कानपुर देहात 31 जुलाई 2024 *जिलाधिकारी ने जिला ग्राम्य विकास अभिकरण कार्यालय का किया निरीक्षण, साफ सफाई के दिए निर्देश*
जिलाधिकारी आलोक सिंह के द्वारा जिला ग्राम्य विकास अभिकरण कार्यालय का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यालय अंतर्गत विभिन्न पटलों से संबंधित कार्यों का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित को दिए। उन्होंने कार्यालय में साफ सफाई व्यवस्था, पत्रावलियों के रख-रखाव दुरुस्त रखने के निर्देश दिए । निरीक्षण के दौरान पटलों पर कार्य कर रहे अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देशित किया की शासन से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुसार सभी कार्य समय अंतर्गत पूर्ण किए जाएं। उन्होंने परियोजना निदेशक को पुरानी निष्प्रयोग वस्तुओं की नीलामी करने हेतु निर्देशित किया। इस मौके पर परियोजना निदेशक वीरेंद्र कुमार व कार्यालय संबंधित स्टाफ आदि उपस्थित रहे।
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*
More Stories
नई दिल्ली19अक्टूबर25*🏵️धनतेरस पर रिकॉर्ड 1,000,000,000,000 की खरीददारी!*
नई दिल्ली/मथुरा19अक्टूबर25* राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी जी से शिष्टाचार भेंट
गोरखपुर19अक्टूबर25*अवैध पटाखे कुल 94किग्रा0 भजन के साथ 1 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार।