October 18, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर देहात: 4 जुलाई 24 मानसिक बीमारी से जूझ रहे दिव्यांग किसान ने की आत्महत्या*

कानपुर देहात: 4 जुलाई 24 मानसिक बीमारी से जूझ रहे दिव्यांग किसान ने की आत्महत्या*

कानपुर देहात: 4 जुलाई 24 मानसिक बीमारी से जूझ रहे दिव्यांग किसान ने की आत्महत्या*

कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र के अपौना गांव में एक बेहद दुखद घटना घटी। मानसिक बीमारी से जूझ रहे 50 वर्षीय दिव्यांग किसान राजेश कुमार राठौर ने घर के पंखे के कुंडे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना के वक्त राजेश की पत्नी सुनीता कानपुर दवा लेने गई थीं। घर में उनकी बेटी कोमल और बेटा उत्तम भी थे। जब बच्चों ने पिता को फंदे से लटकता देखा, तो वे जोर-जोर से रोने लगे और घर में हाहाकार मच गया। यह खबर फैलते ही आसपास के ग्रामीण भी वहां जमा हो गए।
पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य इकट्ठा किए और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। राजेश की पत्नी सुनीता के लौटने पर वह भी इस दुखद दृश्य को देखकर बिलख उठीं।
गांव के प्रधान शशिकांत ने बताया कि राजेश मानसिक बीमारी से परेशान थे और उनका इलाज चल रहा था। थानाध्यक्ष एस.एन. सिंह ने बताया कि मामले की जांच जारी है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी

*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*

Taza Khabar