July 4, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर देहात04जूलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कानपुर देहात की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे...

कानपुर देहात04जूलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कानपुर देहात की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे…

कानपुर देहात04जूलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कानपुर देहात की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे…

*बंद पड़ी फैक्ट्री के अंदर सीवर टैंक में तैरता मिला एक अज्ञात युवक का शव*

*खबर लिखे जाने तक उपरोक्त अज्ञात युवक की नहीं हो सकी है पहचान*

*घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा फील्ड यूनिट की टीम एवं पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, एवं घटनास्थल का काफी बारीकी से किया निरीक्षण तथा स्थानीय पुलिस को दिए आवश्यक निर्देश*

 

बैनर न्यूज़ ब्यूरो

कानपुर देहात…रनियां थाना क्षेत्र में शेरपुर-रनियां मार्ग पर चिटिकपुर स्थित एक बंद फैक्टरी के सीवर टैंक में बुधवार को संदिग्ध हालात में युवक का शव पड़ा मिला। घटना की जानकारी आसपास ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गए।
लोगों ने हत्या कर घटना छिपाने को लेकर शव टैंक में फेंके जाने की बात कही। मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ साक्ष्य जुटाए।
चिटिकपुर में संचालित एक सरिया फैक्टरी कई सालों से बंद है। वहां की मशीनें भी बिक चुकी हैं। बुधवार सुबह फैक्टरी के बाहर कबाड़ बीनने पहुंचे युवक को फैक्टरी के सीवर टैंक में एक युवक के पैर दिखाई दिए। उसके ऊपर एक पेड़ की टहनी भी पड़ी थी। इस पर उसने स्थानीय लोगों को जानकारी दी।
टैंक में शव मिलने की जानकारी पर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर एसपी अरविंद मिश्र, सीओ संजय वर्मा, थानाध्यक्ष संजय गुप्ता भी
मौकै पर जा पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने टैंक से शव को बाहर निकलवाया। इसके बाद फोरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए।
मृतक के सिर व गर्दन में चोट के निशान मिलने से लोगों ने युवक की हत्या कर घटना को छिपाने केलिए शव टैंक में फेंके जाने की बात कही है। मृतक काली टीशर्ट व नीली जींस पहने है। उम्र लगभग 27 साल आकी गई। पुलिस के अनुसार शव 24 घंटे के करीब सीवर टैंक में पड़ा रहा है। स्थानीय लोगों के शिनाख्त न कर पाने पर पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवाया है। एसपी अरविंद मिश्र ने बताया कि घटना को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है। शव शिनाख्त कराने प्रयास किया जा रहा है।
[7/3, 6:41 AM] pathakomji8: *महिला की मौत, जताया संदेह*

 

बैनर न्यूज़ ब्यूरो

कानपुर देहात…मंगलपुर थाना के भंदेमऊ में मंगलवार दोपहर को महिला की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। जानकारी पर देर रात को आए मृतका के भाई ने मारपीट से बहन की मौत होने का संदेह जता पुलिस बुलाई। पुलिस ने छानबीन की है
भंदेमऊ निवासी संतोष कुमार शर्मा की शादी 25 साल पहले दिल्ली के रंगहोला निवासी रानी देवी (45) के साथ हुई थी। मंगलवार दोपहर 12 बजे के करीब रानी का शव संदिग्ध हालत में चारपाई पर पड़ा मिला। पति संतोष ने बताया कि पत्नी को चार दिन से बुखार आ रहा था। वह निजी चिकित्सक से इलाज करा रहा था।
वहीं, जेठ राजेश सिंह ने बताया कि मंगलवार दोपहर रानी कमरे में लेटी थी।पत्नी बिट्टन उसे दाल-चावल खिलाने गई तो उसके मौत होने की जानकारी हुई। परिजन ने घटना की जानकारी उसके मायके वालों को दी। देर रात डेढ़ बजे दिल्ली के रंगहोला से आए मृतका के भाई राजकुमार ने बताया कि बहन निसंतान थी।इसके चलते ससुरालीजन प्रताड़ित करते थे। उसने पीटे जाने से बहन की मौत होने का आशंका जताई है। पुलिस ने घटना स्थल पर छानबीन करने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मंगलपुर थानाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह ने बताया कि मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल मायके पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है।
[7/3, 6:41 AM] pathakomji8: *लोडर की टक्कर से मासूम की मौत*

बैनर न्यूज़ ब्यूरो

कानपुर देहात…रसूलाबाद थाना के भैसाया में बुधवार सुबह सड़क पार कर रही मासूम को सिलिंडर लदी पिकअप ने टक्कर मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा कर भाग रहे चालक को ग्रामीणों ने दौड़ा कर पकड़ लिया। पुलिस ने चालक को हिरासत में लिया है।
भैसाया निवासी दिव्यांग सुभाष की बेटी सोना (2) बुधवार सुबह लघुशंका जाने के लिए सड़क पार कर रही थी। तभी गांव में उपभोक्ताओं को सिलिंडर वितरित करने आ रही एक गैस एजेंसी की पिकअप ने उसको टक्कर मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अनहोनी पर मां किरन, पिता
सुभाष, भाई दिव्यांश रोने लगे। सुभाष ने आरोप लगाया कि पात्र होने के बावजूद भी उसे आवास नहीं दिया गया है।
उसके परिवार को मजबूरन टिनशेड और तिरपाल के नीचे जीवन यापन करना पड़ता है। आवास होता तो लघुशंका जाने के लिए बेटी को सड़क पार नहीं करनी पड़ती और न ही हादसा होता।
मौके पर पहुंचे एसडीएम सर्वेश कुमार, थानाध्यक्ष हरमीत सिंह ने घटना को लेकर छानबीन की। थानाध्यक्ष हरमीत सिंह ने बताया कि हादसे को लेकर पीड़ित व चालक पक्ष के बीच समझौता हो गया है। परिवार के लोगों ने पोस्टमार्टम नहीं कराने की बात कही है। यदि तहरीर मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।
[7/3, 6:41 AM] pathakomji8: *लोडर की टक्कर से मासूम की मौत*

बैनर न्यूज़ ब्यूरो

कानपुर देहात…रसूलाबाद थाना के भैसाया में बुधवार सुबह सड़क पार कर रही मासूम को सिलिंडर लदी पिकअप ने टक्कर मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा कर भाग रहे चालक को ग्रामीणों ने दौड़ा कर पकड़ लिया। पुलिस ने चालक को हिरासत में लिया है।
भैसाया निवासी दिव्यांग सुभाष की बेटी सोना (2) बुधवार सुबह लघुशंका जाने के लिए सड़क पार कर रही थी। तभी गांव में उपभोक्ताओं को सिलिंडर वितरित करने आ रही एक गैस एजेंसी की पिकअप ने उसको टक्कर मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अनहोनी पर मां किरन, पिता
सुभाष, भाई दिव्यांश रोने लगे। सुभाष ने आरोप लगाया कि पात्र होने के बावजूद भी उसे आवास नहीं दिया गया है।
उसके परिवार को मजबूरन टिनशेड और तिरपाल के नीचे जीवन यापन करना पड़ता है। आवास होता तो लघुशंका जाने के लिए बेटी को सड़क पार नहीं करनी पड़ती और न ही हादसा होता।
मौके पर पहुंचे एसडीएम सर्वेश कुमार, थानाध्यक्ष हरमीत सिंह ने घटना को लेकर छानबीन की। थानाध्यक्ष हरमीत सिंह ने बताया कि हादसे को लेकर पीड़ित व चालक पक्ष के बीच समझौता हो गया है। परिवार के लोगों ने पोस्टमार्टम नहीं कराने की बात कही है। यदि तहरीर मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।
[7/3, 6:41 AM] pathakomji8: *विकरू कांड के अभियोजन गवाह बचाव पक्ष के सवालों का नहीं दे सके जवाब*

*माननीय न्यायालय में बुधवार को हुई उपरोक्त मामले की सुनवाई, अब माननीय न्यायालय ने उपरोक्त मामले की सुनवाई के लिए 9 जुलाई 2025 की तिथि की है मुकर्रर*

बैनर न्यूज़ ब्यूरो

कानपुर देहात। बिकरू कांड की सुनवाई एंटी डकैती कोर्ट में चल रही है। बुधवार को अभियोजन गवाह काका देवी थाना के उप निरीक्षक से बहस हुई। मामले में सुनवाई के लिए अगली तिथि तय की गई है।
चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू गांव में दो जुलाई 2020 को दबिश देने गई पुलिस टीम पर विकास दुबे गैंग ने फायरिंग कर दी थी। घटना में आठ पुलिस कर्मियों की मौत हो गई थी, जबकि कई लोग घायल हो गए थे।

मामले में पुलिस ने 45-50 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है, जिसकी सुनवाई एंटी डकैती कोर्ट में चल रही है। बुधवार को सुनवाई के दौरान न्यायालय में अभियोजन गवाह काकादेव थाने के उपनिरीक्षक से बचाव पक्ष ने बहस की। तत्कालीन एसएचओ शिवराजपुर के पंचायतनामा के दौरान उपस्थित भतीजे का नाम पूछा गया। मामले की एफआईआर दर्ज होने के बाद भी पंचायतनामा में क्राइम नंबर न लिखे जाने का सही कारण नहीं बता सके। अभियोजन गवाह से बहस पूरी न होने पर अगली सुनवाई नौ जुलाई को होगी है।
[7/3, 6:41 AM] pathakomji8: *प्रभारी यूपी 112 इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार मिश्रा की बेहतरीन सेवाओं के लिए महामहिम राष्ट्रपति ने पदक देकर किया सम्मानित*

 

*मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार मिश्रा ने इंस्पेक्टर शैलेंद्र मिश्रा को महामहिम राष्ट्रपति की ओर से दिए गएपदक एवं प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित*

बैनर न्यूज़ ब्यूरो

कानपुर देहात,,, महामहिम राष्ट्रपति ने जनपद कानपुर देहात में तैनात निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार मिश्र (प्रभारी यू0पी0 112, जनपद कानपुर देहात) को सराहनीय सेवाओं के लिए पदक प्रदत्त किया । इसी क्रम मेंमंगलवार को पुलिस अधीक्षक जनपद कानपुर देहात अरविन्द मिश्र ने प्रभारी उप 112 जनपद कानपुर देहात शैलेंद्र कुमार मिश्रा को अपने कर-कमलों से पदक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया ,,, एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
[7/3, 6:41 AM] pathakomji8: *ए.आर.टी.ओ प्रवर्तन प्रथम, पी. टी. ओ ने संयुक्त रूप से चलाया स्कूली वाहनों की चेकिंग का अभियान*

 

*उप संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन प्रथम सोमलता जी यादव एवं यात्री एवं मालकर अधिकारी श्रीमती स्मिता जी वर्मा ने जनपद वासियों एवं अभिभावकों से अपने बच्चों को सुरक्षित व मानक अनुकूल वाहनों से ही स्कूल भेजने की अपील करते हुए जनपद के स्कूलों के प्रबंधन एवं प्रधानाचार्यो से भी स्कूलों में आने वाले बच्चों के प्रयोग में आने वाले वाहनों के प्रपत्र पूर्ण रखने एवं किसी भी मानक विहीन अनाघिकृत वाहन को संचालित करने पर रोक लगाने की अपेक्षा की है*

 

बैनर न्यूज़ ब्यूरो

 

*इस अभियान के दौरान मानक विहीन स्थिति में संचालित पाए गए विभिन्न प्रकार के तेरह स्कूली वाहनों के किए गए चालान, एवं अन्य स्कूली वाहनों की निर्धारित मानकों के तहत की गई जांच*

कानपुर देहात

शासन के निर्देश एवं जिलाधिकारी आलोक सिंह के मार्गदर्शन में परिवहन विभाग, कानपुर देहात के प्रवर्तन अधिकारियों, यात्री एवं मालकर अधिकारी ने जनपद कानपुर देहात में स्कूली बच्चों के सुरक्षित परिवहन हेतु स्कूल के नाम पर पंजीकृत वाहनों एवं स्कूली बच्चों का परिवहन करने वाले वाहनों के जांच की कार्यवाही शुरू कर दी है।,,, इस कार्यवाही के अंतर्गत 01 से 15 जुलाई तक सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है,,,, उप संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन द्वितीय सोमलता यादव ने बताया है कि जनपद कानपुर देहात में
अब तक की इस कार्यवाही में प्रवर्तन अधिकारियों ने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में चेकिंग के दौरान संचालित पाए जाने वाले 13 स्कूली वाहनों के विरुद्ध  चालान/ बंद की कार्यवाही की है। इस कार्यवाही के दौरान स्कूली वाहनों के फिटनेस,परमिट आदि प्रपत्रों के साथ-साथ उनके अंदर लगने वाले विभिन्न सुरक्षात्मक उपकरणों जैसे अग्निशमन यंत्र, फर्स्ट एड बॉक्स, सीसीटीवी कैमरा इमरजेंसी विंडो/डोर आदि की जांच की जा रही है।,,,आगे के दिनों में भी यह अभियान निरंतर संचालित रहेगा।परिवहन विभाग, कानपुर देहात की उप संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन प्रथम सोमलता यादव, यात्री एवं मालकर अधिकारी श्रीमती स्मिता वर्मा ने जनपदवासियों  एवं अभिभावकों से  अपील भी है कि वह अपने बच्चों को सुरक्षित व मानक-अनुकूल वाहनों में ही भेजें और उपरोक्त अधिकारियों ने स्कूल प्रबंधन/ प्रधानाचार्यो से भी अपेक्षा की है कि वह अपने स्कूल में आने वाले बच्चों के प्रयोग में आने वाले वाहन के प्रपत्र पूर्ण रखें एवं किसी भी अनफिट/मानक विहीन अनधिकृत वाहन को संचालित करने पर रोक लगाएं।
[7/3, 6:41 AM] pathakomji8: *पुलिस अधीक्षक ने मॉनिटरिंग सेल तथा जनपद के समस्त थानो के पैरोंकारो की गोष्ठी में उनके कार्यों की समीक्षा करते हुए दिए आवश्यक निर्देश*

बैनर न्यूज़ ब्यूरो

कानपुर देहात ,,,मंगलवार को पुलिस अधीक्षक जनपद कानपुर देहात अरविन्द मिश्र ने मॉनीटरिंग सेल व जनपद के समस्त थानों के पैरोकारों के साथ गोष्ठी कर उनके कार्यों की समीक्षा करते हुए रजिस्टरों को चेक किया ,,,, तथा महिला एवं पॉक्सो अधिनियम के प्रकरणों की प्रभावी पैरवी करने तथाऑपरेशन कन्वैक्शन अभियान के क्रम में अभियुक्तों को अधिक से अधिक सजा दिलाने के सम्बन्ध में एवं आगामी त्योहार मोहर्रम के दृष्टिगत आवश्यक दिशा-निर्देश दिये । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात राजेश पांडेय, प्रभारी संयुक्त निदेशक अभियोजन, जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी), अपर जिला शासकीय अधिवक्ता, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक एवं अन्य अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
[7/3, 6:41 AM] pathakomji8: *जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करके गाली गलौज तथा मारपीट करने एवं जान माल की धमकी के मामले में वांछित दो आरोपियों को पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया*

 

बैनर न्यूज़ ब्यूरो

कानपुर देहात,,, थाना शिवली पुलिस टीम ने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करके गाली गलौज करने व मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में 02 नफर अभियुक्तगणो को गिरफ्तार कर लिया है,,, शिवली पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्त थाना शिवली पर अभियुक्तगणो के विरुद्ध मु0अ0सं0 124/2025 धारा 115(2)/352/351(2)/126(2)/ 118(2) बीएनएस व 3(2)(5A) एससी/एसटी एक्ट पंजीकृत है।

मालूम हो कि अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर, आलोक सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक कानपुर रेंज, कानपुर, हरीश चन्दर के कुशल मार्गदर्शन में व पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात अरविन्द मिश्र के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में अपराध नियन्त्रण एवं घटनाओं की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में, दिनांक 16.04.2025 को वादी श्री रामजनक पुत्र स्व0 मेगनाथ निवासी ग्राम पुरासभा थाना शिवली जनपद कानपुर देहात द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना रनियां पर मु0अ0स0 124/2025 धारा 115(2) /352/351(2)/126(2)/118(2) बीएनएस व 3(2)5 एससी/एसटी बनाम सौरभ राजपूत पुत्र रामबाबू उर्फ बाबू सिंह निवासी ग्राम मैथा माण्डा थाना शिवली जनपद कानपुर देहात हाल पता भक्तिनपुरवा थाना शिवली जनपद कानपुर देहात , लुक्का उर्फ हिमांशू पुत्र महेश, महेश राजपूत पुत्र प्यारेलाल 4. रवेन्द्र उर्फ राविन्द्र पुत्र कालिका, भुल्लू उर्फ मुल्लू उर्फ मूलचन्द्र पुत्र स्व तुलसीराम निवासीगण ग्राम भक्तिनपुरवा थाना शिवली जनपद कानपुर देहात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था। मुकदमा उपरोक्त में थाना शिवली पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दिनांक 02.07.2025 को मुखबिर खास की सूचना पर 02 नफर अभियुक्तगणो मे महेश राजपूत पुत्र प्यारेलाल उम्र 52 वर्ष, हिमांशू उर्फ लुक्का पुत्र महेश उम्र 19 वर्ष निवासीगण ग्राम भक्तिनपुरवा थाना शिवली जनपद कानपुर देहात को थाना क्षेत्र अन्तर्गत मैथा नहर पुल से समय लगभग 12.55 बजे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया है कि गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।
[7/3, 6:41 AM] pathakomji8: *मुख्य विकास अधिकारी ने विकासखंड सरवनखेडा ग्राम पंचायत सैंथा का किया औचक निरीक्षण, संचारी रोग नियंत्रण अंतर्गत देखि साफ-सफाई की व्यवस्था*

*साफ़-साफई की व्यवस्था दुरुस्त न पाए जाने पर मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम प्रधान को कारण बताओ नोटिस किया जारी*

*सभी ग्राम पंचायतों में संचारी रोग अभियान का प्रचार-प्रसार करते हुए स्वछता का विशेष ध्यान दिया जाए :-मुख्य विकास अधिकारी*

*बैनर न्यूज़ ब्यूरो ओउम जी पाठक “अकिंचन”*

 

कानपुर देहात

मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन० ने विकासखंड सरवनखेडा की गाम पंचायत सैंथा में संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम अन्तरगत जनपद कि प्रत्येक ग्राम पंचायतों में चल रहे विशेष अभियान अंतर्गत साफ़-सफाई की व्यवस्था देखी गयी निरिक्षण के समय परियोजना निदेशक वीरेन्द्र सिंह, ए०डी०ओ० पंचायत वीरेंद्र पाल , सचिव सीमा पाल एवं ग्राम प्रधान मो० कासिम मौके पर मिले। अभियान में जनपद के समस्त ग्राम पंचायतों में चिकित्सा विभाग के सहयोग से माइक्रो प्लान तैयार कर संचारी रोगों की रोकथाम के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में साफ सफाई ,एंटीलार्बा दवा का छिड़काव ,झाड़ी कटाई, पानी की निकासी, शौचालय सफाई आदि पर अभियान के रूप में कार्य किया जा रहा है। मौके पर मुख्य विकास अधिकारी को साफ़-सफाई पर्याप्त मात्र में नहीं मिली जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बंधित ग्राम प्रधान पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए ग्राम प्रधान को कारण बताओ नोटिस जारी किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी सम्बंधित जिम्मेदार अभियान को प्राथमिकता देते हुए साफ़-साफे पर विशेष ध्यान देना सुनिश्चित करें, उन्होंने कहा कि अनुपस्थित पाए जाने या किसी प्रकार की लापरवाही की दशा में सम्बंधित पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
[7/3, 6:41 AM] pathakomji8: *मुख्य विकास अधिकारी ने विकासखंड सरवनखेडा में संचालित शाहजहाँपुर निनायां गौशाला का किया औचक निरीक्षण, दिए निर्देश*

*गौवंश आश्रय स्थल में साफ़-सफाई , हरा चारा, भूसा एवं पीने के पानी आदि की समस्त व्यवस्थाएं रखे दुरुस्त, गौशाला में न होने पाए किसी भी प्रकार की कोई कमी:-मुख्य विकास अधिकारी*

 

 

*बैनर न्यूज़ ब्यूरो ओउम जी पाठक “अकिंचन”*

कानपुर देहात 02 जुलाई 2025

मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन० ने विकासखंड सरवनखेडा में संचालित शाहजहाँपुर निनायां गौशाला का औचक निरिक्षण किया। निरीक्षण के समय खंड विकास अधिकारी मौके पर उपस्थिति मिले , निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी को खंड विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि वर्तमान में गौशाला में 160 गौवंश मौके पर है पर्याप्त मात्र में भूसा एवं पशु आहार उपलब्ध मिला। गौशाला में साफ़ सफाई के सन्दर्भ में मुख्य विकास अधिकारी सम्बंधित ग्राम प्रधान एवं सचिव को निर्देश दिए कि गौशाला में नियमित साफ़-सफाई आदि का कार्य भी सुचारू रूप से किया जाए, एवं वर्तमान में वर्षा ऋतु को द्रष्टिगत रखते हुए इस बात का विशेष ध्यान दिया जाये कि किसी भी स्थिति में गौशाला अंतर्गत जलभराव की स्थिति न होने पाए इस हेतु व्यवस्था अनिवार्य रूप से कर ली जाए। मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे नियमित गौवंश आश्रय स्थल का निरिक्षण करते हुए गौवंश को समस्त व्यवस्थाएं उपलब्ध कराये साथ ही गौवांशों की देख रेख हेतु केयर टेकर की उपस्थिति भी सुनिश्चित करेंगे। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि गौशाला के बाहर कर्मचारियों का ड्यूटी चार्ट लगा दिया जाए जिसमें नाम, समय मोबाइल नंबर अंकित रहे तथा गौवंशो को समय से हरा चारा, पानी, चोकर इत्यादि उपलब्ध कराया जाए इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाए । साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि गौशाला में संरक्षित कोई भी गौवंश बिना ईयर टैगिंग के न पाया जाए साथ ही गौवंश आश्रय स्थल में संरक्षित समस्त गौवांशों की चिकित्सा आदि का नियमित अनुश्रवण पशु चिकित्साधिकारी द्वारा किया जाए। गौशालाओं में निधार्रित क्षमता के अनुसार गोवंश का संरक्षण किया जाये। गौशालाओं में जो कमियां हैं, उन्हें एक सप्ताह के अन्दर दूर कर उन्हें सही तरीके से संचालित कराया जाये। गौशालाओं की गहन निगरानी रखी जाये, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो सके। उन्होंने लापरवाही बरतने पर सम्बंधित के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने कि चेतावनी दी।
[7/3, 6:41 AM] pathakomji8: *उद्योगपति पंडित राजीव शर्मा राष्ट्रीय इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन सचिव, एवं इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन कानपुर देहात के उद्योगपति पीयूष जैन बने चेयरमैन*

 

*इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव के पद पर मनोनीत उद्योगपति पंडित राजीव शर्मा, एवंआई आई ए कानपुर देहात के चेयरमैन पद पर मनोनीत उद्योगपति पीयूष जैन को आई आई ए के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पद एवं गोपनीयता की दिलाई शपथ*

 

*इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश गोयल ने दोनों नव निर्वाचित पदाधिकारियो को नियुक्ति पत्र देकर किया सम्मानित*

*बैनर न्यूज़ ब्यूरो ओउम जी पाठक “अकिंचन”*

कानपुर देहात…. सोमवार को इंडियन इंडस्टरीज एसोसिएशन के मुख्यालय लखनऊ में नए सत्र 2025- 26 के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश गोयल ने वर्तमान में मंडलाध्यक्ष राजीव कुमार शर्मा को उनके उत्कृष्ट कार्यों हेतु प्रोन्नत करते हुए राष्ट्रीय सचिव के पद पर एवं कानपुर देहात के चेयरमैन हेतु अत्यंत ऊर्जावान पीयूष जैन जी का मनोनयन करते हुए पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
इस कार्यक्रम में उ.प्र. के पर्यावरण राज्य मंत्री अरुण कुमार सक्सेना एवं इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश गोयल ने दोनों नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया । उत्तर प्रदेश शासन के राज्य मंत्री ने उद्योगपतियों की समस्याओं के निस्तारण के लिए सहयोग देने हेतु आश्वस्त भी किया।
इस कार्यक्रम में केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य सुनील कुमार पांडेय, आलोक कुमार जैन एवं राजीव अग्रवाल उपस्थित रहे तथा नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी….
[7/3, 6:41 AM] pathakomji8: *यू.पी में स्कूलों के मर्जर पर सियासी घमासान शुरू*

 

बैनर न्यूज़ ब्यूरो

कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार का कम छात्रों वाले परिषदीय स्कूलों के विलय (मर्ज) का प्रस्ताव अब सियासी विवाद का रूप लेता जा रहा है। सरकार के इस फैसले पर जहां शिक्षा जगत में चिंता जताई जा रही है वहीं अब बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भी इस पर कड़ी आपत्ति जताई है। बसपा प्रमुख मायावती ने इस मुद्दे पर एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्राथमिक विद्यालयों के युग्मन/एकीकरण की आड़ में बहुत सारे स्कूलों को बंद करने का जो फैसला लिया है वह गरीबों के करोड़ों बच्चों के लिए उनके घर के पास दी जाने वाली सस्ती व सुगम सरकारी शिक्षा के साथ अन्याय है। यह फैसला पहली नजर में ही अनुचित, गैर-जरूरी और गरीब-विरोधी प्रतीत होता है। मायावती ने साफ कहा कि सरकार को यह फैसला तुरंत वापस लेना चाहिए ताकि गरीब और कमजोर वर्ग के बच्चों को उनके आसपास ही गुणवत्तापूर्ण सरकारी शिक्षा मिलती रहे। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा अगर सरकार इस फैसले को वापस नहीं लेती है तो बसपा की सरकार बनने पर यह निर्णय रद्द किया जाएगा और प्रदेश में फिर से पुरानी व्यवस्था को बहाल किया जाएगा। हमें उम्मीद है कि सरकार गरीबों और आम जनता की शिक्षा के हित में इस पर सहानुभूतिपूर्वक पुनर्विचार जरूर करेगी।
इस मुद्दे पर सिर्फ बसपा ही नहीं बल्कि सपा और कांग्रेस जैसे प्रमुख विपक्षी दल भी सरकार के खिलाफ आक्रामक हैं। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने स्कूल मर्जर को लेकर सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया कि वह शिक्षा व्यवस्था को बर्बाद करने पर आमादा है। अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी की नीतियां गरीबों और वंचितों को शिक्षा से वंचित करने की दिशा में काम कर रही हैं। सरकारी स्कूलों के विलय से ड्रॉपआउट रेट बढ़ेगा और लाखों बच्चे शिक्षा से दूर हो जाएंगे। सपा मुखिया ने योगी सरकार के इस फैसले पर कहा कि स्कूल मर्जर सोची समझी रणनीति है जिससे गरीबों को शिक्षा से दूर कर सके। सपा मुखिया ने कहा कि शिक्षकों और बच्चों के अभिभावकों को जितनी जल्दी ये बात समझ आ जाएगी कि भाजपा सरकार शिक्षक और शिक्षा के खिलाफ है उतनी ही जल्दी परिवर्तन के लिए जमीन बननी शुरू हो जाएगी। आरक्षण विरोधी भाजपा के एजेंडे में नौकरी नहीं है। यह सरकार हृदयहीन है जिसमें संवेदना न हो, वो सरकार नहीं चाहिए किसी को। अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा शिक्षकों के साथ है जो बरसों से अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं। जब कभी समाजवादी पार्टी को मौका मिलेगा तो उनकी समस्याओं का समाधान करने का काम हम हर हाल में करेंगे।
यूपी कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने भी इस फैसले की आलोचना करते हुए कहा कि स्कूलों को बंद करना शिक्षा के अधिकार (आरटीई) का खुला उल्लंघन है। विद्यालयों का विलय करना किसी भी समस्या का समाधान नहीं है। सरकार को निजी विद्यालयों को मान्यता देने के बजाय सार्वजनिक शिक्षा के बुनियादी ढांचे में निवेश बढ़ाना चाहिए। उन्होंने तर्क दिया कि राज्य का यह फैसला केवल बेरोजगारी को बढ़ाने और गरीबों को हाशिए पर धकेलने का काम करेगा। राय ने राज्यपाल से इस प्रस्तावित योजना पर अविलंब रोक लगाने की मांग की है।
[7/3, 6:41 AM] pathakomji8: *स्कूलों में एडमिशन बढ़ाने घर-घर जाएंगे गुरुजी, करेंगे हाउस होल्ड सर्वे*

 

बैनर न्यूज़ ब्यूरो

कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश सरकार स्कूल न जाने वाले बच्चों की पहचान करेगी और उन्हें स्कूल से जोड़ने की दिशा में कदम उठाएगी। विभागीय आदेश के अनुसार शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए औपचारिक स्कूली शिक्षा से बच्चों को फिर से जोड़ने के लिए स्कूल हर दिन आएं अभियान (शारदा) के तहत राज्यव्यापी घरेलू सर्वेक्षण किया जाएगा। अभियान को चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा और इसकी बारीकी से निगरानी की जाएगी। सर्वेक्षण का पहला चरण 1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगा जबकि दूसरा चरण 16 अगस्त से 15 सितंबर 2025 तक चलेगा।
6 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों की होगी पहचान-
सर्वेक्षण में झुग्गी-झोपड़ियों, ईंट भट्टों, खदानों, होटलों, आदिवासी क्षेत्रों और प्रवासी (खानाबदोश) समुदायों सहित सभी ग्रामीण और शहरी परिवारों को शामिल किया जाएगा ताकि 6 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों की पहचान की जा सके और उनका नामांकन किया जा सके। जिन बच्चों को ड्रॉपआउट माना जाता है उनमें वे बच्चे शामिल हैं जिनका कभी नामांकन नहीं हुआ या जो 30 से अधिक दिनों से अनुपस्थित रहे हैं और जिन्होंने वार्षिक मूल्यांकन या नेट (राष्ट्रीय उपलब्धि परीक्षण) में 35 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त किए हैं।
सर्वेक्षण के दौरान पहचाने गए बच्चों को उनकी आयु के अनुसार उपयुक्त कक्षाओं में नामांकित किया जाएगा और स्कूल स्तर पर उन्हें गहन, पाठ्यक्रम-आधारित प्रशिक्षण दिया जाएगा।
स्कूल-स्तरीय टीमों पर होगी जिम्मेदारी-
सर्वेक्षण करने की जिम्मेदारी स्कूल स्तरीय टीमों पर होगी जिसमें प्रधानाध्यापक, शिक्षक, शिक्षामित्र, प्रशिक्षक, बीटीसी प्रशिक्षु, गैर सरकारी संगठनों के स्वयंसेवक और अन्य विभागों के कर्मचारी शामिल हैं। प्रत्येक स्कूल अपने अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों जैसे कि मोहल्ले, बस्तियां या वार्ड को इन टीमों के बीच वितरित करेगा ताकि पूर्ण कवरेज सुनिश्चित हो सके।
नामांकन के 15 दिन बाद होगा बच्चे के ज्ञान का मूल्यांकन-
इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी परिवार छूट न जाए और हर बच्चे का विवरण समय पर दर्ज हो। नामांकन के लगभग 15 दिन बाद उनके सीखने के स्तर को मापने के लिए शारदा ऐप का उपयोग करके एक आधारभूत मूल्यांकन किया जाएगा। इसके बाद अक्तूबर, जनवरी और मार्च 2026 में तिमाही मूल्यांकन आयोजित किए जाएंगे।
ब्लॉक स्तर पर प्रशिक्षित नोडल शिक्षक और स्वयंसेवक इस विशेष प्रशिक्षण को देने और निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुसार बच्चों का मार्गदर्शन करने के लिए जिम्मेदार होंगे। प्रवासी परिवारों के बच्चों को उनके नए निवास स्थान पर नामांकन में मदद करने के लिए प्रवास प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। शिक्षक नियमित रूप से घर का दौरा और अभिभावकों से बातचीत करेंगे ताकि लगातार उपस्थिति सुनिश्चित हो सके।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.