कानपुर देहात 9 सितंबर 2025*गुरु गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार हेतु करें आवेदन*
शासन के निर्देशों के तहत जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रा0 वि0 द0 अधिकारी ने बताया कि गुरु गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार योजना (वर्ष 2025-26) हेतु इस पुरुस्कार के मापदंडों को पूरा करने वाले पात्र महानुभावों के प्रस्ताव, उनके द्वारा किए गए महत्त्वपूर्ण कार्यों का तथ्यात्मक विवरण अभिलेखीय साक्ष्य सहित निर्धारित प्रारूप में सुस्पष्ट आख्या एवं संस्तुति सहित शासन को प्रेषित किया जाना है। उन्होंने समस्त क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी एवं प्रा0 वि0 द0 अधिकारी को निर्देशित किया है कि उक्त योजना का अपने-अपने विकासखण्डों में व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित करते हुए एवं समय-समय पर जारी शासनादेशो के अनुसार अपने-अपने विकासखण्डों से प्रस्ताव संस्तुति के साथ दिनांक 15.09.2025 तक अनिवार्य रूप से जिला युवा कल्याण अधिकारी एवं प्रा0 वि0 द0 अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, ताकि गुरु गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार योजना (वर्ष 2025-26) हेतु समस्त प्रस्ताव जिलाधिकारी महोदय के समक्ष अग्रिम कार्यवाही/संस्तुति हेतु प्रस्तुत कर शासन को ससमय प्रेषित किए जा सकें।

More Stories
लखनऊ २० जनवरी २६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………
नई दिल्ली २० जनवरी २६*आज का राशिफल* *20 जनवरी 2026 , मंगलवार*
नई दिल्ली २० जनवरी२६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*