कानपुर देहात03फरवरी*अन्ना जानवरों से किसानों को निजात दिलाने के लिए जनपद में युद्धस्तर पर किये जा रहे प्रयास : जिलाधिकारी
325 अस्थायी पशु बाड़े जनपद में हैं संचालित : मुख्य विकास अधिकारी
कानपुर देहात 02 फरवरी 2022
किसानों की समस्याओं को दूर करने और गोवंशों को संरक्षित करने के लिए मुख्य सचिव के निर्देश पर और जिलाधिकारी के नेतृत्व के परिणामस्वरूप संबंधित अधिकारियों द्वारा जनपद में युद्धस्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं जिसके तहत आज की तारीख में जनपद में कुल 325 अस्थायी पशु बाड़े बनाये गये हैं जिसमें कुल 3500 गोवंशों को संरक्षित किया गया है। गोवंशों को लगातार हरा चारा, चूनी चोकर जैसे पौष्टिक आहार दिये जा रहे हैं, जनपद के 27 गौशालाओं में अतिरिक्त शेड का निर्माण किया जा रहा है जिससे अन्ना गोवंशों को संरक्षित किया जा सके। जिलाधिकारी द्वारा सहभागिता योजना के अन्तर्गत गांव वालों को 816600 रूपये डीबीटी के माध्यम से उनके खातों में जमा किये गये हैं, यह धनराशि दिसम्बर माह तक के लिए है, गांव वालों को 682 गोवंश सौंपे गये हैं, जिससे वे अन्ना जानवरों के संरक्षण में अपना योगदान दे सकें। साथ ही उन्हें गोवंशों को खिलाने के लिए हरा चारा, चूनी चोकर भी दि
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
अयोध्या14जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे…
कानपुर देहात14जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कानपुर देहात की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे….
हरिद्वार14जुलाई25: सावन का पहला सोमवार, बाबा के दर्शन को लगा भक्तों का तांता