कानपुर देहात06अक्टूबर23*जमीन के विवाद में खूनी संघर्ष, दो भाई की बेरहमी से हत्या*
गजनेर के निनाया गांव में जमीनी विवाद में आरोपितों ने परिवार पर लाठी डंडे से हमला बोल दिया व दो भाइयों की हत्या कर दी। परिवार के ही चार लोग घायल हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। एसपी व एएसपी ने गांव पहुंचकर जानकारी ली,
गांव के सत्यनारायण शर्मा ने कई वर्ष पहले गांव में ही एक जमीन ली थी। इस पर गांव के ही मोहन शुक्ला के परिवार से विवाद चल रहा था। गुरुवार रात इसी बात को लेकर दोनों पक्ष में विवाद हो गया इसके बाद मोहन ने स्वजन अंजनी,सुंदर व अन्य के साथ लाठी डंडे लेकर हमला कर दिया और जमकर मारा,
इससे 70 वर्षीय सत्यनारायण,उनके भाई 56 वर्षीय रामवीर, रामवीर की पत्नी मधु, बेटी मीनू, काजल व बेटा संजू घायल हो गए। उन्हें सीएचसी से कानपुर रेफर किया गया था। जहां शुक्रवार सुबह सत्यनारायण व रामवीर की मौत हो गई। इधर गांव वालों को सुबह मौत का पता चला तो भीड़ जुट गई,
सीओ अरुण सिंह व गजनेर पुलिस पहुंची। घर पर ताला होने से ग्रामीणों से जानकारी ली व एक टीम अस्पताल को गई। एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया की प्लाट पर आरोपितों के पिकअप खड़ा करने को लेकर विवाद हुआ था। आरोपितों की तलाश में टीम लगी है।
More Stories
नागपुर3अगस्त25*15 वर्ष में 8 शादियां.. 9वी की तैयारी क़े बीच पुलिस ने दबोच लिया*
अमेठी3अगस्त25*तेंदुए का अंतिम संस्कार, विधायक राकेश प्रताप सिंह पहुंचे, वन क्षेत्र कादूनाला पहुंचे विधायक
कटक ओडिशा3अगस्त25*माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का उपाध्यक्ष गिरफ्तार, शिक्षक पात्रता परीक्षा पेपर लीक मामले में बड़ी कार्रवाई_*