कानपुर देहात07जनवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कानपुर देहात की खास खबरें
[07/01, 5:03 am] +91 96283 30454: *शिक्षकों को मिली अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण की सौगात*
*शैक्षिक सत्र 2024-25 में बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षिका के अन्तर्जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण के सम्बन्ध में शासनादेश जारी*
*स्थानांतरण में न्यूनतम सेवा अवधि की शर्त खत्म*
*कलमकार
कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश सरकार ने परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को एक से दूसरे जिले में परस्पर तबादले के लिए भी सोमवार को आदेश जारी कर दिया है। साथ ही उनकी कार्यरत जिले में सेवा अवधि की बाध्यता भी समाप्त कर दी है। इससे काफी शिक्षकों को राहत मिलेगी। वहीं यह भी स्पष्ट कर दिया है कि परस्पर तबादले की प्रक्रिया तो पूरी कर ली जाएगी किंतु शिक्षकों को कार्यमुक्त व कार्यभार ग्रहण गर्मी की छुट्टियों में ही किया जाएगा। शासन ने हाल ही में जिले के अंदर परस्पर तबादले का आदेश जारी किया था। इसके साथ ही एक से दूसरे जिले में तबादले के इच्छुक शिक्षकों में भी उम्मीद जगी थी इसी बीच बेसिक शिक्षा विभाग ने सोमवार को एक से दूसरे जिले में परस्पर तबादले का भी दिशा-निर्देश जारी कर दिया है। इसके अनुसार अभी तक परस्पर तबादले के लिए महिला शिक्षिकाओं को कम से कम दो साल व पुरुष शिक्षकों को कम से कम पांच साल संबंधित जिले में काम करना अनिवार्य होता था अबकी बार इस बाध्यता को समाप्त कर दिया गया है। अब कोई भी शिक्षक परस्पर तबादले के लिए आवेदन कर सकेंगे। एक से दूसरे जिले में परस्पर तबादला ग्रामीण सेवा से ग्रामीण सेवा संवर्ग व नगर सेवा से नगर सेवा संवर्ग में होगा। परस्पर तबादला स्कूल से स्कूल होगा। सहमति से जोड़ा (पेयर) बनाने वाले शिक्षकों को अनिवार्य रूप से कार्यमुक्त किया जाएगा। एक बार तबादला हो जाने पर कोई भी शिक्षक अपना आवेदन वापस नहीं ले सकेगा। वहीं शिक्षकों की उस जिले में मौलिक नियुक्ति तिथि से पदोन्नति होने की दशा में ही योग्य होंगे।
पांच श्रेणियों में होंगे शिक्षकों के तबादले-
बेसिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव यतींद्र कुमार ने बताया है कि परस्पर तबादले के लिए सीडीओ की अध्यक्षता वाली समिति होगी। वहीं तबादले 5 श्रेणियों में होंगे। सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय का सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय। प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय का प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय। सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय का सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय से विषय समान होने की स्थिति में। प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय का सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय से तथा सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय का प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय से विषय समान होने की स्थिति में। प्रधानाध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय का प्रधानाध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय में ही तबादला होगा।
[07/01, 5:04 am] +91 96283 30454: *बी.ओ.बी शाखा रूरा ने इन्फैंट स्कूल में कराई साइबर अपराध जागरूकता निबंध प्रतियोगिता*
*नेट बैंकिग , वाट्सएप बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग,ए टी एम बैंकिंग की जानकारी अनजान व्यक्ति के साथ न करें साझा – बीओबी प्रबंधक अमित परिहार*
*जागरूकता से ही रुकेंगे साइबर अपराध – चौकी इंचार्ज राकेश सिंह*
*कलमकार
कानपुर देहात
नेट बैंकिग , वाट्सएप बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग,ए टी एम बैंकिंग का प्रयोग अनजान व्यक्ति के साथ साझा न करें।किसी भी अनजान व्यक्ति की लिंक को न खोलें साथ ही अगर कोई साइबर अपराधी पुलिस वर्दी में वीडियो पर आपको भयभीत करके धन की मांग करता है तो तुरंत उसे ब्लॉक करें और साइबर हेल्प लाइन 1930 एवं पुलिस में शिकायत करें। उक्त बातें बैंक आफ बड़ौदा के प्रबंधक अमित परिहार ने साइबर सुरक्षा निबंध प्रतियोगिता के प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत करते हुए कही।
विशिष्ठि अतिथि राज्य अध्यापक पुरस्कार से अलंकृत शिक्षक नवीन कुमार दीक्षित ने कहा कि भारतीय दंड संहिता में डिजिटल अरेस्ट जैसी कोई व्यवस्था नहीं है फिर भी साइबर अपराधी भोले भाले लोगोंको डिजिटल अरेस्ट के नाम पर भारी भरकम वसूली कर लेते हैं ।
विशिष्ट अतिथि रूरा चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर राकेश सिंह ने बताया कि लोग दूसरे की फोटो लगाकर और मोबाइल हैक कर घर में किसी को बीमार बताकर व्हाट्सएप मैसेज करके धन की मांग कर लेते हैं और एक आई एप के प्रयोग से आवाज की कापी भी कर लेते हैं ऐसी स्थिति में बिना पूर्ण रूप से संतुष्ट हुए कोई धन न भेजें।
अतिथि रूरा चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर राकेश सिंह ने बताया कि लोग दूसरे की फोटो लगाकर और मोबाइल हैक कर घर में किसी को बीमार बताकर व्हाट्सएप मैसेज करके धन की मांग कर लेते हैं और एक आई एप के प्रयोग से आवाज की कापी भी कर लेते हैं ऐसी स्थिति में बिना पूर्ण रूप से संतुष्ट हुए कोई धन न भेजें।
इस प्रतियोगिता में सुशांत सक्सेना ने प्रथम, जान्हवी अग्निहोत्री ने द्वितीय यश पाण्डेय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
आभार प्रदर्शन करते हुए उक्त विद्यालय की प्रधानाचार्य निहारिका अग्निहोत्री ने बच्चों को बताया कि वो साइबर अपराधी की चाल में फसने से कैसे बचीं थीं। आगे उन्होंने कहा कि बड़ौदा बैंक के प्रयास सराहनीय हैं । इस अवसर पर अर्चना, अनूप द्विवेदी आदि उपस्थित थे….
[07/01, 5:43 am] +91 96283 30454: *मारपीट एवं गाली गलौज के मामले में माननीय न्यायालय ने दोषियों को सुनाई सजा*
कलमकार
कानपुर देहात। मारपीट एवं गाली गलौज करने के करीब 20 वर्ष पुराने मामले की सुनवाई करते हुए माननीय न्यायालय ने आरोपियों को दोष सिद्ध किया है। इस मामले में माननीय न्यायालय ने दोषियों को जेल में बिताई गई सजा की अवधि को समायोजित करते हुए माननीय न्यायालय उठने तक की सजा सुनाई है। साथ ही साथ माननीय न्यायालय ने प्रत्येक दोषी को800-800 रुपए के अर्थदंड से भी दंडित किया है…. थाना रूरा में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 219/2004 अंतर्गत धारा 323 /504 भारतीय दंड संहिता बनाम अभियुक्तगण अकबर उर्फ भारत सिंह पुत्र जय माल सिंह, अजय पाल उर्फ़ लखनऊवा पुत्र नत्थू, रामविलास पुत्र दलपत, शिवचरण पुत्र गया सिंह सभी निवासी हारामऊ थाना रूरा जनपद कानपुर देहात के मामले की माननीय न्यायालय एसीजे,,एस डी–3/एसीजेएम ने सोमवार को सुनवाई करते हुए उपरोक्त मामले के चारों आरोपियों को इस मामले में दोषसिद्ध किया… तत्पश्चात माननीय न्यायालय ने उपरोक्त मामले के चारों दोषियों को जेल में बिताई गई सजा की अवधि को समायोजित करते हुए माननीय न्यायालय उठने तक की सजा सुनाई है साथ ही साथ माननीय न्यायालय ने प्रत्येक दोषी को 800—-800 रुपए के अर्थदंड से भी दंडित किया है अर्थ दंड की धनराशि न अदा करने की दशा में प्रत्येक दोषी को साथ दिवस के साधारण कारावास की सजा भुगतनी होगी।
More Stories
छतरपुर14मार्च25*सिटी कोतवाली इंस्पेक्टर ने अपनी सरकारी पिस्टल से की गोली मारकर हत्या।
दिल्ली14मार्च25*सीलमपुर के लोगों ने होली और जुमा का हउव्वा खड़ा करने वालों की मुँह पर थूक दिया है।
लखनऊ14मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….