*कानपुर देहात 6 अगस्त 2025*ब्लाक वन क्राप” गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जनपद के ग्राम देवब्रहमापुर विकास खण्ड मलासा एवं बहेड़ीखुर्द विकास खण्ड अमरौधा में ‘पर ब्लाक वन क्राप” गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कमशः 50-50 कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिला उद्यान अधिकारी द्वारा कृषकों को उ०प्र० सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गयी। उन्होनें अवगत कराया कि उद्यान विभाग के माध्यम से आप लोग “पर ब्लाक वन क्राप” योजना के माध्यम से अपनी फसल को बाहर बैंच कर उचित मूल्य प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर उन्होंने किसानों के साथ औद्यानिक विशिष्ट फसलों का चयन एवं उत्पादन के साथ उपज के मूल्य संर्वधन, पैकेजिंग, विपणन, ब्राडिंग और दृष्टिकोण से उत्पादों को निर्यात योग्य बनाने के लिये तथा वन ट्रिलियन डॉलर इकोनामी के निर्धारित महत्वाकांक्षी लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित करने एवं कृषकों की आय में वृद्धि किये जाने के उद्देश्य से ‘पर ब्लाक वन क्राप” का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला उद्यान अधिकारी, डॉ०बल्देव प्रसाद, घनश्याम, उ०नि० एवं रमेश चन्द्र कटियार, स०उ०नि० उपस्थित रहे।
More Stories
कौशांबी6अगस्त25*एक एक कार्यकर्ता के दिलो दिमाग में जोश भर गए एम एल सी प्रताप गढ़ अक्षय प्रताप सिंह*
जयपुर6अगस्त25*EXCELLENCIA’ अंतर- विद्यालयी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
अयोध्या6अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें