कानपुर देहात 7 मार्च 2025 अवैध खनन मे ट्रैक्टर ट्राली वा हाइड्रा सीज।*
रूरा: अवैध खनन करते हुए रसूलाबाद तहसील के ग्राम भौरा में दो ट्रैक्टर, दो ट्राली, एक ट्रैक्टर हाइड्रा पकड़ कर सीज कर दिया गया है ग्राम भौरा में अवैध रुप से मिट्टी खनन मे राजस्व टीम ने दो टैक्टर दो ट्राली, एक ट्रैक्टर हाइड्रा को पकड़ कर सीज की कार्यवाही की है। राजस्व टीम की कार्यवाही से खनन माफियाओं में हडकंप मच गया है। थाना क्षेत्र में अवैध मिटटी खनन जोरो पर है। आसपास गाँवों में मिटटी के खनन कर माफिया लाखों रुपए का राजस्व की क्षति पहुचा रहे हैं। गुरुवार की शाम को ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची लेखपाल अनीता ने ग्राम भौरा में हो रहे खनन में छापा मारा। लेखपाल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मिटटी लदी ट्रैक्टर-ट्राली, एक हाइड्रा पकड ली। थाना प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि दो ट्रैक्टर-ट्राली, एक मिट्टी खोदने वाला हाइड्रा सीज कर थाना परिसर में खड़ा करवाया गया है जिसकी सूचना खनन अधिकारियों दी गई हैं।
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*

More Stories
कानपुर नगर 19जनवरी 26*अधिवक्ताओं ने बिल्हौर उपजिलाधिकारी संजीव दीक्षित को ज्ञापन दिया
कानपुर नगर 19जनवरी 26*पूर्व की भांति चांदनी नर्सिंग होम की लापरवाही व भ्रष्टाचार फिर उजागर*
मथुरा 19 जनवरी 26*पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तगण पशु कटान करते हुए किया गिरफ्तार। ..