कानपुर देहात 31 मई 2025**जनपद में वर्षा जल संचयन हेतु बनेंगें 54 खेत-तालाब*
जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में भूमि संरक्षण अधिकारी देवेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि आर०के०वी०वाई० योजनान्तर्गत वर्षा जल संचयन हेतु जनपद में 54 खेत तालाब वर्ष 2025-26 में कृषकों के खेतों में बनाये जायेगें इच्छुक कृषकों को योजना का लाभ प्रथम आवक प्रथम पावक के आधार पर दिया जायेगा, इच्छुक कृषक विभगीय पोर्टल पर आनलाइन पंजीकरण करेंगें। जिसमें लघु तालाब 22 मी० लम्बा, 20 मी० चौडा एवं 3 मी० गहरा आकार का खोदा जायेगा तथा खुदाई का कार्य कृषक द्वारा अपनी निजी भूमि पर स्वयं कराया जायेगा। तालाब खुदाई के कार्य के पूर्व स्प्रिंकलर सिचाई प्रणाली हेतु संबंधित फर्म से टी०पी०ए० करवाना आवश्यक होगा कृषकों को दो किश्तों में अनुदान की धनराशि उनके खाते में भेजी जायेगी, जिसमें प्रथम किस्त के रूप में रू० 39375.00 (समस्त मृदा कार्य पूर्ण होने के पश्चात्) तथा पक्का कार्य पूर्ण होने के पश्चात् द्वितीय किस्तं रू0 13125.00 का अनुदान दिया जायेगा इस प्रकार कुल रू0 52500.00 का भुगतान लाभार्थी के खाते में किया जायेगा। तालाब पूर्ण होने के उपरान्त पम्पसेट हेतु लाभार्थी कृषक को रू0 15000.00 अधिकतम का अनुदान दिया जायेगा। किसान उक्त खेत तालाब में वर्षा जल का उपयोग आसपास के खेतों में बोयी गयी फसलों में जीवन रक्षक सिंचाई के लिये कर सकते है साथ ही तालाब में मछली पालन एवं सिंघाडा उत्पादन के द्वारा अतिरिक्त आय भी प्राप्त की जा सकती है। अधिक जानकारी हेतु अपने जनपद के कृषि विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों तथा कार्यालय भूमि संरक्षण अधिकारी कानपुर देहात में सम्पर्क भी किया जा सकता है।
More Stories
लखनऊ : 14 अगस्त, 2025*मुख्यमंत्री योगीजी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
मथुरा15अगस्त2025 देश की आजादी के पावन पर्व स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया*
मथुरा15अगस्त25*कृष्णचन्द्र गान्धी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज, माधवकुंज, मथुरा में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस*