कानपुर देहात06मई24*विद्युत हाई टेंशन का आए दिन तार टूटने से होने वाले नुकसान पर जताई है कड़ी नाराजगी*
*विद्युत वितरण खंड रनिया के अधिकारियों की लापरवाही एवं उपखंड अधिकारी विद्युत के तानाशाही पूर्ण रवैया से पीड़ित औद्योगिक क्षेत्र रनिया के उद्योगपति/ इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन कानपुर देहात के सदस्य श्री दीपक जी कपूर ने अपनी जमीन गाटा संख्या 2071 ग्राम विसायकपुर तहसील अकबरपुर कानपुर देहात के ऊपर से निकले विद्युत हाई टेंशन का आए दिन तार टूटने से होने वाले नुकसान पर जताई है कड़ी नाराजगी*
*श्री कपूर ने आगे कथन किया है कि उपरोक्त विद्युत लाइन को यहां से हटाए जाने के लिए उन्होंने कई बार विद्युत वितरण खंडरनिया के अधिकारियों से आग्रह किया है लेकिन विद्युत वितरण खंड के अधिकारी उपरोक्त संबंध में कोई कार्यवाही करने के नाम पर एकदम मौन बने हुए हैं . . जिसके फल स्वरुप रविवार को उपरोक्त तार पुनः टूटा और स्पार्किंग हुई और भीषण गर्मी के दौरान आग भी लग गई आग लगने की सूचना पर स्थानीय पुलिस तथा दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर आए और आग पर काबू पाया*
*श्री कपूर ने आगे कथन किया है कि उनके उद्योग धंधे में लकड़ी के प्लाई बोर्ड बनाए जाते हैं जिसके फल स्वरुप उद्योग धंधे के परिसर में लकड़ी का अंबार लगा रहता है और इसी भूभाग के ऊपर से विद्युत की हाई टेंशन लाइन गुजरी है जिससे कि हर समय खतरा बना रहता है श्री कपूर ने जनपद के जिला अधिकारी से उपरोक्त हाई टेंशन की विद्युत लाइन यहां से हटाए जाने का अनुरोध किया है*
संवाददाता प्रशांत शर्मा कानपुर देहात
More Stories
अयोध्या19अक्टूबर25*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन -दीपोत्सव 2025 की पूरे प्रदेश वासियों को हृदय से बधाई
बांदा19अक्टूबर25*नगर पालिका के भ्रष्टाचार और प्रशासन की अनदेखी पर शालिनी पटेल का तीखा हमला
मथुरा 19 अक्टूबर *मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत मथुरा जिले के सभी थानों अंतर्गत महिलाओं और बच्चियों को किया गया जागरूक*