कानपुर देहात02अप्रैल25*अग्निकांड से जन-जागरूकता, सुरक्षा एवं बचाव हेतु “क्या करें और क्या न करें” दिशा-निर्देश जारी*
*अग्निकांड के कारण होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव हेतु जनपद के नागरिकों के जन-जागरूकता, सुरक्षा एवं बचाव हेतु “क्या करें और क्या न करें” दिशा-निर्देश जारी*
जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राज्य दुष्यंत कुमार मौर्य ने बताया कि वर्तमान में गर्मी का मौसम प्रारम्भ हो गया है, गर्मी के मौसम में अग्निकांड़ की घटनायें भी घटित होती रहती है. जिसमें थोड़ी सी चुक के कारण लोगो के खेतो एवं घरों में आग लग जाती है। आग लगने के कारण फसल जल जाते है जिससे कृषकों को नुकसान होता, कभी-कभी आग लगने के कारण जनहानि एवं पशुहानि भी हो जाती है, जो संबंधित परिवार के लिये त्रासदी बन जाती है। इन बहुमूल्य जिन्दगियों को अग्निकांड के कारण होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव हेतु जनपद कानपुर देहात के समस्त नागरिकों के जन-जागरूकता, सुरक्षा एवं बचाव हेतु दिशा-निर्देश जारी किये जाते हैं।
*”क्या करें और क्या न करें”*
*क्या करें-*
घरों में आग की घटनाओं को रोकने के लिए पुरानी वायरिंग को समय रहते बदल दें। ए०सी० को लगातार कई घंटो तक न चलायें, बीच-बीच में कुछ घंटो के लिए बंद कर दें। किसी भी छोटी चिंगारी को अन्देखा ना करें क्योकि वो बड़ी आग में बदल सकती है। खाना बनाते समय पानी से भरे बाल्टी हमेशा अपने साथ रखें। खाना बनाने के बाद चुल्हे को तथा रेग्युलेटर को अच्छे से बन्द करें। मोमबत्ती व अंगीठी का अगर इस्तेमाल करना पडे तो उसे सुरक्षित स्थान पर रखें।
माचिस लाइटर एवं अन्य ज्वलनशील वस्तुओं को बच्चों की पहुँच से दूर रखें। खेतों से अपनी फसल को काट कर सुरक्षित स्थान पर रखें। अपने क्षेत्र के अग्निशमन विभाग का नम्बर साथ रखें एवं आवश्यकता पड़ने पर अग्निशमन विभाग को कॉल करे। अपने पशुओं को सुरक्षित स्थान पर बांधे।
*क्या न करें-*
घरों में तारों से पुराने तारों से निकलने वाले चिंगारी को नजर अंदाज ना करें। बिस्तर पर धूम्रपान न करें। खड़ी फसल के किनारे खाना ना बनायें। चूल्हे की चिंगारी व गरम राख कूड़े के ढेर पर न फेंके। जब तक सूखी फसल खडी हो तब तक खेतो के आस-पास खरपतवार ना जालायें। रसोईघर में अनावश्यक ज्वलन पदार्थ न रखें। खेतों में बीड़ी, सिगरेट आदि को जलता हुआ न फेंके।
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*
More Stories
वाराणसी3अगस्त25*पीएम ने अपने संसदीय क्षेत्र में 2200 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी।
गाजीपुर3अगस्त25*हर घर क आज इहे हाल भइल बाटे/मोबाइल में लोग इहवाॅं दिन-रात काटे” _ हरिशंकर पाण्डेय
रोहतास3अगस्त25*आरपीएफ डेहरी एवं सीआईबी गया ने करीब ₹5 लाख के गांजा के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार*