कानपुर देहात 6 अगस्त 2024 *जनपद में सर्पदंश से होने वाली घटनाओं के दृष्टिगत जनपदवासियों के लिए जारी दिशा निर्देश “क्या करें क्या न करें”।*
जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन की जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व केशव नाथ गुप्ता ने बताया कि इन दिनों बरसात का मौसम शरू हो गया है। करीब आगामी दो माह तक बारिश रहेगी। बारिश के कारण सॉप अपने बिल से बाहर निकलकर रहने के लिए सुरक्षित स्थान दूढ़ने के साथ ही घरों तक पहुंच जाते है। बारिश में सर्पदंश की घटनायें ज्यादा होते है। यदि समस्त जनपदवासी बारिश के दिनों में थोड़ी सी सावधानी बरते तो सर्पदंश की घटना को न्यून किया जा सकता है।
*क्या करें।*
०सर्पदंश होने पर घबरायें नहीं।
०मरीज का हौसला बढ़ायें।
०सर्पदंश वाले स्थान को साफ पानी से धोए।
०पीडित को यथासंभव स्थिर रखने का प्रयास करें।
०सर्पदंश वाले स्थान से ऊपर पट्टी ऐसे बांधे की मरीज का रक्त प्रवाह न रूकें।
*अपने निकटतम अस्पताल जाकर स्नैक एर्टीवेनम इन्जेक्शन लगवायें।
०पीडित के शरीर से कसा वस्तु (घडी, चैन, अंगूठिया) पहन रखी है तो निकाल दें।
*क्या न करें।*
०सर्पदंश होने पर किसी तांत्रिक के पास न जायें।
०सर्पदंश वाले स्थान पर ब्लेड या धारदार वस्तु से चीरा न लगायें।
०सर्पदंश वाले स्थान से मुँह से जहर निकालने का प्रयास न करें।
०पीडित को सोने न दें।
*लक्षण।*
०सर्पदंश वाले स्थान पर जलन के साथ-साथ दर्द होना।
०रक्त का थक्का जमना।
०काटे गये स्थान पर सूजन होना।
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*
More Stories
लखनऊ6जुलाई25*राजधानी लखनऊ में फर्जी NSG कमांडो को किया गया गिरफ़्तार!!
जालौन6जुलाई25*कलेक्टरो ने जीता 20 करोड़ का ईनाम !!*
कौशाम्बी6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें