कानपुर देहात 8 अगस्त 24 *कंटेनर में फंसकर बीस मीटर घिसटे बाइक सवार चचेरे भाई*
कानपुर देहात। मुगल रोड पर अकबराबाद गांव के पास दूध प्लांट के सामने तेज रफ्तार अनियंत्रित कंटेनर ने घाटमपुर की ओर से आ रहे बाइक सवारों को सामने से टक्कर मार दी और टायर में फंसकर करीब बीस मीटर तक घिसटते चले गए। जिसमें बाइक सवार दो चचेरे भाईयों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक पांच वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। जनपद हमीरपुर के थाना कुरारा क्षेत्र के मनकी निवासी सुनील ने पुलिस को बताया कि दिबैर की मड़ैया थाना सट्टी के रहले वाले साले शिवकुमार (20), संदीप उर्फ बीपी सिंह (18) और उनकी पुत्री जांहवी (5) के साथ अपने गांव दिबैर की मड़ैया जाने के लिए गुरुवार को बाइक से निकले थे। तभी मूसानगर थाना क्षेत्र के अकबराबाद गांव के पास दूध प्लांट के सामने मुगल रोड पर भोगनीपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित कंटेनर ने सामने से बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे पांच वर्षीय जांहवी सड़क में गिर पड़ी और दोनों युवक कंटेनर के टायर में फंसकर लगभग बीस मीटर तक बाइक समेत घसीटते चले गए। जिससे दोनों चचेरे भाईयों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। प्रत्यक्षशियों ने बताया कि टक्कर बहुत तेज थी। घटना की सूचना गांव में पहुंचने पर परिजनों में कोहराम मच गया। थाना प्रभारी राम सिंह ने बताया कि परिजनों को सूचना देकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घायल बच्ची को पुखरायां सीएचसी भेजा गया है। कंटेनर को कब्जे में लिया गया है। चालक-परिचालक मौके से फरार हो गए हैं। जिनकी तलाश की जा रही है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
More Stories
पूर्णिया बिहार 14 जनवरी 25 जनवरी25*अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के कमाली दही चूड़ा भुज में हुए शामिल।
नई दिल्ली15जनवरी25*सोनिया गांधी ने किया नए काँग्रेस कार्यालय का उद्घाटन।
महाकुम्भनगर15जनवरी25*10 देशों के 21 सदस्यीय अंतर्राष्ट्रीय दल महाकुंभ का करेगें भ्रमण और संगम में पवित्र डुबकी लगाएगा