कानपुर देहात01मार्च25**पंचायत उप निर्वाचन के परिणाम स्वरूप संघटित ग्राम पंचायतों के प्रधानों एवं सदस्यो को 03 मार्च को दिलायी जायेगी शपथ*
जिलाधिकारी आलोक सिंह ने अवगत कराया कि पंचायत उप निर्वाचन माह फरवरी 2025 के परिणाम स्वरूप संघटित ग्राम पंचायतों के निर्वाचित ग्राम प्रधानों एवं ग्राम पंचायत सदस्यों द्वारा अपने पद की शपथ उत्तर प्रदेश पंचायत राज (प्रधान, उप प्रधान, पंच, सरपंच, सहायक सरपंच और ग्राम पंचायत सदस्य पद की शपथ) नियमावली के नियम 03 के प्राविधानानुसार नियम समय व स्थान पर खण्ड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी (पं०), तहसीलदार, नायब तहसीलदार या जिला मजिस्ट्रेट द्वारा इस निमत्ति नियुक्त किसी अन्य के समक्ष उनके द्वारा नियत समय व स्थान पर का प्राविधान है, दिनांक-03 फरवरी 2025 के द्वारा सम्पन्न पंचायत उप निर्वाचन-2025 में जनपद के विजयी सदस्य ग्राम पंचायत / सदस्य क्षेत्र पंचायत / प्रधान ग्राम पंचायत को शपथ ग्रहण कराने हेतु खण्ड विकास अधिकारी संदलपुर, मैथा, मलासा, डेरापुर, राजपुर सरवनखेड़ा व रसूलाबाद के अधिकारियों को नामित किया गया है। तत्क्रम में दिनांक 03 मार्च 2025 को अपरान्ह 12 बजे सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय में शपथ ग्रहण करायी जायेगी। उन्होंने सम्बन्धित को निर्देशित किया है कि अपने-अपने विकास खण्ड में सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कराते हुए शपथ ग्रहण हेतु नियत तिथि समय व स्थान की सूचना समस्त निर्वाचित पदाधिकारियों को ससमय अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, तथा शपथ ग्रहण के पश्चात ग्राम प्रधान के हस्ताक्षर युक्त शपथ प्रमाण पत्र जिला पंचायत राज अधिकारी कानपुर देहात कार्यालय को प्रेषित करेगें तथा सदस्य ग्राम पंचायत के हस्ताक्षर युक्त शपथ प्रमाण पत्र सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी द्वारा अपने विकास खण्ड में सुरक्षित रखे जायेगें।
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*
More Stories
कानपुर नगर12मार्च25*सीतापुर जिले में पत्रकार की हत्या को लेकर पत्रकारों में भारी आक्रोश
पूर्णिया बिहार 12 मार्च 25*कुम्हार, ततमा एवं अनुसूचित जाति का दर्जा देने की मांग सदन में उठाया :विजय खेमका ।
लखनऊ11मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कुछ महत्वपूर्ण खबरें