में दिनांक 09.11.2024 (दिन शनिवार) को शासकीय कार्यालय सामान्य कार्य दिवस की ही भाँति खुले रहेंगें।
[07/11, 3:57 am] +91 96283 30454: *पुराने बंद पड़े सिनेमाघरों के जीर्णोद्धार, नवीनीकरण व उच्चीकरण व नवीन सिनेमाघरों के संचालन हेतु उपायुक्त राज्य कर कार्यालय में करें संपर्क।*

कानपुर देहात

शासन के निर्देशों व जिलाधिकारी आलोक सिंह के मार्गदर्शन में उपायुक्त राज्य कर द्वारा समस्त इच्छुक प्रबन्धक मल्टीप्लैक्स/एकल सिनेमा संचालक को अवगत कराया गया है कि जनपद में बंद पड़े अथवा घाटे में चल रहे छविगृहों को पूर्ण रूप से तोड़कर उसके स्थान पर आधुनिक सुविधाओं से युक्त लघु क्षमता के सिनेमाहाल सहित व्यावसायिक काम्पलेक्स के निर्माण, पुराने बंद पड़े एवं संचालित सिनेमाघरों के भवन की आंतरिक संरचना में परिवर्तन/रिमॉडल कर पुनः संचालित होने वाले सिनेमाघरों, जनपद में बंद पड़े एकल सिनेमाघरों को बिना किसी आंतरिक संरचना में परिवर्तन किये यथास्थिति में पुनः संचालित करने वाले सिनेमाघरों में व्यवसायिक गतिविधियों सहित/ रहित न्यूनतम 75 आसन क्षमता के एकल स्क्रीन सिनेमा घरों के निर्माण, जिन जनपदों में एक भी मल्टीप्लेक्स निर्मित/संचालित नहीं है वहाँ मल्टीप्लेक्स खुलवाने, जिन जनपदों में मल्टीप्लेक्स निर्मित संचालित है उन जनपदों में नवीन मल्टीप्लेक्स निर्माण एवं सिनेमाघरों/ मल्टीप्लेक्स के उच्चीकरण हेतु समेकित प्रोत्साहन योजना जारी की गयी है। यदि कोई इच्छुक प्रबंधक उपरोक्त योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो नियत प्रारूप पर आवेदन उपायुक्त राज्य कर कानपुर देहात कार्यालय में प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें जिससे आवेदन पत्र पर आवश्यक कार्यवाही की जा सके।
[07/11, 3:57 am] +91 96283 30454: *दहेज हत्या के मामले में वांछित एक अभियुक्ता तथा दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार करके भेजा जेल*

कानपुर देहात ।जनपद कानपुर देहात में वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना रसूलाबाद पुलिस ने दहेज हत्या की घटना कारित करने वाले दो नफर अभियुक्तों व 01 नफर अभियुक्ता को अपने मजबूत सूचना तंत्र के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया ।

मालूम हो कि अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, कानपुर, आलोक सिंह व पुलिस उपमहानिरीक्षक, कानपुर रेन्ज, कानपुर, जोगेन्द्र कुमार के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में अपराध नियन्त्रण की दिशा में घटनाओं की रोकथाम व खुलासे हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में, वादी मुन्नालाल पुत्र श्री सूरज प्रसाद निवासी ग्राम नौगाँव मजरा लालपुर थाना शिवली जनपद कानपुर देहात की पुत्री की दहेज के लिये हत्या करने वाले पुत्री के ससुरालीजन के विरुद्ध दी गयी तहरीर के आधार पर दिनांक 27.10.2024 को थाना रसूलाबाद पर मु0अ0सं0 450/2024 धारा 80(2)/85/92/351(3) बीएनएस व धारा 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम बनाम 08 नफर अभियुक्तगण पंजीकृत किया गया था। इस मुकदमा में रसूलाबाद पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए दहेज हत्या की घटना कारित करने वाले नामजद व वांछित अभियुक्तगणों में आनन्द कुमार यादव पुत्र बलवान सिंह उम्र करीब 35 वर्ष, बलवान सिंह पुत्र स्व0 बनवारीलाल उम्र करीब 67 वर्ष, 01 नफर अभियुक्ता समस्त निवासीगण वंशी निवादा थाना रसूलाबाद जनपद कानपुर देहात को मुखबिर की सूचना पर दिनांक 06.11.2024 को समय 11 बजे विषधन तिराहा रसूलाबाद थाना रसूलाबाद जनपद कानपुर देहात से गिरफ्तार किया गया है।रसूलाबाद पुलिस ने बताया है किउपरोक्त मामले में वांछित शेष अभियुक्तगणों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही प्रचलित है।एवं गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
उपरोक्त अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी करने वाली थाना रसूलाबाद पुलिस टीम मेंउ0नि0 कृपाल सिंह,का0 829 अर्जुन सिंह, का0 288 सूर्यसेन यादव,म0का0 323 रिंकी तोमर शामिल रहे ”
[07/11, 3:57 am] +91 96283 30454: *मा0 प्रभारी मंत्री ने की कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों की समीक्षा, दिये निर्देश*

*जनता की समस्याओं/शिकायतों का करायें समयान्तर्गत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण।*

*खण्ड शिक्षा अधिकारी विद्यालयों का नियमित करें निरीक्षण।*

*ग्राम सचिवालय पर योजनाओं से सम्बन्धित जानकारी की जाये प्रदर्शित।*

*कानून व्यवस्था रहें दुरूस्त, आमजन को न हो कोई परेशानी।*

कानपुर देहात

मा0 मंत्री, मत्स्य विभाग, उत्तर प्रदेश/प्रभारी मंत्री, डा0 संजय कुमार निषाद जी की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में मा0 राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिभा शुक्ला, जिलाधिकारी आलोक सिंह, पुलिस अधीक्षक बी०बी०जी०टी०एस० मूर्ति और समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में की गयी। बैठक में मा0 मंत्री जी ने बेसिक शिक्षा विभाग को स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने, अधिक से अधिक विद्यालयों को निपुण बनाने, सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को प्रतिदिन चार स्कूलों के भ्रमण तथा स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि कार्ययोजना तैयार कर प्रतिदिन खंड शिक्षा अधिकारियों को स्कूलों में भेजा जाए। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को सभी स्कूलों में विशेष साफ सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए। माध्यमिक शिक्षा विभाग को राजकीय विद्यालयों में डिजिटल लाइब्रेरी बनाने, खेलकूद मैदान बनाने तथा स्कूलों को मा0 मुख्यमंत्री जी के मंशानुरूप सभी आवश्यक व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी प्रधानाध्यापक, प्रबंधकों की समय-समय पर मीटिंग बुलाकर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किए जाएं। मा0 मंत्री जी ने कहा कि अधिक से अधिक स्कूलों को मॉडल स्कूल में परिवर्तित किया जाए। शिक्षा देना पुण्य का कार्य है, ऐसे में संबंधित अधिकारी कार्य में विशेष रुचि लेकर शासन के मंशानुरूप कार्यवाही करें। मा0 मंत्री जी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को ग्राम सचिवालय में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में पंपलेट लगवाने तथा विभागों से संबंधित वेबसाइट आदि का प्रदर्शन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सचिवालयों पर ग्राम प्रधान, ग्राम सचिव व अन्य संबंधित के मोबाइल नम्बर, नाम आदि का भी प्रदर्शन किया जाए। उन्होंने विद्युत विभाग को निर्देशित किया कि निर्धारित समय के अन्दर ट्रांसफार्मर बदले जाएं, विद्युत बिल संबंधित शिकायतों का संवेदनशील होकर निस्तारण कराया जाए। उन्होंने कहा कि विद्युत रिपेयरिंग संबंधित कार्य में शटडाउन हेतु रजिस्टर बनाया जाए, जिम्मेदार अधिकारी लगाया जाये, बिना लिखा पढ़ी को पूरा किये शटडाउन आदि न दिया जाए, साथ ही सभी विद्युत कर्मियों को सुरक्षा उपकरण आदि उपलब्ध कराया जाए। मा0 मंत्री जी ने कृषि विभाग को किसान सम्मान निधि के सत्यापन के कार्य को पूर्ण शीघ्र कराने व विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं का प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभिन्न समितियों को संचालित किया जाए, जो भी औपचारिकताएं की जानी है, उन्हें शीघ्र पूर्ण कराने की कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि सरकार के मंशानुरूप किसानों को समय पर बीज, उर्वरक व अन्य संबंधित सुविधाऐं उपलब्ध हो, यह सुनिश्चित किया जाए। मा0 मंत्री जी ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया की सभी डिप्टी सीएमओ की ड्यूटी लगाई जाए, वे नियमित रूप से सीएचसी व पीएचसी का निरीक्षण करें तथा सीएचसी, पीएचसी में एक निर्धारित समय तक ओपीडी का कार्य भी देखें। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को स्वयं इस कार्य की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केन्द्रां पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं दुरुस्त रहें, साफ-सफाई व्यवस्था, दवाओं की उपलब्धता, निरंतर बनी रहें। मा0 मंत्री जी ने डीसी मनरेगा को सभी पोखरों को विकसित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मत्स्य विभाग से समन्वय कर पोखरों के मरम्मत का कार्य कराया जाए, जिससे पोखरों में मत्स्य उत्पादन व अन्य संबंधित गतिविधियों का संचालन कराकर आमजन की आय को बढ़ाया जा सकें। मा0 मंत्री जी ने जल जीवन मिशन के तहत टूटी हुई सड़कों का शीघ्र मरम्मत कराने, पाइप लीकेज संबंधित शिकायतो का त्वरित संज्ञान लेकर ठीक कराने के निर्देश दिए। मा0 मंत्री जी ने यूपी नेडा को सोलर स्ट्रीट लाइटों के मरम्मत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी सोलर स्ट्रीट लाइटें सतत् रूप से संचालित रहें, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने पीडब्ल्यूडी विभाग को सभी सड़कों के मरम्मतीकरण, गड्ढामुक्त करने के निर्देश दिए, साथ ही उन्होंने कहा कि जो कार्य पूर्ण हो गए हैं, उनका माननीय जनप्रतिनिधिगणों से समन्वय कर, समय लेकर उद्घाटन कराया जाएं। मा0 मंत्री जी ने निर्देशित किया कि सभी फैक्ट्रियों में मानकों की जांच कराई जाए, उनकें मानकों को पूरा कराया जाए। उन्होंने कहा कि फैक्ट्री संचालक को अनावश्यक रूप से परेशान भी ना किया जाए, साथ ही अवैध फैक्ट्रियों पर कार्यवाही भी की जाए। मा0 मंत्री जी ने मत्स्य विभाग को समितियों के गठन, मछुआ कल्याण कोष के संचालन, केसीसी आदि के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश दिए। तत्पश्चात माननीय मंत्री जी द्वारा कानून व्यवस्था की समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि प्रत्येक थाने व चौकी पर संबंधित उच्च अधिकारियों के नाम, नंबर प्रदर्शित किए जाएं, साथ ही समय-समय पर क्षेत्राधिकारी के माध्यम से थानों व चौकी का निरीक्षण कराया जाये, क्षेत्राधिकारी द्वारा भी प्रत्येक थानों पर निर्धारित समयावधि में जनशिकायतों को सुना जाये। मा0 मंत्री जी ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी के मंशानुरूप कानून व्यवस्था दुरुस्त रखी जाए, अपराधियों और असामाजिक तत्वों पर कठोर कार्यवाही की जाए। मा0 मंत्री जी द्वारा सीएम डैशबोर्ड के समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जिन विभागों से संबंधित योजनाएं सी, डी व ई श्रेणी में है वह विशेष प्रयास कर उन्हें ए श्रेणी में लाएं, योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर जिलाधिकारी ने कहा कि मा0 मंत्री जी द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा। उन्होंने सभी अधिकारियों को मा0 मंत्री द्वारा दिये गये निर्देशों का अनुपालन करते हुए कार्यो को पूर्ण करानें के निर्देश दिये।
बैठक में मा0 जनप्रतिनिधिगण, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व केशव नाथ गुप्ता, सीएमओ डा0 एके सिंह, परियोजना निदेशक वीरेन्द्र सिंह, डीएफओ एके द्विवेदी, उप निदेशक कृषि रामबचन राम, डीएसटीओ प्रतिभा सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी विकास पटेल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.