कानपुर देहात 4 मार्च 2025*सेवायोजन कार्यालय माती में 6 मार्च को लगेगा रोजगार मेला*
जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय कानपुर देहात के द्वारा पुरुष/महिला बेरोजगारों के लिए दिनॉक 06/03/2025, स्थान सेवायोजन कार्यालय परिसर माती, कानपुर देहात में प्रातः 10:30 बजे से रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा, जिसमें निजी क्षेत्र के कंपनियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। इस रोजगार मेले में आई०टी०आई०, नान आई०टी०आई० डिप्लोमा, स्नातक उर्तीण अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते है। मेले में आए अभ्यर्थियों का रोजगार संगम पोर्टल पर पंजियन भी किया जायेगा। इस हेतु अभ्यर्थी अपने शैक्षिक प्रमाण-पत्र तथा जाति प्रमाण पत्र की छाया प्रति ले आयेगें। सेवायोजन विभाग द्वारा विकसित नवीन पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर जॉब सीकर, नियोजक एवं संस्थान के पंजीयन की व्यवस्था है। जनपद कानपुर देहात के समस्त टेक्निकल / नॉन टेक्निकल शिक्षण संस्थान, स्नातकोत्तर महाविद्यालय अपना पंजीयन ‘इंस्ट्रीटयूट रजिस्ट्रेशन’ में कराए एव उसमें अध्ययनरत अभ्यर्थी अपना पंजियन “कैम्पस प्लेसमेन्ट’ में कराये। जनपद के अन्य अभ्यर्थी ‘जॉब सीकर में अपना पंजीयन कराकर सेवायोजन विभाग की कॅरियर काउन्सिलिंग, रोजगार मेला, कॅम्पस प्लेसमेन्ट आदि सेवाओं का लाभ उठा सकते है।
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*

More Stories
कौशाम्बी 4दिसम्बर 25*बरई सलेम गौशाला रेंज चायल में आयोजित हुआ संवेदीकरण कार्यशाला*
बाँदा 4दिसम्बर 25*बांदा में नौकरी के नाम पर नगर पालिका के बाबू पर ₹200000 रुपये लेने के आरोप।*
कानपुर नगर 4 दिसम्बर 25*प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक आयोजित*