कानपुर देहात06अगस्त25*विद्यालयों में तिरंगा रैली, रंगोली प्रतियोगिता एवं देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन।*
*विद्यालयों में छात्रों ने हाथों में तिरंगा लेकर रैली निकाली और “वंदे मातरम्”, “भारत माता की जय”, जैसे देशभक्ति नारों से वातावरण देशप्रेम से सराबोर।*
“हर घर तिरंगा” अभियान के अंतर्गत आज जिलाधिकारी कपिल सिंह के निर्देशन एवं मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन के मार्गदर्शन में जनपद के विभिन्न विद्यालयों में तिरंगा रैली, रंगोली प्रतियोगिता एवं देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।विद्यालयों में छात्रों ने हाथों में तिरंगा लेकर रैली निकाली और “वंदे मातरम्”, “भारत माता की जय”, जैसे देशभक्ति नारों से वातावरण को देशप्रेम से सराबोर कर दिया। रैली का उद्देश्य विद्यार्थियों में राष्ट्रभक्ति की भावना का संचार करना एवं स्वतंत्रता के महत्व को समझाना रहा। रैली के उपरांत विद्यालय प्रांगण में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने तिरंगे, भारत माता, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं राष्ट्रीय प्रतीकों को रंगों के माध्यम से सुंदर रूप में प्रस्तुत किया। साथ ही देशभक्ति गीत, भाषण, कविता पाठ व नृत्य आदि कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थियों ने आजादी के अमृत महोत्सव को जीवंत कर दिया।विद्यालयों के प्रधानाचार्यों एवं शिक्षकों द्वारा बच्चों को राष्ट्रीय ध्वज की महत्ता, ध्वज संहिता के नियम एवं “हर घर तिरंगा” अभियान की जानकारी दी गई।इस अवसर पर शिक्षकों, अभिभावकों ने उपस्थित होकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया तथा अभियान की सराहना की।
More Stories
कौशांबी6अगस्त25*एक एक कार्यकर्ता के दिलो दिमाग में जोश भर गए एम एल सी प्रताप गढ़ अक्षय प्रताप सिंह*
जयपुर6अगस्त25*EXCELLENCIA’ अंतर- विद्यालयी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
अयोध्या6अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें