कानपुर देहात06नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कानपुर देहात की अभी तक की महत्वपूर्ण खबरें
[06/11, 5:56 am] +91 96283 30454: *तीन उप निरीक्षकोको मिलीनिरीक्षक पद परप्रोन्नति एसपी ने स्टार लगाकर किया उत्साहवर्धन*
कानपुर देहात पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने मंगलवार को उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस से निरीक्षक नागरिक पुलिस के पद पर पदोन्नति पाने पर 03 उप निरीक्षकगणो के कंधों पर नये पद के स्टार लगाकर उनका उत्साहवर्धन किया ।
ज्येष्ठता के आधार पर उपनिरीक्षक नागरिक पुलिसहरि ओमप्रकाश त्रिपाठीथाना प्रभारी . ए.एच .टी. यू ,उप निरीक्षक शिव प्रकाश शर्मा चौकी प्रभारी झींझक थाना मंगलपुर,उप निरीक्षक शिव प्रकाश सिंह प्रभारी डी.सी.आर.बी.को निरीक्षक (नागरिक पुलिस) के पद पर पदोन्नति हेतु उपयुक्त पाये जाने एवं पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश के अनुमोदनोपरान्त उनके वर्तमान नियुक्ति स्थान पर ही निरीक्षक नागरिक पुलिस के पद पर पदोन्नति प्रदान की गयी है ।
मालूम होकि जनपद कानपुर देहात में नियुक्त उपरोक्त 03 उप निरीक्षकगणो मेहरि ओम प्रकाश त्रिपाठी ,शिव प्रकाश शर्मा एवं शिव प्रकाश सिंह को वरिष्ठता के आधार पर निरीक्षक (नागरिक पुलिस) के पद पर पदोन्नति प्राप्त होने पर मंगलवार को पुलिस अधीक्षक जनपद कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति ने पुलिस कार्यालय में निरीक्षक के पद पर पदोन्नति होने पर वर्दी पर स्टार लगाकर बधाई देते हुये उत्साहवर्धन किया । तथा उत्तम स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की कामना की गयी, इसके साथ ही नए दायित्वों को पूरी लगन व निष्ठा के साथ निर्वहन करने के दिशा-निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी अकबरपुरश्रीमती तनु उपाध्याय व अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।
[06/11, 5:56 am] +91 96283 30454: *एसपी ने पुलिस बल के साथ पैदल भ्रमण करके आम जनमानस को पूर्ण रूप से सुरक्षित होने का कराया एहसास*
कानपुर देहात । मंगलवार को पुलिस अधीक्षक जनपद कानपुर देहात ने पुलिस बल के साथ चौकी क्षेत्र जैनपुर थाना अकबरपुर में पैदल गस्त कर आम जनमानस को पूर्ण रूप से सुरक्षित होने का एहसास कराया ।इस दौरान पुलिस अधीक्षक नेयहां के आम जनमानस एवं व्यापारियों सेसंवाद स्थापित करके यहां कीसुरक्षा व्यवस्था एवंकानून तथा शांति व्यवस्था के बारे मेंजानकारी लेते हुएआम जनमानस से अपराध एवं अपराधियों परअंकुश लगाने के लिएपुलिस का सहयोग हो करने की अपील की ।
मालूम हो कि मंगलवार को पुलिस अधीक्षक जनपद कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति ने पुलिस बल के साथ छठ पूजा के दृष्टिगत जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु चौकी क्षेत्र जैनपुर में नबीपुर-गजनेर मार्ग, नबीपुर बाजार व नबीपुर बम्बा पर पैदल गस्त कर आम जनमानस को सुरक्षा / भयमुक्त वातावरण का भरोसा दिलाया । पुलिस अधीक्षक ने कस्बा नबीपुर में दुकानदारों से वार्ता की गयी तथा दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया । इस दौरान चौकी प्रभारी जैनपुर सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना देवराहट क्षेत्रान्तर्गत पैदल गस्त कर आम जनमानस को सुरक्षा / भयमुक्त वातावरण का भरोसा दिलाया गया।
[06/11, 5:56 am] +91 96283 30454: *किशोरी को ले जाने में दोषी को पांच साल का कारावास*
कानपुर देहात।करीब बारह साल पहले सजेती क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली किशोरी को वहीं का युवक बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया था।किशोरी का कहीं पता न चलने पर उसके पिता ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।मंगलवार को मामले की सुनवाई करते हुए अदालत ने आरोपी युवक को दोषसिद्ध करते हुए उसे पांच साल के कारावास की सजा सुनाई इसके साथ अर्थदंड भी लगाया है।
सहायक शासकीय अधिवक्ता अमित सिंह चौहान ने बताया कि सजेती क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी इसमें बताया था कि 19 अप्रैल 2012 को वह घर पर नहीं था उसी दौरान गांव में रहने वाला युवक नवाब उसकी चौदह वर्षीय पुत्री को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया ।उसने अपनी पुत्री की काफी खोजबीन की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला।पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर विवेचना करते हुए किशोरी की तलाश कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था इसके साथ ही उसके खिलाफ आरोपपत्र अदालत में पेश किए थे।मामले की सुनवाई माननीय अपर जिला जज / एफ टी सी प्रथम श्री सुरेन्द्र सिंह की अदालत में चल रही थी।मंगलवार को अदालत ने मामले की सुनवाई करते हुए दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद आरोपी युवक नवाब को किशोरी को बहलाकर ले जाने के अपराध में दोषसिद्ध करते हुए उन्हें पांच साल के कारावास की सजा सुनाई इसके साथ ही उस पर आठ हजार रुपए अर्थदंड भी लगाया है।वहीं अर्थदंड अदा न करने पर पांच माह का अतरिक्त कारावास काटने के आदेश दिए हैं।
[06/11, 5:56 am] +91 96283 30454: *एन डी पी एस में दोषी को तीन माह का कारावास*
कानपुर देहात।रसूलाबाद क्षेत्र से करीब चार साल पहले अवैध मादक पदार्थ चरस के साथ पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एन डी पी एस के तहत मुकदमा दर्ज किया था। मामले में सुनवाई दौरान आरोपी के अपना अपराध स्वीकार कर लेने पर अदालत ने मंगलवार को उसे दोषसिद्ध करते हुए तीन माह के कारावास की सजा सुनाई इसके साथ ही दस हजार रुपए अर्थदंड भी लगाया है।
सहायक शासकीय अधिवक्ता संतोष कुमार कटियार ने बताया कि रसूलाबाद पुलिस ने 2 अप्रैल 2020 को गश्त के दौरान क्षेत्र के गांव बिरिया गढेवा निवासी शिव सिंह को एक किलो 50 ग्राम अवैध मादक पदार्थ चरस के साथ गिरफ्तार किया था। तत्कालीन एस आई पंकज कुमार की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ एन डी पी एस एक्ट के अंतर्गत थाने में मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया था साथ ही मामले की विवेचना कर आरोप पत्र अदालत में पेश किए गए थे।मामले की सुनवाई माननीय अपर जिला जज- पंचम की अदालत में चल रही थी। अदालत में मामले की सुनवाई दौरान आरोपी शिव सिंह ने प्रार्थनापत्र देकर अपना अपराध स्वीकार कर अदालत से कम सजा दिए जाने की गुजारिश की थी।इसपर अदालत ने मंगलवार को सुनवाई करते हुए आरोपी को दोषसिद्ध करते हुए उसे तीन माह के कारावास की सजा सुनाई साथ ही उसपर दस हजार रूपए अर्थदंड भी लगाया है।वहीं अर्थदंड अदा न करने पर दोषी को एक माह का अतरिक्त कारावास काटने के आदेश दिए है।
[06/11, 5:56 am] +91 96283 30454: **सार्वजनिक स्थल पर अश्लीलता के दो आरोपियों को कोर्ट ने किया दोषसिद्ध*
**अदालत ने दोनों दोषियों पर अर्थदंड लगाते हुए न्यायालय उठने तक हिरासत में रहने की दी सजा*
कानपुर देहात। एक वर्ष पहले मूसानगर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ अलग अलग सार्वजनिक स्थल पर अश्लीलता का मामला दर्ज किया था।जिसकी सुनवाई करते हुए अदालत ने दोनों मामलों के आरोपियों को दोषसिद्ध करते हुए उन्हें न्यायालय उठने तक न्यायिक हिरासत में रहने की सजा सुनाई है इसके साथ ही अर्थदंड भी लगाया है।
वर्ष 2023 में मूसानगर पुलिस ने क्षेत्र निवासी अंकित सविता पुत्र बबलू सविता उर्फ राजकुमार निवासी कस्बा मूसानगर-गजनेर रोड पेट्रोल पंप व जाहर सिंह पुत्र चतुर सिंह निवासी ललकीपुरवा थाना रेउना जनपद कानपुर नगर के खिलाफ सार्वजनिक क्षेत्र में अश्लीलता करने का मामला दर्ज किया था इसके साथ ही मामले की विवेचना करते हुए आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र अदालत में पेश किए थे।जिसकी सुनवाई माननीया सी जे एम श्रीमती अलंकृता शक्ति त्रिपाठी अदालत में चल रही थी।मंगलवार को अदालत ने मामलों की सुनवाई करते हुए आरोपियों को दोषसिद्ध करते हुए उन्हें न्यायालय उठने तक की सजा सुनाई है इसके साथ ही दोनों पर प्रथक प्रथक 500 रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया वहीं अर्थदण्ड अदा न करने की दशा में 10 दिवस के अतिरिक्त साधारण कारावास की सजा भुगतनी के आदेश दिए हैं।
[06/11, 5:56 am] +91 96283 30454: *न्यायिक कार्य से विरत रहकर अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन*
कानपुर देहात । गाजियाबाद में हुई घटना के विरोध में न्यायिक कार्य से विरत रहे अधिवक्ताओं ने कचहरी में प्रदर्शन किया। इसके साथ ही पुलिस प्रशासन का पुतला दहन कर नारेबाजी करते हुए गाजियाबाद घटना की न्यायिक जांच की मांग उठाई।
गाजियाबाद जनपद न्यायालय में 29 अक्टूबर को अधिवक्ताओं के साथ हुई मारपीट मामले को लेकर माती कचहरी में एकीकृत बार एसोसिएशन के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन किया।इस दौरान अधिवक्ताओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए गाजियाबाद घटना की न्यायिक जांच की मांग उठाई।वहीं न्यायिक कार्य से विरत रहे अधिवक्ताओं ने गाजियाबाद पुलिस प्रशासन का पुतला दहन कर रोष जताया। एकीकृत बार एसोसिएशन महामंत्री संजय सिंह सिसोदिया ने कहा कि पुलिस द्वारा जो बर्बरता पूर्ण कार्य किया गया है वह बहुत निंदनीय है। अभी तक ना ही पुलिस प्रशासन के किसी भी अधिकारी ने लाठी चार्ज के आदेश की जिम्मेदारी ली है और ना ही गाजियाबाद के न्यायिक अधिकारियों ने जिम्मेदारी ली। गाजियाबाद पुलिस ने अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज किया और अपने बचाव में पुलिस चौकी में स्वयं आगजनी की है। इस मौके पर राधेश्याम कटियार, अर्पित सचान, अरुण कुमार, बृजेंद्र कुमार त्रिपाठी, राम सिंह, केके पाण्डेय, वीरेंद्र कटियार, अमित कुमार, प्रीति सिंह, अब्दुल अकील, सचिन कटियार, प्रभात मिश्रा, अभिनव सिंह, आशीष कुमार, आनंद तिवारी, विजय मिश्रा, आशुतोष मिश्रा, लोकेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
[06/11, 5:56 am] +91 96283 30454: *विकासखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया दमखम*
कानपुर देहात। अकबरपुर में खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में परिषदीय स्कूलों के बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। मंगलवार को जिला स्टेडियम माती अकबरपुर में विकासखण्ड स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में जीतेन्द्र सिंह गुड्डन अध्यक्ष नगर पंचायत अकबरपुर ने शिरकत की।कार्यक्रम की अध्यक्षता खण्ड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार सिंह अकबरपुर द्वारा की गई, कार्यक्रम का संचालन अरविंद सिंह सेंगर पूर्व एबीआरसी अकबरपुर ने किया। मुख्य अथिति गुड्डन सिंह का माल्यार्पण किया गया एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। गुड्डन सिंह ने विजेता छात्र छात्राओं के लिए पुरस्कार स्वरूप नगद धनराशि प्रदान की। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि खेलो के माध्यम से ही बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। असफलता से सबक लेकर अगली प्रतियोगिता की तैयारी करनी चाहिए और कभी निराश नहीं होना चाहिए। सरकार के द्वारा खेलकूद को संचालित करने के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने ग्राउंड पर जाकर बच्चों से परिचय प्राप्त किया और उनका मनोबल बढ़ाया साथ ही विजेता प्रतिभागियों को मैडल पहनाकर पुरस्कृत किया। बीईओ मनोज कुमार सिंह अकबरपुर ने चेयरमैन का स्वागत करते हुए कहा कि उनके मन में सदैव बेसिक शिक्षा के प्रति उदार भावना रहती है तथा हमेशा सहयोग किया जाता है। उन्होंने बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए पूरी तन्मयता से खेल में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जू शि संघ के अध्यक्ष राहत अली, मंत्री प्रताप भानु सिंह गौर प्राथमिक संघ के अध्यक्ष हिमांशु त्रिपाठी मंत्री अरुण कटियार एवं राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के अध्यक्ष चंद्रभान सिंह, मन्त्री विनय पाण्डेय, एआरपी नवजोत सिंह, अजय कटियार, ज्योत्सना गुप्ता, मंजुल मिश्रा एव ब्लॉक पीटीआई बीरेन्द्र यादव, जावेद खान, कंचन, कामिनी, अनुराग श्रीवास्तव, मुस्तकीम मंसूरी, प्रकाश अवस्थी, कुलदीप चौहान, प्रतुल श्रीवास्तव, अमित कुमार, विवेक यादव, गौतम मिश्रा, शिरीष अवस्थी, विनय शर्मा, आदेश अवस्थी, शिवानी यादव, शीला शुक्ला, स्मृति, सुधा सचान आदि उपस्थित रहे।
[06/11, 5:56 am] +91 96283 30454: *मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत धान खरीद कार्य में नियुक्त समस्त कार्मिकों के प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ आयोजन*
*खरीद केन्द्रों पर किसानों के साथ मधुर व्यवहार किया जाय : जिलाधिकारी*
*किसानों का समय से धान की तौल करायी जाये।*
*सभी केन्द्र प्रभारी गॉव-गॉव भ्रमण कर, कृषकों से सम्पर्क कर करायें खरीद।*
कानपुर देहात
जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत धान खरीद कार्य में नियुक्त समस्त कार्मिकों के प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन मॉ मुक्तेश्वरी देवी सभागार कलेक्ट्रेट में किया गया। कार्यशाला में धान खरीद में योजित कार्मिकों को विस्तृत रूप से प्रशिक्षित करने के साथ-साथ धान खरीद से सम्बन्धित बिन्दुओं पर सारगर्भित चर्चा की गयी। कार्यशाला में जिला खरीद अधिकारी/अपर जिलाधिकारी(प्रशासन), सहा0 आयुक्त एवं सहा0 निबन्धक सहकारिता, जिला कृषि अधिकारी, सभी धान क्रय एजेन्सी के जिला प्रभारी उपस्थित रहे। जिला खाद्य विपणन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 हेतु धान कामन का समर्थन मूल्य रू0 2300/-प्रति कुन्तल व धान ग्रेड-ए का समर्थन मूल्य रू0 2320/- प्रति कुन्तल निर्धारित है। जनपद के लिए धान खरीद का लक्ष्य 52000 मी0टन आवन्टित किया गया है। जनपद में 40 धान क्रय केन्द्र खोले जाने का लक्ष्य निर्धारित है। निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष धान खरीद हेतु विभिन्न क्रय एजेन्सियां के 40 धान क्रय केन्द्र यथा-खाद्य विभाग के 19, पी0सी0एफ0 के 10, यू0पी0एस0एस0 के 02, पी0सी0यू0 के 07 व भा0खा0नि0 के 02 क्रय केन्द्र अनुमोदित हैं। मण्डी सचिव, मण्डी परिसर में संचालित किये जाने वाले केन्द्रों हेतु आवश्यक व्यवस्था यथा-टीनशेड, किसानों को बैठने, पानी/छाया आदि की व्यवस्था करायें, साथ ही मण्डी के प्रवेश द्वार पर कृषकों द्वारा लाये गये धान को मण्डी परिसर में स्थित क्रय केन्द्रों पर क्रमवार टोकन व्यवस्था से खरीद कराने के लिये भी निर्देशित किया गया। उन्होंने बताया कि धान क्रय हेतु कृषकों द्वारा पंजीयन कराने के लिये खाद्य विभाग के पोर्टल www.fcs.up.gov.in पर ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध है। कृषकों को आधार से लिंक मोबाइल नम्बर पर ही पंजीयन कराना अनिवार्य है। आधार से लिंक बैक खाते में पी0एफ0एम0एस0 के माध्यम से ही भुगतान की सुविधा दी गयी है। कृषक द्वारा बेचे जाने वाली धान की शत्-प्रतिशत मात्रा का संगत भूलेख के आधार पर सम्बन्धित उपजिलाधिकारी/तहसीलदार द्वारा ऑनलाइन सत्यापन, डिजिटल हस्ताक्षर से किया जायेगा। किसान के धान के बोये गये रकबे का सत्यापन अधिकतम 24 घण्टे में हो जाये व किसान को तहसील में न आना पडे़। मण्डी सचिवों द्वारा क्रय केन्द्रों हेतु उपलब्ध कराये गये इलेक्ट्रानिक कॉटों की रिपेयरिंग हेतु कैम्प लगाये जाये। सभी क्रय केन्द्रों की जियो टैगिंग करायी जायेगी। क्रय नीति में प्रावधानित है कि हाइब्रिड धान बेचने वाले किसानों को इस वर्ष अपने घोषणा पत्र के साथ हाइब्रिड बीज क्रय का क्रय प्रमाण पत्र भी अनिवार्यरूप से केन्द्र पर लेकर आना होगा। क्रय एजेन्सी जिला प्रभारियों को धान क्रय केन्द्रों हेतु स्टॉफ, अभिलेख, बोरे, उपकरण व धनराशि की उपलब्धता बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया। नयी व्यवस्था के अन्तर्गत 50 कु0 के कम के पंजीयन पर किसानों को सत्यापन से मुक्त कर दिया गया है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि शासन, किसानों की आय में वृद्धि करने हेतु संवेदनशील है एवं कृषकों को समर्थन मूल्य का लाभ दिलाने के लिये भी सतत् प्रयत्नशील है। खरीद केन्द्रों पर किसानों के साथ मधुर व्यवहार किया जाये। किसानों का समय से धान की तौल करायी जाये एवं मानक के नाम पर अनावश्यक किसानों के धान का रिजेक्शन न किया जाये तथा धान के मूल्य का भुगतान समय से उनके बैंक खाते में प्रेषित कराया जाये तथा क्रय केन्द्रों पर किसानों को अपनी उपज बिक्री करने में कोई कठिनाई न होने पाये। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी केन्द्र प्रभारी गॉव-गॉव भ्रमण करें, सहकारिता विभाग के केन्द्र प्रभारी अपनी समितियों से खाद लेने वाले कृषकों से सम्पर्क करें एवं उनसे अनिवार्यतः खरीद करें। धान खरीद वर्ष 2024-25 में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये एवं आवश्यक तैयारी पूर्ण रखी जाये। किसी भी अनियमिता के लिये दोषी पाये जाने पर सम्बन्धित केन्द्र प्रभारी के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लायी जाये, जिससे कि धान खरीद को पारदर्शी एवं सुचारू रूप से सम्पादित करायी जा सके।
[06/11, 5:56 am] +91 96283 30454: *सोशल मीडिया पर वायरल हुआ संविदालाइनमैन का जलता हुआ वीडियो*
*परिजनों में मचा हाहाकार*
*एडिशनल एसपी व सीओ ने पहुंचकर कार्यवाही का दिया भरोसा*
कानपुर देहात
राजपुर में मुगल रोड किनारे विद्युत पोल पर चढ़कर फाल्ट ठीक करते समय विद्युत आपूर्ति प्रभावित होने से लाइनमैन को जिंदा जलता देख हर पत्थर दिल की आंखेंनाम हो गई। वही उसकी पत्नी और बच्चों का करुण क्रंदन देखकर हाहाकार मचा रहा।
मंगलवार की सुबह राजपुर में लाइनमैन मनोज कुमार विद्युत उपकेंद्र जैनपुर से शटडाउन लेने के बाद विद्युत पोल पर चढ़कर फाल्ट को ठीक कर रहा था। इसी समय अचानक विद्युत उपकेंद्र से आपूर्ति प्रवाहित कर दी गई जिससे वह करंट की चपेट मेंआ गया। करंट की चपेट में आते ही लाइनमैन मनोज कुमार धू धूकर कर जलने लगा। जिसके जलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इस दौरान आग की लपटों में तार में फंस कर जलता देख हर व्यक्ति बेचैन हो गया। कुछ ही देर में उसके शरीर के टुकड़े कट कट कर नीचे गिरने लगे जिस चौराहे पर हड़कंप मचा रहा है सूचना मिलते ही उसकी पत्नी प्रियंका व बच्चे मौके पर पहुंचे तो पति को शव को देखकर बिलखने लगे इससे घटनास्थल पर हाहाकार मचा रहा। परिजनों को एडिशनल एस पी राजेश पांडेय समेत एसडीएम श्याम नारायण शुक्ला सीओ व थानाध्यक्ष ने मौके परपहुंचकर घटना को लेकर उत्तेजित लोगो को घंटों समझाया इसके बाद रिपोर्ट दर्ज होने के बाद परिजन शांत हुए। लेकिन युवक के विद्युत पोल पर ही जलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से हड़कप मचा रहा।
[06/11, 5:56 am] +91 96283 30454: *निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों का करें समयवद्ध, गुणवत्तापूर्ण निस्तारणः जिलाधिकारी*
कानपुर देहात
जिलाधिकारी आलोक सिंह के अध्यक्षता में निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों के समयबद्ध गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के संबंध में बैठक मॉ मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में की गई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों के समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए गये। उन्होंने कहा कि पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों का निर्धारित समय सीमा के अंदर निस्तारण किया जाए, आवेदनों के निस्तारण में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये, । उन्होंने कहा कि निवेश मित्र पोर्टल पर ज्यादातर आवेदन उद्यमियों से सम्बन्धित होते है, उद्यमी विकास एवं रोजगार उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है, ऐसे में उद्यमियों के आवेदनों का निस्तारण शीघ्रता से किया जाए। उन्होंने कहा कि संबंधित सभी अधिकारी आपस में समन्वय कर निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों का संतुष्टिपरक निस्तारण करना सुनिश्चित करें, जिससे शासन की मंशानुरूप गुणवत्तापूर्ण सेवायें समयबद्ध तरीके से उपलब्ध करायीं जा सके। जिलाधिकारी द्वारा निवेश मित्र पोर्टल पर उद्यमियों द्वारा किये गए आवेदन पत्रों का विभागवार समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित को दिये गये। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, जीएमडीआईसी मो0 सउद, एक्सियन विद्युत, सहायक श्रमायुक्त, आबकारी अधिकारी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
[06/11, 5:56 am] +91 96283 30454: *खचाखच मुसाफिरों से भरी बस नदी किनारे खड्ड में पलटी, मचा कोहराम*
*डग्गामार बस पर सवार थी क्षमता से अधिक सवारियां*
*शिवली रूरा रोड पर रिंद नदी के पास हुआ हादसा*
कानपुर देहात
मंगलवार के दोपहर बाद शिवली रूरा रोड पर सवारियों से भरी तेज रफ्तार प्राइवेट डग्गामार बस रिंद नदी के समीप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्ड में पलट गई। बस पलटने से सवारियों में चीख पुकार मच गई। हालांकि बस सड़क किनारे एक पेड़ में टकराकर फस गई जिससे खाई में जाने से बचने के कारण बड़ा हादसा टल गया और कई सवारियां गंभीर रूप से घायल हुई तथा कई को मामूली चोटे आई है सूचना पर पहुंची रूरा पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु एंबुलेंस से अस्पताल भेजा है। जबकि कई घायल मौके से अपने अन्य साधनों से निकल गए।
मंगलवार को कानपुर से सवारियां भरकर एक प्राइवेट शुक्ला बस सर्विस की बस रूरा की ओर जा रही थी अभी वह शिवली रूरा रोड पर रूरा थाना क्षेत्र के रिंद नदी पुल के पास पहुंची थी कि चालक ने अचानक बस से अपना नियंत्रण खो दिया सवारी से खचाखच भरी बस अनियंत्रित होकर नदी के किनारे खड्ड में पलट गई। जिसमें कई सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गई अचानक बस पलटने से चीख पुकार मच गई तथा अफरा तफरी मच गई हादसे को देख आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को बस से बाहर निकलने का प्रयास किया इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी सूचना मिलते ही रूरा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को 108 एंबुलेंस के जरिए उपचार के लिए अस्पतालभेजा है। जबकि मामूली रूप से घायल कई सवारियां दूसरे साधनों से अपने गंतव्य कोनिकल गई। हालांकि बस पलटते समय एक पेड़ में फस जाने से गहरी खाई में जाने से बच गई जिससे बड़ा हादसा टल गया। समाचार लिखे जाने तक घायलों को निकाल कर अस्पताल पहुंचाने का सिलसिला जारी था और पुलिस बस में मौजूद सवारियों के बारे में जानकारी जुटाना में लगी है।
[06/11, 5:56 am] +91 96283 30454: *हाईवे पर दौड़ रहे बिना नंबर के सैकड़ों डंपर, एआरटीओ प्रवर्तन बेखबर*
*सड़क सुरक्षा नियमों की उड़ रही धज्जियां, यातायात पुलिस बनी अनजान*
*बिना नंबर के डंपर दे रहे हादसों को दावत*
कानपुर देहात
सरकार और जिला प्रशासन के द्वारा मार्ग दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सड़क सुरक्षा के जागरूकता कार्यक्रमों के साथ यातायात नियमों को प्रभावी ढंग से लागू किए जाने के निर्देश दिए जाते हैं। लेकिन कानपुर देहात में एआरटीओ प्रवर्तन दल के अधिकारियों और यातायात पुलिस की लापरवाही से नियमों की धज्जियां उड़ रही है। जिले के मुख्य हाइवे पर बिना नंबर प्लेट के डंपर धड़ल्ले से फर्राटा भर रहे हैं। जिससे हादसे को खुलेआम निमंत्रण मिल रहा है। लेकिन जिले के जिम्मेदार अफसर बिना नंबर और नंबर प्लेट पर कालिख पोतने के साथ कपड़ा बांधकर दौड़ रहे डंपरों पर कार्यवाही करने में नाकाम साबित हो रहे है।
कानपुर देहात के नेशनल हाईवे पर आरटीओ व यातायात पुलिस की लापरवाही के चलते सड़क सुरक्षा नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में खनन में लगे डंपर हाईवे पर मनमानी तरीके से फर्राटा भर रहे है। कानपुर नेशनल हाईवे पर बारा टोल प्लाजा के आसपास कभी भी बिना नंबर के डंपर फरता भरते देखे जा सकते हैं। जिससे हाईवे पर लगातार हादसे होते रहते हैं और भविष्य में भी हादसों से इनकार नहीं किया जा सकता है। लेकिन यातायात नियमों और सड़क सुरक्षा का प्रबंध करने वाले आरटीओ व यातायात पुलिस के अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
*नंबर प्लेट पर बांध देते कपड़ा*
हाईवे पर दौड़ने वाले डंपर के चालकों की मनमानी इस कदर हावी है कि उन्हें जिला प्रशासन का कोई खौफनहीं है। सरकार हादसों को रोकने और हादसा करने वाले वाहनों को चिन्हित करने के लिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने का निर्देश दे रही है। लेकिन कानपुर देहात में सैकड़ो डंपर बिना नंबर प्लेट के चल रहे हैं। वहीं जिन नंबरों पर नंबर प्लेट लगाई गई है उनसे आधे अंक गायब हो चुके हैं तो कई डंपर कैसे अलग नंबर प्लेट के आधे हिस्से में कपड़ा बांधकर नंबर छुपा कर दौड़ रहे हैं। जिससे सड़कों पर हादसे होने के बाद इन वाहनों को चिन्हित कर पाना मुश्किल होता है। और हाईवे पर यातायात टीमों की दक्षिण उड़कर दौड़ने वाले इन वाहनों से लोगों की जान जोखिम में पड़ी रहती है। लेकिन पुलिस में परिवहन विभाग के अधिकारियों की मिली भगत से बिना नंबर के वाहनों पर कार्रवाई नहीं हो पा रही है।
[06/11, 5:56 am] +91 96283 30454: *उत्तर प्रदेश शासन केमत्स्य विभाग के मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद बुधवार को जनपद कानपुर देहात मे रहेंगे मौजूद*,,,,,,*उत्तर प्रदेश शासन के द्वारानामित जनपद कानपुर देहात के प्रभारी मंत्रीडॉ संजय कुमार निषादबुधवार को जनपद मेंभ्रमण करके विभिन्नकार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा*
More Stories
नई दिल्ली06जुलाई25*इंग्लैंड-भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच, भारत ने अपनी दूसरी पारी घोषित की
प्रतापगढ़*06जुलाई25*युवक ने लड़की बन युवक को फंसाया
हरिद्वार06जुलाई25*अभी कांवर यात्रा सही से शुरू भी नहीं हुई है। अभी कम संख्या में ही कांवड़िये देखे जा रहे हैं