July 4, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर देहात 31 अगस्त 2024 *राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अन्तर्गत कृषक करें आवेदन*

कानपुर देहात 31 अगस्त 2024 *राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अन्तर्गत कृषक करें आवेदन*

कानपुर देहात 31 अगस्त 2024 *राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अन्तर्गत कृषक करें आवेदन*

जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में जिला उद्यान अधिकारी बल्देव प्रसाद ने जनपद कानपुर देहात के कृषक बन्धुओं को सूचित किया है कि जनपद में संचालित राष्ट्रीय कृषि विकास योजना 30 नान.एन.एच.एम. परियोजना वर्ष 2024-25 में बागवानी कार्यक्रम में आम उद्यान रोपण 5 हे०, अमरूद उद्यान रोपण 10 हे०, किन्नों उद्यान रोपण 8 हे०, स्ट्राबेरी 1 हे०, केला 10 हे०, पपीता 5 हे०, शाकभाजी फसलों मे शिमला मिर्च, टमाटर, पत्तागोभी, फूलगोभी, कदूवर्गीय (लौकी, तरोई, कट्टू) कुल 165 हे0 क्षेत्रफल, मसाला कार्यक्रम में मिर्च, प्याज, लहसुन 290 हे० क्षेत्रफल तथा पुष्प कार्यक्रम में गुलाब 3 हे०, ग्लेडियोलस 2 हे०, गेंदा 5 हे० क्षेत्रफल में खेती हेतु भौतिक लक्ष्य प्राप्त हुये हैं।
उक्त कार्यक्रमों में 25 से 50 प्रतिशत तक अनुमन्य अनुदान डी०बी०टी० माध्यम से निवेश के रूप में प्रथम आवक प्रथम पावक के आधार पर दिया जायेगा। इच्छुक कृषक अतिशीघ्र ऑनलाइन उद्यान विभाग की वेबसाइट www.dbt.uphorticulture.in पर पंजीकरण कराते हुये मूल आवेदन पत्र के साथ खतौनी, बैंक पासबुक, आधारकार्ड की छायाप्रति एवं दो फोटो के साथ कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी, विकासभवन, माती कानपुर देहात, कमरा न0-313/ योजना प्रभारी घनश्याम, उ०नि० (7652024326) को उपलब्ध करा सकते है।

*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.