August 13, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर देहात06जून25यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कानपुर देहात की कुछ महत्वपूर्ण खबरें

कानपुर देहात06जून25यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कानपुर देहात की कुछ महत्वपूर्ण खबरें

कानपुर देहात06जून25यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कानपुर देहात की कुछ महत्वपूर्ण खबरें

*मासूम की हत्या में दोषी को दी गई फांसी की सजा*
*हमले में 6 अन्य लोगों की हत्या के प्रयास में आजीवन कारावास*
*एडीजे कोर्ट-6 ने किया आदेश,15लाख30 हजार हुआ जुर्माना*

बैनर न्यूज़ ब्यूरो

कानपुर देहात।
भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पिपरी गांव में करीब दस माह पहले एक मासूम की हत्या व उसके माता-पिता सहित छह लोगों की हत्या के प्रयास के मुकदमें में सुनवाई पूरी होने के बाद एडीजे कोर्ट संख्या-6 ने हत्या में दोषी को फांसी व हत्या के प्रयास में आजीवन कारावास की सजा सुनाई। इसके साथ ही उसपर अलग-अलग धाराओं में 15 लाख तीसहजार रुपये जुर्माना भी कियाहै।
भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पिपरी गांव में रहने वाले सुरेन्द्र की करीब आठ साल पहले ट्रैक्टर पलटने से मौत हो गई थी। इसके बाद उसकी पत्नी पूजा ने अपनी बहन पूनम के देवर मुरली का पुरवा थाना दिबियापुर औरैया निवासी दीपू पुत्र मुन्नूलाल के साथ 2021 में दूसरी शादी कर ली थी। इसके साथ ही वह पिपरी में ही अपने बच्चों सूरज उर्फ आयुष व उमंग के अलावा दूसरे पति दीपू के साथ निवास कर रही थी। पहले पति के बच्चों से खुन्नस रखने के कारण दीपू का पूजा व उसके देवर महेंद्र तथा बड़े बेटे आयुष से अक्सर विवाद होता रहता था। इसी को लेकर 22/23 जुलाई की रात में दीपू ने पत्नी पूजा,सौतेले पुत्र उमंग, पूजा के देवर महेंद्र व उसकी पत्नी विभा, छह साल की पुत्री काव्या व आठ साल के पुत्र सूयांर्श पर बांके से जानलेवा हमला किया था। इसमे काव्या की मौके पर ही मौत हो गई थी। अफसरों की छानबीन के बाद काब्या के नाना लल्लूपुरवा दहेली थाना रेउना निवासी विनोद कुमार ने भोगनीपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद पुलिस ने आरोपित दीपू को गिरफ्तार करने के साथ उसके खिलाफ आरोप पत्र कोर्ट में भेजा था। इस मुकदमें की सुनवाई माननीयएडीजे-6 श्री दुर्गेश जी की कोर्ट में हो रही थी। एडीजीसी विवेक त्रिपाठी ने बताया कि मामले में वादी व गवाहों के बयानों के साथ ही पुलिस की विवेचना के अनुशीलन करने तथा अभियोजन व बचाव पक्ष की दलीलों को सुनने के बाद अदालत ने दोषी दीपू को हत्या मेंं फांसी की सजा व हत्या के प्रयास में आजीवन कारावास की सजा सुनाई। इसके साथ ही उस पर अलग- अलग – अलग धाराओं में 15 लाख तीस हजार रुपये जुर्माना भी किया है। उन्होने बताया कि जुर्माना की धनराशि अदा नहीं करने पर दोषी को तीन साल एक माह के अतिरिक्त सश्रम कारावास का भी आदेश किया है।
[6/6, 6:01 AM] +91 96283 30454: *वृक्ष हमारे पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए अत्यंत आवश्यक हैं*,,,, *अरविंद मिश्रा ,पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात*

 

*गुरुवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा ने किया वृक्षारोपण*

 

बैनर न्यूज़ ब्यूरो

कानपुर देहात …पुलिस अधीक्षक ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण किया एवं जनपद कानपुर देहात के समस्त अधिकारियो/कर्मचारियो ने भी पौधारोपण किया…

मालूम हो कि बृहस्पतिवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक अरविन्द मिश्र ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया । इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वृक्ष हमारे पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए अत्यन्त आवश्यक हैं । पेड़-पौधे न केवल हमें शुद्ध वायु प्रदान करते हैं, बल्कि यह पृथ्वी के संतुलन को बनाए रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, अतः हम सभी को भविष्य के दृष्टिगत इस जिम्मेदारी का निर्वहन करना आवश्यक है ।
वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाने हेतु जनपद के समस्त अधिकारियो/ कर्मचारियों ने पौधारोपण किया एवं लगाये गये पौधों की नियमित तौर पर देखभाल करने व पर्यावरण संरक्षण का प्रण भी लिया ।
[6/6, 6:01 AM] +91 96283 30454: *पर्यावरण दिवस एक तिथि नहीं, एक चेतावनी है, नहीं चेते अभी तो बड़ी मुसीबत आनी हैं*

 

बैनर न्यूज़ ब्यूरो

कानपुर देहात। हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। हर तरफ पर्यावरण की बातें होती हैं। सेमिनार होते हैं, इंटरव्यू होते हैं। अखबारों में लेख छपते हैं। स्कूलों में जागरूकता अभियान चलते हैं। लोग पौधों के साथ सेल्फी लेकर सोशल प्लेटफॉर्म पर शेयर करते हैं। यह सब बहुत अच्छा लगता है, प्रेरणादायक भी है लेकिन जब हम थोड़ा पीछे हटकर देखते हैं तो पता चलता है कि भारत में पर्यावरण के प्रति जागरूकता अभी भी बहुत कम है। आप जलवायु परिवर्तन, प्रदूषण और नदियों को बचाने की बात करते रहिए लेकिन सच यह है कि बहुत से लोगों को इसकी जानकारी ही नहीं है। यह सिर्फ पर्यावरण का संकट नहीं है। यह संवाद की कमी है। नीतियों और व्यवहार में अंतर है। नारों और समझ में फर्क है। लोग सिर्फ बातें करते हैं असलियत में कुछ नहीं करते। सरकारी आंकड़ों की बात करें तो कई लाख पेड़ लगाने का दावा करते हैं लेकिन हकीकत यह है कि वे पेड़ नहीं बल्कि छोटे-छोटे पौधे होते हैं जिन्हें बड़ा होने में कई साल लग जाते हैं, वह भी तब जब सही देखभाल हो। ज्यादातर पौधे तो सूख जाते हैं या जानवर खा जाते हैं क्योंकि उनके लिए ना कोई सुरक्षा होती है और ना ही नियमित देखरेख इसके विपरीत जो पुराने पेड़ काटे जाते हैं वे दशकों या सदियों में विकसित हुए होते हैं। एक विशाल पीपल या बरगद का पेड़ जिस तरह का पर्यावरण संतुलन बनाए रखता है उसे एक छोटा पौधा अगले 20-30 साल में भी नहीं दे सकता लेकिन ये बात कहां जंगल उजाड़ने वालों को समझ आती है। एक ओर लाखों में पेड़ काटते दिखाई देते हैं और दूसरी ओर बड़े बड़े पोस्टर में पौधे लगाते दिखते हैं उस पौधे का आगे क्या होता है कोई पता नहीं। राजेश कटियार का कहना है कि यह दिन हमें केवल यह याद दिलाने के लिए नहीं है कि पर्यावरण महत्वपूर्ण है बल्कि यह एक चेतावनी है कि अगर हमने अब भी नहीं सोचा तो बहुत जल्द साँस लेने लायक हवा, पीने लायक पानी और जीने लायक जमीन तक नहीं बचेगी। हमें समझना होगा कि पर्यावरण की रक्षा कोई एक दिन का काम नहीं बल्कि यह जीवन की एक सतत प्रक्रिया है। हर दिन, हर पल हमें ऐसे निर्णय लेने होंगे जो प्रकृति के अनुकूल हों। हमें यह भी समझना होगा कि पर्यावरण और जल, जंगल की लड़ाई अब सिर्फ आदिवासियों या पर्यावरणविदों की नहीं रही यह हर उस इंसान की लड़ाई है जो जीवन को आगे बढ़ते देखना चाहता है। समय है कि अब सिर्फ “पर्यावरण बचाओ” का नारा न दें बल्कि उसे आपको ही जीवन देना है। इस पर्यावरण दिवस पर सिर्फ पौधे न लगाएँ बल्कि संकल्प लें कि हम प्रकृति के प्रहरी बनेंगे।
[6/6, 6:01 AM] +91 96283 30454: *जनपद के बीज प्रतिष्ठानों पर संयुक्त टीम द्वारा कुल 42 छापे डालकर 33 बीजो नमूने किए संग्रहित*

*चार प्रतिष्ठानों को जारी किया गया कारण बताओ नोटिस*

 

बैनर न्यूज़ ब्यूरो

कानपुर देहात

जिलाधिकारी आलोक सिंह के द्वारा बीजों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने तथा कालाबाजारी रोकने तथा निर्धारित मूल्यों पर बीज को उपलब्ध कराने एवं कृषकों में वितरण कराने के लिए जनपद में 06 संयुक्त टीमें गठित कर उनकों तहसील आवंटित कर बीज प्रतिष्ठानों पर औचक छापे डाले गये। जनपद में कुल 42 बीज प्रतिष्ठानों पर औचक छापे डालकर 33 नमूने ग्रहित किये गये एवं 04 को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
जिला कृषि अधिकारी एवं तहसीलदार भोगनीपुर कानपुर देहात के द्वारा तहसील भोगनीपुर में छापे की कार्यवाही की गयी। जिसमें 10 बीज प्रतिष्ठानों पर औचक छापे डालकर कुल 12 नमूने ग्रहित किये गये। किसान एग्रो एजेन्सी, बरकाती बीज एवं खाद भण्डार, किसान खाद एवं बीज भण्डार एवं लतीफ बीज भण्डार मूसानगर, कानपुर देहात के द्वारा अपने बीज प्रतिष्ठान बन्द कर चले जाने के कारण, कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
उप कृषि निदेशक कानपुर देहात एवं तहसीलदार अकबरपुर के द्वारा तहसील अकबरपुर में 05 बीज प्रतिष्ठानों में छापा डालकर 04 नमूने ग्रहीत किए गये। उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी डेरापुर एवं तहसीलदार डेरापुर कानपुर देहात के द्वारा तहसील डेरापुर में 06 बीज प्रतिष्ठानों में छापा डालकर 04 नमूने ग्रहीत किए गये। अपर जिला कृषि अधिकारी एवं तहसीलदार सिकन्दरा के द्वारा तहसील सिकन्दरा में 07 बीज प्रतिष्ठानों में छापा डालकर 05 नमूने ग्रहीत किए गये। वरि0प्रा0सहा0 ग्रुप-ए कार्या0-उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी अकबरपुर एवं तहसीलदार मैथा कानपुर देहात के द्वारा तहसील मैथा में 08 बीज प्रतिष्ठानों पर छापे डालकर 05 नमूने ग्रहीत किए गये। वरि0प्रा0सहा0 ग्रुप-ए कार्या0-उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी रसूलाबाद एवं तहसीलदार रसूलाबाद कानपुर देहात के द्वारा तहसील रसूलाबाद में 06 बीज प्रतिष्ठानों पर छापे डालकर 03 नमूने ग्रहीत किए गये।

समस्त बीज विक्रेताओं को निर्देशित किया जाता है कि बीज का वितरण निर्धारित मूल्य पर बिक्री करें। साथ ही स्टाक रजिस्टर वितरण रजिस्टर एवं स्टाक रेट बोर्ड आदि अभिलेखों को अद्यतन रखा जाये। यदि बीज विक्रेता द्वारा उक्त निर्देशों का पालन नही किया जाता है तो उसके विरूद्व बीज (नियंत्रण) आदेश 1983 एवं बीज अधिनियम 1966 के प्राविधानों के अनुसार प्रभावी वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
[6/6, 6:01 AM] +91 96283 30454: *डॉग स्क्वायड एवं एंटी सेबोटाज चैक की टीम ने चलाया चेकिंग का अभियान’*

*उपरोक्त टीम के सदस्यों ने जनपद वासियों से लावारिस वस्तुओं से दूर रहने एवं तत्काल पुलिस को सूचना देने के लिए की अपील*

 

बैनर न्यूज़ ब्यूरो

कानपुर देहात …पुलिस अधीक्षक अरविन्द मिश्र के निर्देशन में आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत डॉग स्क्वायड व एंटी सेबोटाज चैक टीम ने गुरुवार को जनपद में चैकिंग अभियान चलाया….

मालूम हो कि पुलिस अधीक्षक अरविन्द मिश्र के निर्देशन में आगामी त्यौहार ज्येष्ठ मास गंगा दशहरा स्नान व ईद उल-अजहा (बकरीद) के दृष्टिगत जनपद में शांति व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु डॉग स्क्वायड व एंटी सेबोटाज चैक टीम द्वारा लगातार चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है । इसी क्रम में आज दिनांक 05.06.2025 को डॉग स्क्वायड व एंटी सेबोटाज चैक टीम द्वारा जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत भीड़ भाड वाले स्थानों, बाजारों, बैंक, बस स्टेशन व कस्बों में संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु/स्थान की सघन चेकिंग की गयी और लोगों से लावारिस वस्तुओं से दूर रहने तथा पुलिस को तत्काल सूचित करने की अपील की गयी ।
[6/6, 6:01 AM] +91 96283 30454: *लाखों छात्रों को मुफ्त ड्रेस जूते-मोजे का इंतजार, डीबीटी के माध्यम से नहीं मिली 1200 रूपये की धनराशि*

 

बैनर न्यूज़ ब्यूरो

लखनऊ/कानपुर देहात। परिषदीय स्कूलों में मुफ्त स्कूली ड्रेस, जूते-मोजे, स्वेटर व स्टेशनरी के लिए रकम न पाने वाले विद्यार्थियों का जल्द इंतजार खत्म होगा। अभी तक कुल 1.48 करोड़ में से 1.01 करोड़ विद्यार्थियों के अभिभावकों के बैंक खाते में 1200-1200 रुपये की डीबीटी के माध्यम से धनराशि भेजी गई थी लेकिन अभी भी 47 लाख छात्र बचे हैं जिन्हें यह रकम मिलनी है। जिसमें से 30 लाख विद्यार्थियों को महीने भर के भीतर ही डेस, जूते-मोजे इत्यादि की धनराशि उनके अभिभावकों के खाते में भेज दी जाएगी। याकी बिना आधार कार्ड वाले 17 लाख या फिर नए प्रवेश पाए छात्र हैं जिन्हें सत्यापन कर अगले चरण में धनराशि मिलने की संभावना है। परिषदीय, राजकीय और अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) प्राइमरी व अपर प्राइमरी स्कूलों में पढ़ रहे विद्यार्थियों के अभिभावकों के खाते में यह धनराशि भेजने के लिए इनका विद्यालय स्तर से ऑनलाइन सत्यापन कराया जा रहा है। हेड मास्टर एक-एक विद्यार्थी के आधार कार्ड, उनके माता पिता के आधार लिंक बैंक खाते सहित अन्य जरूरी जानकारियां उसे पोर्टल पर भर रहे हैं। तमाम छात्रों के पास जन्म प्रमाण पत्र न होने के कारण उनका आधार कार्ड नहीं बन पा रहा। जन्म के 30 दिन बाद जन्म प्रमाण पत्र एसडीएम स्तर से बनाया जाना है। खासकर छह वर्ष से अधिक आयु के बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र में कठिनाई आ रही है। कई अभिभावकों के बैंक खाते बंद हैं। किसी का मोबाइल बंद है। किसी के आधार या बैंक खाते में वर्तनी की अशुद्धियां है। सत्यापन में कठिनाई आ रही है जिस कारण से राशि भेजने में दिक्कत हो रही है।
[6/6, 6:01 AM] +91 96283 30454: *राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अकबरपुर में 12 जून को रोजगार मेले का किया जाएगा आयोजन।*

 

बैनर न्यूज़ ब्यूरो

कानपुर देहात

जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में प्रधानाचार्य प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सुनील कुमार ने बताया कि दिनांक 12.06.2025 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अकबरपुर, कानपुर देहात में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। रोजगार मेले में हाई स्कूल एवं आईटीआई (एनसीवीटी अथवा एससीवीटी) पास आउट अभ्यर्थी जिनकी उम्र 18 से 26 वर्ष हो तथा सत्र 2022- 2023 एवं 2024 के पास आउट हो जिनकी आईटीआई ट्रेड फिटर, वेल्डर, मशीनिस्ट, टर्नर, मोटर मैकेनिक व्हीकल, ट्रैक्टर मैकेनिक, डीजल मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक के पास आउट लडकों के लिए तथा लड़कियों के लिए जो व्यवसाय फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, मशीनिस्ट, टर्नर, पेंटर जनरल, मोटर मैकेनिक व्हीकल, ट्रैक्टर मैकेनिक, डीजल मैकेनिक, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, मैके० रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशन, वायरमैन पीपीओ, कंप्यूटर ऑपरेटर में पास आउट है उनकी मंथली स्टाइपेंड सीटीसी 23626.00 रुपए, इन हैंड स्टाइपेंड 16387.00 रुपए निर्धारित किया है। अभ्यर्थियों के लिए कंपनी की तरफ से कैंटीन यूनिफॉर्म जूते एवं मेडिकल की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। कम्पनीज में अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों तथा उनकी छाया प्रति के साथ दिनांक 12.06.2025 को प्रातः 10:30 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अकबरपुर, कानपुर देहात में प्रतिभाग कर अप्रेंटिसशिप / रोजगार मेले के इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं।
[6/6, 6:01 AM] +91 96283 30454: *सफल और श्रेष्ठ जिंदगी जीने के लिए लक्ष्य करें निर्धारित*

 

बैनर न्यूज़ ब्यूरो

कानपुर देहात। जीवन में अगर आप सफल होना चाहते हैं तो कुछ बातों को ध्यान में रखना होगा तभी हम सफलता पा सकते हैं। सफलता जीवन में निर्धारित कुछ लक्ष्यों की प्राप्ति होती है। हर इंसान सफलता के बारे में अलग-अलग विचार रखते हैं। कई लोग एक निश्चित नौकरी पाना, एक निश्चित राशि कमाना या घर का मालिक होने को सफलता मानते हैं। जीवन में आपका लक्ष्य चाहे कुछ भी हों उसमें सफलता पाने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है। जीवन में सफल होने के लिए सबसे पहले आप अपने लक्ष्य का निर्धारण करें। जब तक आपको कोई ऐसी चीज न मिल जाए, जिसमें आप रुचि रखते हों तब तक किताबें पढ़ने या विभिन्न विषयों पर कक्षाएं लेने पर विचार कर सकते हैं। इससे आपको अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदत मिलती है। अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सकारात्मक मानसिकता और खुद पर विश्वास रखना महत्वपूर्ण होता है। सकारात्मक सोच आपकी अपेक्षाओं को ऊंचा रखते हैं और आपको याद दिलाती है कि क्या संभव है। लक्ष्य को प्राप्त करने में चुनौतियां आ सकती हैं लेकिन याद रखें कि वे अस्थाई हैं और विश्वास करते रहें कि आप सफल हो सकते हैं। अगर आपको नेगेटिव ख्याल आते हैं तो उन्हें सकारात्मक विचारों से बदल दें। अपने आप को अपनी स्थिति के बारे में सोचने का अवसर और समय दें। अधिक सकारात्मक सोच को विकसित करने के लिए केवल सकारात्मक भाषा का इस्तेमाल करें। अगर आप अच्छी आदतें बनाते हैं तो आपको लक्ष्य हासिल करने में मदद मिलती है। साथ ही फोकस, टाइम मैनेजमेंट और विवरण पर ध्यान देने जैसे महत्वपूर्ण स्किल सीखने में भी मदद मिल सकती है। सुबह या रात की दिनचर्या पर विचार करें, जहां आप अपने लक्ष्यों की समीक्षा करते हैं उन कार्यों को निर्धारित करते हैं जिन्हें आप पूरा करना चाहते हैं और अपने शेड्यूल की समीक्षा करते हैं। इसके आराम और अच्छी मानसिक स्वास्थ्य आदतों को प्राथमिकता देना भी महत्वपूर्ण है। सुबह सबसे पहले पांच मिनट ध्यान लगाना या व्यायाम करना शामिल करें, इससे फोकस और दृष्टिकोण को बेहतर बनाया जा सकता है और यह लक्ष्य को पाने में मददगार भी होता है। किसी भी लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रतिबद्धता यानी खुद को समर्पित करना होता है। इसके साथ ही सभी परिस्थितियों में कड़ी मेहनत करना होता है। अल्पकालिक और दीर्घकालिक दोनों लक्ष्य निर्धारित करें और इसके लिए हर दिन प्रयास करें। प्रतिबद्धता दिखाने से आपको इन लक्ष्यों को प्राप्त करने के दौरान प्रेरित रहने में मदद मिल सकती है। खासकर जब आप ऐसे कार्य पूरे करते हैं जो आपके बड़े लक्ष्यों में योगदान करते हैं। अगर आपको लगता है कि आपका लक्ष्य स्थिर है तो आपको कारणों के बारे में खुद के प्रति ईमानदार होने की जरूरत है। इसके लिए खुद को सफलता की ओर धकेलने के लिए समाधान खोजने का प्रयास करना चाहिए। नई स्ट्रेटजी को आजमाने के लिए खुद को चुनौती दें। अपनी स्थिति और लक्ष्यों की ईमानदारी से समीक्षा करने से आप अगले कदमों के बारे में बेहतरीन फैसला लेने में सक्षम हो पाएंगे।
[6/6, 6:01 AM] +91 96283 30454: *राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश सत्र 2025-26 में प्रवेश हेतु करें ऑनलाइन आवेदन*

 

बैनर न्यूज़ ब्यूरो

कानपुर देहात

जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भोगनीपुर नोडल प्रधानाचार्य ने बताया कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों, पुखरायां, भोगनीपुर, सिकन्दरा, अकबरपुर एवं रसूलाबाद कानपुर देहात में प्रवेश सत्र 2025-26 में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र भरे जाने हेतु राजकीय / निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में संचालित व्यवसायों एवं टाटा टेक्नोलॉजी लि० के सहयोग से दीर्घकालीन व्यवसायों में माह अगस्त-2025 से प्रारम्भ होने वाले प्रशिक्षण सत्र हेतु अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए वेबसाइट http://www.scvtup.in पर उपलब्ध है। ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा दिनांक: 22.06.2025 रात्रि 12:00 बजे तक बढ़ायी / विस्तारित की गई है। ऑनलाइन आवेदन में सहायता हेतु विवरणी (दिशा-निर्देश) ई-फार्म में वेबसाइट पर उपलब्ध है।
प्रवेश पंजीकरण शुल्क
1. सामान्य / पिछड़ा वर्ग हेतु शुल्क रू0 250/-
2. अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति हेतु शुल्क रू0 150/-है।
[6/6, 6:01 AM] +91 96283 30454: *भाजपा के पार्टी कार्यालय में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी का 53 वा जन्मदिन*

 

*इस मौके पर भाजपा की जिला अध्यक्ष श्रीमती रेणुका सचान ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ केक काटकर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी जी के दीर्घायु होने की ईश्वर से की प्रार्थना*

 

*भाजपा की जिला अध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश के श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व की सराहना करते हुए केंद्र की श्री मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल की 9 जून को प्रथम वर्षगांठ धूमधाम से मनाने की पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करके बनाई रणनीति*

*बैनर न्यूज़ ब्यूरो ओउम जी पाठक “अकिंचन”*

 

कानपुर देहात …गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी कानपुर देहात के जिला कार्यालय माती में उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी का जन्मदिन भाजपा की जिला अध्यक्ष रेणुका सचान के नेतृत्व में मनाया गया…. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय में इस मौके पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया… भाजपा की जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने केक काट करके उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के दीर्घायु जीवन की कामना की।
इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया…. भाजपा की जिला अध्यक्ष रेणुका सचान ने उत्तर प्रदेश में श्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की सराहना की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश में विकास और कानून व्यवस्था मजबूत हुई है। उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के 53वे जन्म दिवस के अवसर पर एवं विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भाजपा पार्टी के जिला कार्यालय परिसर में भाजपा की जिला अध्यक्ष ने वृक्षारोपण किया .. इसके बाद पार्टी कार्यालय में जिला अध्यक्ष ने भाजपा संगठन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक आहूत की … इस बैठक में भाजपा की जिला अध्यक्ष ने बताया कि केंद्र की श्री मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल की वर्षगांठ 9 जून को है. इस मौके पर कानपुर देहात में भाजपा बड़े स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही 9 जून को केंद्र की श्री मोदी सरकार का एक साल पूरा हो जाएगा. भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल के पहले वर्ष का जश्न मनाने के लिए एक बड़े जनसंपर्क कार्यक्रम की योजना बना रही है. इन कार्यक्रमों के जरिए भाजपा जमीनी स्तर पर पहुंच पकड़ मजबूत करने की रणनीति बनाई गई है.इस अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में जनसभाएं और पदयात्राएं शामिल होंगी, जिसमें मोदी सरकार के 11 साल के कामकाज को लेकर जनता के बीच पंचायत समिति सदस्य से लेकर सांसद-विधायकों की जिम्मेदारी तय की गयी है. यह सभी जनप्रतिनिधि आम जन के बीच केंद्र सरकार की उपलब्धियां बताएंगे. वहीं, योजनाओं से वंचित पात्र व्यक्तियों को जोड़ने का काम करेंगे. इस अवसर पर महामंत्री बबलू शुक्ला, बृजेंद्र सिंह ,नीरज पांडेय, सौरभ मिश्र, जीतू त्रिपाठी , शिवपाल सिंह, के.पी सिंह ,अमित राजपूत ,बीटू द्विवेदी ,जीतेंद्र द्विवेदी ,श्यामू शुक्ला ,धर्मेंद्र कुशवाहा ,नितिन कुशवाहा ,आशीष दीक्षित ,प्रमोद त्रिपाठी ,भूरा पाल ,देवेश , विकास मिश्रा जिला मीडिया प्रभारी आदि के अलावा भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे…
[6/6, 6:01 AM] +91 96283 30454: *जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक नें पर्यावरण दिवस पर पौधरोपण कर, पर्यावरण संरक्षण का दिया सन्देश*

*सेंगुर नदी घाट दुर्वासा ऋषि आश्रम पर जिलाधिकारी ने किया श्रमदान, प्लास्टिक मुक्त व स्वच्छ घाट हेतु किया जागरूक*

 

बैनर न्यूज़ ब्यूरो

कानपुर देहात

विकास खण्ड मलासा की ग्राम पंचायत निगोही में सेंगुर नदी घाट पर स्थित दुर्वासा ऋषि आश्रम पर आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी आलोक सिंह ,पुलिस अधीक्षक अरविन्द मिश्र, प्रभागीय वन अधिकारी ए०के० द्विवेदी द्वारा त्रिवेणी(नीम, बरगद, पीपल) पौधरोपण किया गया। वृक्षारोपण के उपरांत जिलाधिकारी एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी व् कर्मचारियों द्वारा घाट पर स्वच्छता श्रमदान कर जागरूकता का संदेश दिया। इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा घाट का निरीक्षण किया गया। उन्होनें घाट की जर्जर दशा को देखते हुए एवं प्राचीन मंदिर को सुरक्षित करने हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी तथा खण्ड विकास अधिकारी, मलसा को घाट के जीर्णोद्धार व् आश्रम को संरक्षित करने हेतु कार्य योजना बनाकर कार्य कराने हेतु निर्देशित किया। घाट पर ही जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। जागरूकता गोष्ठी में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक द्वारा ग्राम पंचायत से जुड़ी समस्याओं के बारे में ग्रामीणों से पूछा तथा विकास कार्यों में तेजी लाने हेतु ग्राम प्रधान, ग्राम सचिव व् बी०डी०ओ०, मलासा को निर्देशित किया गया। जागरूकता गोष्ठी में जिलाधिकारी द्वारा सभी से अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने हेतु अपील की तथा इनका संरक्षण करने हेतु लोगों को जागरूक किया। उन्होनें उपस्थित लोगों को जागरूक करते हुए कहा नदियां एवं वन हमारे जीवन में बहुत उपयोगी हैं इनका संरक्षण करना हम सबका कर्तव्य है, साथ ही प्लास्टिक मुक्त अभियान को लेकर लोगों से अपील की, कि घाट पर किसी भी तरह की प्लास्टिक/ पॉलिथीन का प्रयोग न करें और नदी में इसका प्रवाह न करें। अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें तथा इसका संरक्षण भी करें।
कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्र, प्रभागीय वनाधिकारी ए0के0 द्विवेदी, जिला पंचायती राज अधिकारी विकास पटेल व जिला परियोजना अधिकारी जिला गंगा समिति विवेक कुमार सैनी द्वारा लोगों को जागरूक करते हुए कहा प्लास्टिक का उपयोग हमारे पर्यावरण के लिए हानिकारक है। इसका प्रयोग कम से कम और जहां तक संभव हो न किया जाए। अपनी दैनिक गतिविधियों में प्लास्टिक का प्रयोग से बचें। गंगा घाट एवं अन्य सहायक नदियों के घाट पर प्लास्टिक पॉलिथीन इत्यादि का प्रयोग न करें तथा नदी में मूर्ति का विसर्जन या प्रवाह भी न करें। उन्होंने पर्यावरण एवं नदी संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए कहा नदियां हमारी धरोहर हैं, धारा का श्रृंगार हैं इनका संरक्षण करना हम सब का दायित्व बनता है नदियों के किनारे अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें, नदियों में किसी भी मृत पशु का प्रवाह न करें।
इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी मालसा, उपजिलाधिकारी भोगनीपुर, क्षेत्रीय वनाधिकारी भोगनीपुर एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
[6/6, 6:01 AM] +91 96283 30454: *विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सेंगुर नदी घाट पर गंगा आरती एवं दीपदान कार्यक्रम हुआ संपन्न*

 

*बैनर न्यूज़ ब्यूरो ओउम जी पाठक “अकिंचन”*

कानपुर देहात

जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज जिला गंगा समिति व पंचायतीराज विभाग के तत्वावधान में तहसील भोगनीपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत निगोही में दुर्वासा ऋषि आश्रम के समीप,सेंगुर नदी घाट पर गंगा आरती एवं दीपदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य जनमानस में नदी की पवित्रता एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना रहा।कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चारण एवं नदियों की महिमा पर आधारित भजन की प्रस्तुति के साथ हुई। इसके पश्चात श्रद्धालुओं एवं गणमान्य अतिथियों द्वारा गंगा आरती की गई और दीप प्रवाहित कर माँ गंगा के प्रति आस्था प्रकट की गई।इस अवसर विकास पटेल जिला पंचायतीराज अधिकारी कानपुर देहात ,विवेक कुमार सैनी जिला परियोजना अधिकारी जिला गंगा समिति कानपुर देहात ,संजू सिंह खण्ड विकास अधिकारी मलासा ,ग्राम पंचायत अधिकारी ज्योति ,महेन्द्र पाल पर्यावरण प्रहरी व जिला गंगा समिति के सदस्यों एवं अनेक सामाजिक कार्यकर्ता, पर्यावरण प्रेमी, एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने गंगा नदी के संरक्षण एवं स्वच्छता हेतु अपने संकल्प दोहराए। कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता, एवं जैव विविधता को संरक्षित करने के विभिन्न उपायों पर भी चर्चा की गई।कार्यक्रम का समापन संकल्प वाचन एवं सभी प्रतिभागियों को गंगा स्वच्छता की शपथ दिलाकर किया गया।
[6/6, 6:01 AM] +91 96283 30454: *शिक्षकों के लिए बड़ी खबर: अंतर्जनपदीय सामान्य तबादले का आदेश हुआ जारी*

*शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण का शासनादेश जारी*

 

बैनर न्यूज़ ब्यूरो

लखनऊ/कानपुर देहात। यूपी में बेसिक शिक्षकों के लिए बड़ी खबर है। परिषदीय विद्यालयों में सामान्य तबादलों के लिए बृहस्पतिवार को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इसके अनुसार अधिक शिक्षक वाले जिले से कम शिक्षक वाले जिलों में शिक्षकों को तबादला किया जाएगा। इसका प्रमुख आधार शिक्षक-छात्र अनुपात को बेहतर करना है। इसके लिए पहले इस तरह के जिलों की सूची जारी होगी, इसके बाद ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी निर्देश के अनुसार निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 (आरटीई) में तय छात्र-शिक्षक अनुपात पूरा करने के उद्देश्य से अंतर्जनपदीय स्थानांतरण (एक से दूसरे जिले में) आवश्यकता से अधिक शिक्षक वाले जिलों से शिक्षक की आवश्यकता वाले जिलों में किया जाएगा। इसके लिए सेवा अवधि की कोई बाध्यता नहीं होगी। परिषद के सचिव सुरेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि आवश्यकता से अधिक शिक्षक वाले चिन्हित जिलों में से कार्यरत शिक्षक व शिक्षिका द्वारा स्वेच्छा से शिक्षकों की आवश्यकता वाले जिलों का ऑनलाइन विकल्प वरीयता क्रम में लिया जाएगा। शिक्षक द्वारा स्वेच्छा से अध्यापक की आवश्यकता वाले जिलों में वरीयता क्रम में विकल्प दिया जाएगा। शिक्षक-शिक्षिका द्वारा पोर्टल पर दिख रहे जिलों में से कम से कम एक जिले का विकल्प दिया जाना अनिवार्य होगा।
ऑनलाइन विकल्पों के आधार पर तबादला किया जाएगा। आदेश के अनुसार ऐसे ऑनलाइन आवेदन जिनमें विकल्प नहीं दिया जाएगा वह स्वतः निरस्त माना जाएगा। बीएसए द्वारा सत्यापित ऑनलाइन आवेदन पत्रों को एनआईसी के साफ्टवेयर के माध्यम से कार्यरत जिले में वरिष्ठता के आधार पर वरीयता क्रम में दिए गए शिक्षक के ऑनलाइन विकल्पों के आधार पर तबादला किया जाएगा। तबादला ग्रामीण सेवा संवर्ग से ग्रामीण सेवा संवर्ग व नगर सेवा संवर्ग से नगर सेवा संवर्ग में किया जाएगा।
[6/6, 6:01 AM] +91 96283 30454: *पत्नी के पहले पति के भाई की बेटी के हत्यारे दीपू को हुई फांसी की सजा* ,,,,,
**बांके से हमला करके पांच को किया था गंभीर रूप से घायल*

*दो के तोड़े हाथ पैर चार को लगे थे 266 टांके*

*पूजा तथा महेंद्र के परिजनों को मिलेगी जुर्माना की 90% धनराशि*

*चेहरे पर नहीं दिखी सिकन, पूरी हनक के साथ गया जेल*

 

*निजी अस्पताल से इलाज का खर्च लौटाने की भी अपेक्षा*

*जनपद कानपुर देहात की अदालत का फांसी की सजा का पहला फैसला*

*मेरी लाडली को माननीय न्यायालय ने दिया न्याय*

कानपुर देहात… भोगनीपुर थाना क्षेत्र के पिपरी गांव में करीब साढे दस महीने पहले एक 6 वर्ष की बच्ची काव्या की हत्या में फांसी की सजा पाने वाला दीपू घटना वाले दिन जानवरों की तरीके से हिंसक हो गया था.. सौतेले बेटे, पत्नी उसके पहले पति के भाई के परिवार पर ऐसे अंधाधुंध बांका चलाया की सभी गंभीर रूप से घायल हुए थे पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला था कि काव्य के गर्दन की हड्डी कट गई है और चेहरे तथा सिर पर भी गंभीर चोटें थीं इसके अलावा उसकी पत्नी, देवर ,देवरानी समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे इलाज के दौरान पत्नी समेत चार लोगों के शरीर पर 266 टांके लगे थे मासूम उमंग का हाथ और महेंद्र का पैर उसने अपना पैर रखकर तोड़ दिया था पत्नी पूजा ने बताया कि वह पूरे परिवार की हत्या करना चाहता था हालांकि गांव वालों के मौके पर आने से उनकी जान बच गई थी लेकिन सभी लोग इतने जख्मी हो गए थे की कोई बच्ची का अंतिम संस्कार कराने तक की स्थिति में नहीं था रिपोर्ट भी काव्या के नाना ने दर्ज कराई थी भुनियापुर औरैया की रहने वाली पूजा की शादी 2008 में भोगनीपुर थाना क्षेत्र के पिपरी गांव निवासी सुरेंद्र के साथ हुई थी उसके पति सुरेंद्र की 2017 में ट्रैक्टर पलटने से मौत हो गई थी उसके दो पुत्र 17 वर्ष का आयुष तथा 10 वर्ष का उमंग था 2021 में उसने मुरली का पुरवा थाना दिबियापुर औरैया में ब्याही अपनी बहन पूनम के देवर दीपू से शादी कर ली थी पूजा ने बताया कि दीपू भी पिपरी गांव में रहने लगा था लेकिन वह कोई काम नहीं करता था काम के लिए कहने पर वह अक्सर झगड़ा करता रहता था तथा पूरे परिवार की हत्या करके भाग जाने की धमकी देता था 22 जुलाई 2024 की रात में उसने सभी पर हमला कर दिया था पूजा ने कहा कि उसे माननीय न्यायालय पर पूरा भरोसा था आखिर दीपू को उसके गुनाहों की सजा मिल गई… घटना की रात का मंजर याद करके पूजा सिंहर उठती है उसने बताया कि उस रात दीपू जानवरों की तरीके से हिंसक हो गया था वह सबको मार डालना चाहता था पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मेडिकल भी पूजा की बात की गवाही दे रहे थे काव्या की पोस्टमार्टम रिपोर्ट मे गर्दन की हड्डी कटी मिली थी उसके चेहरे तथा ठोड़ी के पास धारदार औजार के चार-चार घाव थे के दाहिने कंधे पर भी चोट थी इसके अलावा महेंद्र को 82 एवं उसकी पत्नी बीना को 68, पूजा को 36 एवं सूर्यांश को 80 टांके लगे थे सूर्यांश के गले की नस काटने से वह कई दिन अस्पताल में वेंटिलेटर पर रहा था आयुष भी घायल हुआ अदालत ने इनकी चोटों को भी संज्ञान लिया… पूजा ने आगे कहा कि पति की मौत के बाद दीपू के माता-पिता अन्य लोगों ने छोटे बच्चों के पालन पोषण के लिए सहारे की जरूरत बताई थी इस पर उसने रिश्ते में बहनोई लगने वाले दीपू को सहारा मानकर उससे शादी कर ली थी लेकिन वही हमारी दुनिया उजाड़ने के लिए चल पड़ा पूजा और उसके बेटे आयुष ने कहा कि दीपू ने उन लोगों को जिंदगी पर न मिटने वाले घाव दिए हैं छोटे भाई का हाथ पैर रखकर तोड़ दिया था उसके पैर में राड डालनी पड़ी आज भी शरीर पर बांके के निशान अंकित हैं पूजा के पुत्र आयुष ने कहा कि उस दिन जिस तरह से दीपू सबको मार रहा था अगर चीख पुकार सुनकर गांव के लोग मौके पर ना आ जाते तो कोई जिंदा न बचता उसने हमारे सर और पीठ पर बांके से हमला किया जबकि बेरहमी से लात रखकर उसने छोटे भाई उमंग का हाथ तोड़ दिया था भारतीय न्याय संहिता लागू होने के बाद जनपद में सुनाई गई फांसी की सजा प्रदेश में पहली सजा है भोगनीपुर के क्षेत्राधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस की प्रभावी पैरवी के चलते आरोपित को मिली है मौत की सजा प्रदेश में भारतीय न्याय संहिता के तहत यह पहली फांसी की सजा हैं.. दोषी दीपू को मासूम बच्ची की हत्या में फांसी की सजा के साथ ही छह लोगों की हत्या के प्रयास में 15.30 लाख रुपए जुर्माना लगाया गया है जुर्माना की 90% धनराशि दोषी की घायल पत्नी तथा बच्चों के साथ ही उसके देवर महेंद्र तथा उसके घायल परिजनों को दिए जाने के माननीय न्यायालय ने आदेश दिए हैं एडीजीसी विवेक त्रिपाठी ने बताया है कि माननीय न्यायालय ने पूजा तथा महेंद्र के परियों को अलग-अलग देने के लिए राज्य व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से अपेक्षा की है.. मासूम की वीभत्स हत्या व पत्नी व परिवार की हत्या के प्रयास के बाद भी दीपू के चेहरे पर कोई मलाल नहीं दिखा सजा सुनाए जाने के बाद भी उसके चेहरे पर कोई पछतावा का कोई भाव नजर नहीं आया इतना ही नहीं वह पुलिस अभिरक्षा में पूरी हनक के साथ- जिला कारागार कानपुर देहात के लिए रवाना हो गया उसके पिता मन्नूलाल भी फैसले के दौरान माननीय न्यायालय आए थे लेकिन फैसला सुनने के बाद वह एक बार दीपू के पास जाकर फिर वापस लौट गए.. माननीय न्यायालय ने अपने आदेश में अकबरपुर के एक निजी अस्पताल में हुए घायलों के इलाज का उल्लेख करते हुए कहा है कि भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 307 में सरकारी तथा निजी अस्पतालों में ऐसे घायलों के निशुल्क इलाज का उत्तरदायित्व निर्धारित है इसलिए अकबरपुर की राजावत अस्पताल से अपेक्षा की जाती है कि वह इन घायलों के इलाज के दौरान जो धनराशि ली गई है उसको लौटा दें माननीय न्यायालय ने इस आदेश की प्रति राजावत अस्पताल को भी भेजने का आदेश किया है.. एडीजीसी विवेक त्रिपाठी ने बताया है की वारदात की रिपोर्ट 23 जुलाई 2024 को दर्ज हुई थी इसके बाद पुलिस ने 5 नवंबर को आरोप पत्र माननीय न्यायालय में भेजा था उन्होंने बताया कि इस मामले में घायल पूजा, आयुष ,महेंद्र ,बीना, सूर्यांश ,उमंग के अलावा डॉक्टरों तथा पुलिस अधिकारियों सहित 16 गवाहों के अदालत में बयान कराए गए हमले में पत्नी और अन्य घायलों की गवाही ही उसकी सजा का आधार बनी इसके साथ ही सिर्फ 7 महीने में इस मुकदमे में ऐतिहासिक सजा कराई गई उन्होंने कहा कि जनपद की अदालत में यह पहला मुकदमा है जिसमें दोषी को फांसी की सजा का आदेश हुआ है वहीं फांसी की सजा सुनाई जाने के बाद मासूम काव्या के पिता महेंद्र सिंह ने कहा कि उसकी मासूम पुत्री को दोषी ने मौत के घाट उतारा था माननीय न्यायालय के फैसले से उनकी बेटी की आत्मा को भी शांति मिलेगी पत्नी बीना ने कहा कि भगवान के घर देर है अंधेर नहीं ऐसे क्रूर हत्यारे को मौत की ही सजा होनी चाहिए दीपू को फांसी की सजा सुनाए जाने की खबर पिपरी गांव में पहुंचते ही वहां खुशी की लहर दौड़ गई पीड़ित परिवार के सदस्यों ने कहा कि माननीय न्यायालय से उनको पहले से ही न्याय मिलने का भरोसा था सुनवाई पूरी होने के बाद ही दीपू पर दोष सिद्ध हो गया था
[6/6, 6:02 AM] +91 96283 30454: *किशोर ने खेतों पर बने मचान में फांसी समाप्त की जीवन लीला*

*मृतक किशोर के परिजनों के बीच मचा कोराहम*

बैनर न्यूज़ ब्यूरो

कानपुर देहात… देवराहट थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव में एक 14 वर्षीय किशोर ने अपने भाई से लड़ने झगड़ने के बाद खेतों पर बने मचान में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली घटना की जानकारी होते ही मृतक किशोर के परिजनों के बीच कोराहम मच गया… घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस तथा फील्ड यूनिट की टीम ने पूरे मामले की जांच करनी शुरू की वहीं फील्ड यूनिट की टीम ने भी घटना स्थल से आवश्यक साक्ष्य संकलित किये.. इसके बाद पुलिस ने मृतक किशोर की शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है..
थाना देवराहट क्षेत्र के सिमरिया गांव निवासी विजयनारायण के 14 वर्षीय पुत्र राजा सिंह का बुधवार को अपने छोटे भाई गंगा सिंह से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था विवाद होने के बाद वह गुस्से में खेतों पर चला गया जहां पर उसने बने हुए मचान के सहारे फांसी पर लटक कर करके अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली देर रात तक जब वह घर नहीं वापस लौटा तो उसके परिजनों ने उसकी तलाश की तो उसका शव अन्ना मवेशियों से फसल की रखवाली करने के लिए खेतों पर बने हुए मचान से लटकता हुआ मिला यह नजारा देखकर मृतक किशोर के परिजनों के बीच कोराहम मच गया वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उपरोक्त मामले की जांच शुरू की तथा घटना के संबंध में मृतक किशोर के परिजनों से भी जानकारी हासिल की इसके बाद मौके पर पहुंची फील्ड यूनिट की टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा घटना स्थल से आवश्यक साक्ष्य संकलित किये तत्पश्चात पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
[6/6, 6:02 AM] +91 96283 30454: *युवक ने पेड़ के सहारे फांसी पर लटक कर की आत्महत्या*

*मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जांच करने के बाद मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा*

बैनर न्यूज़ ब्यूरो

कानपुर देहात… डेरापुर थाना क्षेत्र के उदनापुर गांव के रहने वाले एक युवक ने गुरुवार को ही गांव के पास जंगल में खड़े हुए एक बबूल के पेड़ के सहारे फांसी पर लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली घटना की जानकारी होते ही मृतक के परिजनों के बीच कोराहम मच गया घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जांच करने के बाद मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा हैं
डेरापुर थाना क्षेत्र के उदनापुर गांव निवासी 28 वर्षीय ध्रुव यादव खेती किसानी का काम करता था ध्रुव के शराब पीने का आदी होने के कारण उसका उसके घर में अक्सर विवाद होता रहता था बृहस्पतिवार को नशे की हालत में उसके घर वालों से उसका विवाद हुआ इसके बाद वह जंगल की ओर चला गया जहां पर उसने बबूल के पेड़ में फांसी पर लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली इधर जंगल में जानवर चराने गए लोगों से इस घटना की जानकारी मिलते ही उसके घर में कोराहम मच गया मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर इस मामले की छानबीन शुरू की मृतक के परिजनों ने बताया कि वह नशे में दो बार पहले भी फांसी लगाने का प्रयास कर चुका था इसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है इंस्पेक्टर डेरापुर महेश कुमार ने बताया है कि नशेबाजी तथा ग्रह कलेश में उपरोक्त घटना होने की बात सामने आई है
[6/6, 6:02 AM] +91 96283 30454: *कानपुर झांसी रेलवे मार्ग पर मिला युवक का शव*

*आधार कार्ड तथा मोबाइल फोन से मृतक की हुई पहचान*

 

*पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन करने के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा*

बैनर न्यूज़ ब्यूरो

कानपुर देहात…. कानपुर झांसी रेलवे मार्ग पर गुरुवार को पुखरायां तथा मालसा रेलवे स्टेशन के बीच दलेल नगर के सामने पिलखनी गांव के एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई उसका शव दलेल नगर गांव के सामने कानपुर झांसी रेलवे मार्ग पर पड़ा हुआ मिला घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन करने के बाद मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है..
कानपुर झांसी रेलवे मार्ग पर भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के दलेलनगर के पास खंबा नंबर 1291/ 12 –!14 के बीच डाउन रेलवे ट्रैक पर बुधवार की रात को एक युवक का रक्त रंजित शव पड़ा हुआ मिला वहां से गुजर रहे रेलवे ट्रैकमैन ने इसकी सूचना स्टेशन मास्टर पुखरायां को दी थी स्टेशन मास्टर पुखरायां द्वारा भेजे गए मेमो पर भोगनीपुर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में ले लिया इसके बाद मृतक के पास से मिले आधार कार्ड तथा मोबाइल फोन के सहारे पुलिस ने उसकी पहचान कराने के बाद उपरोक्त घटना की सूचना पुलिस ने उसके परिजनों को दी घटना की सूचना पर पिलखनी गांव से शिवम कुमार तथा उसके परिजन मौके पर पहुंचे तथा मृतक की पहचान 21 वर्षीय मुनेश पुत्र गोरेलाल के रूप में कर ली घटना की जानकारी होते ही मृतक के परिजनों के बीच कोराहम मच गया मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक का शराब पीने के बाद उसके घर में अक्सर विवाद हो जाता था पुलिस ने बताया है कि प्राथमिक छानबीन में उपरोक्त युवक के किसी ट्रेन से कट कर आत्महत्या करने के संकेत मिले हैं मामले की जांच की जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उपरोक्त मामले में अग्रिम कार्यवाही होगी वहीं पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है
[6/6, 6:02 AM] +91 96283 30454: *वृद्ध की चैन छीन कर बाइक सवार हुए फरार*

कानपुर देहात… बाइक सवार लुटेरों ने गुरुवार को रुरा कस्बे के रामनगर मोहल्ले के रहने वाले एक बुजुर्ग के गले में पड़ी हुई सोने की चैन छीन ली उपरोक्त घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार लुटेरे मौके से फरार हो गए रूरा कस्बे में गुरुवार को दिनदहाड़े हुई लूट की घटना की जानकारी होते ही लोगों के बीच अफरा तफरी मच गई वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जांच करने के बाद मौके से फरार अज्ञात लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है…
रूरा कस्बे की रामनगर मोहल्ला के रहने वाले बालिस्टर सिंह चौहान टेक्सटाइल विभाग में कार्यरत थे 10 वर्ष पहले वह सेवानिवृत होने के बाद से अपने घर पर रूरा में ही रहते हैं गुरुवार की दोपहर में वह अपने घर के बाहर बैठकर मोबाइल देख रहे थे इसी दौरान उनके घर के पास पहुंचे बाइक सवार दो युवकों ने झपट्टा मारकर उनके गले में पड़ी हुई सोने की चैन छीन कर मौके से फरार हो गए बुजुर्ग द्वारा शोर मचाने पर जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक अज्ञात लुटेरे काफी दूर जा चुके थे कस्बे में दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात से कस्बे के लोगों के बीच अफरा तफरी मच गई घटना की सूचना पर थाना प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा पूरे मामले की जांच शुरू की साथ ही साथ पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरा के फुटेज भी खंगाले थाना प्रभारी रूरा ने बताया है कि उपरोक्त घटना की जांच की जा रही है साथ ही अज्ञात लुटेरों की तलाश भी की जा रही है उपरोक्त मामले के संबंध में तहरीर मिलने के बाद उपरोक्त घटना में अग्रिम कार्यवाही की जाएगी
[6/6, 6:02 AM] +91 96283 30454: *दिल्ली हावड़ा रेलवे मार्ग पर सीमांचल एक्सप्रेस से गिरकर के युवक की हुई मौत*

बैनर न्यूज़ ब्यूरो

कानपुर देहात… गुरुवार की दोपहर करीब 2: बजे दिल्ली हावड़ा रेलवे मार्ग पर रूरा रेलवे स्टेशन की डाउन रेलवे लाइन पर सीमांचल एक्सप्रेस की खिड़की पर बैठकर यात्रा कर रहा एक युवक चलती हुई ट्रेन से अचानक नीचे आ गिरा जिसके फल स्वरुप वह गंभीर रूप से घायल हो गया उपरोक्त हादसे में घायल युवक को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रूरा ले जाया गया जहां पर मौजूद डॉक्टर ने उपरोक्त युवक का परीक्षण करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया… इधर पुलिस ने मृतक के पास से मिले हुए मोबाइल के माध्यम से उपरोक्त घटना की सूचना उसके साथियों को दी घटना की सूचना मिलते ही इसी ट्रेन पर ही उसके साथ यात्रा कर रहे उसके चचेरे भाई इस्तेखार उपरोक्त ट्रेन से कानपुर सेंट्रल पर उतरकर वापस लौट कर रूरा आएजहां पर इस्तेखार ने मृतक की पहचान अपने चचेरे भाई के रूप में कर ली इसके बाद पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं…
बिहार प्रांत की सुपौल जिले के थाना छतापुर क्षेत्र के गांव मोहनपुर कटारा के मूल निवासी 42 वर्षीय मोहम्मद शमशाद पुत्र मोहम्मद मंजूर अहमद दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था वह बकरीद के त्यौहार के चलते दिल्ली से सीमांचल एक्सप्रेस पर सवार होकर बिहार जा रहा था वह ट्रेन के दरवाजे पर बैठकर यात्रा कर रहा था गुरुवार की दोपहर करीब 2:00 बजे रूरा रेलवे स्टेशन के डाउन रेलवे लाइन पर खंबा नंबर 1061/ 33 के नजदीक वह तेज रफ्तार से दौड़ रही ट्रेन से अचानक नीचे आ गिरा जिसके फल स्वरुप वह गंभीर रूप से घायल हो गया घटना के तुरंत बाद उपरोक्त हादसे में घायल मोहम्मद शमशाद को गंभीर हालत में उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रूरा ले जाया गया जहां पर मौजूद डॉक्टर ने उसका परीक्षण करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया इधर घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस में मृतक के पास से मिले मोबाइल से उपरोक्त घटना की सूचना उसके साथियों को दी इसी ट्रेन में उसके साथ यात्रा कर रहे मृतक के चचेरे भाई को उपरोक्त घटना की सूचना मिली तो वह कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर उपरोक्त ट्रेन से उतरकर वापस रूरा आए तथा उन्होंने मृतक की पहचान अपने चचेरे भाई के रूप में कर ली तत्पश्चात पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है