कानपुर देहात 8मार्च 2025**कलेक्ट्रेट में राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ आयोजन*
*संबंधित अधिकारियों ने वादों को सुनकर किया निस्तारित।*
उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण व जिलाधिकारी आलोक सिंह के मार्गदर्शन में आज दिनांक 08.03.2025 को जनपद में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन विभिन्न न्यायालयों व कार्यालयों में आयोजित किया गया। इस दौरान संबंधित अधिकारियों द्वारा अपने-अपने न्यायालय में वादों को सुनकर निस्तारण किया गया। विभिन्न तहसीलों में भी में राष्ट्रीय लोक अदालत के अंतर्गत वादों को सुनकर निस्तारित किया गया। जनपद के विभिन्न न्यायलयों में 126/135 बीएनएसएस, 129 बीएनएसएस, 33/39 सीआरपीसी, 116 यूपीआरसी, जनहित गारंटी अधिनियम, 176 रा०सं०, 2006, 229बी0 जेडएएलआरएक्ट आदि के अतिरिक्त जनहित गारंटी अधिनियम, न्यायालय तहसीलदार, न्या० नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक अविवादित वरासत/प्री लिटीग्रेशन, रजिस्ट्रार कानूनगो उदहरण खतौनी, बैंक,परिवहन अन्य प्रकरण के अंतर्गत कुल 17103 वादों का निस्तारण किया गया।
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*
More Stories
कौशाम्बी13मार्च25*होली के पूर्व रात में कानून व्यवस्था का जायजा लेने सड़क उतरे डीएम एसपी*
सहारनपुर13मार्च25*नेशनल पब्लिक स्कूल की पूर्व प्रधानाचार्य स्वर्गीय उमा शर्मा की पुण्य तिथि पर उन्हें याद किया एवं गरीबों को कराया भोजन*
मथुरा13मार्च25*मथुरा में होलीगेट की होली में जमकर बरसा रंग, आधी रात तक झूमे हजारों लोग