July 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर देहात 5 सितम्बर 2024 *25 वर्षी युवक ने लगाई फांसी*

कानपुर देहात 5 सितम्बर 2024 *25 वर्षी युवक ने लगाई फांसी*

कानपुर देहात 5 सितम्बर 2024 *25 वर्षी युवक ने लगाई फांसी*

रनिया थाना क्षेत्र के देवकली गांव निवासी 25 वर्षीय युवक ने गांव के बाहर खड़े नीम के पेड़ से गमछे से फांसी लगा अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली सूचना पाकर पहुंची रनिया थाना पुलिस में शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया प्राप्त जानकारी के अनुसार देवकली गांव निवासी नींबू लाल गौतम का 25 वर्षीय पुत्र दिलीप गौतम पिछले कई दिनों से मानसिक रूप से परेशान रहता था बृहस्पतिवार की सुबह करीब 6:30 बजे उसने संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के बाहर नीम के पेड़ पर गमछा से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली भाई शोभित बताया कि अभी दिलीप गौतम की शादी नहीं हुई थी वह मजदूरी कर अपना व हम घर वालो का खर्च चलता था पता नहीं किस कारण दिलीप ने फांसी जैसी घटना को अंजाम दिया है वही मां कुसमा का रो रो कर बुरा हाल देख मौजुद लोग अपने आसु नहीं रोक पा रहे थे सूचना पाकर पहुंचे रनिया थाना प्रभारी व उनकी टीम ने शव को कब्जे लेकर जांच करने के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया ।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.