कानपुर देहात 31मार्च25*दुष्कर्म करने में नाकाम युवक ने किशोरी की गला रेतकर की थी हत्या, पुलिस ने लिया हिरासत में*
दौलतपुर गांव में देर रात घर में सो रही किशोरी से बदनीयती के बाद युवक ने गला रेत दिया। जिला अस्पताल से उसे कानपुर भेजा गया। जहां उपचार के दौरान किशोरी की मौत हो गई। मौके पर पहुंचे एसपी ने छानबीन की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। वहीं आरोपी को हिरासत में लिया गया। रूरा थानाक्षेत्र के दौलतपुर के रहने वाले युवक ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गांव का ही रहने वाला सूरज उर्फ छोटू उसकी सोलह वर्षीय भतीजी पर गंदी नीयत रखता था। जिस कारण उसका अक्सर घर आना-जाना रहता था। सोमवार की देर रात उसकी भतीजी अपने भाई के साथ सो रही थी। तभी आरोपी सूरज ने उसे बदनीयती से दबोच लिया। भतीजी द्वारा पहचाने जाने पर उसके गर्दन में किसी धारदार हथियार से वार कर दिया। जिससे उसकी गर्दन कट गई। उसको भागते हुए वहीं सो रहे किशोरी के भाई ने देख लिया और शोर मचाने पर पूरा परिवार जाग गया। परिजनों ने घटना की सूचना डायल 112 पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल किशोरी को सीएचसी रूरा
भिजवाया। जहां हालत गंभीर होने पर डॉ. प्रतीक पांडेय ने उसे मेडिकल कालेज अकबरपुर रेफर कर दिया। यहां से भी उसे कानपुर हैलट अस्पताल भेज दिया गया। जहां उसकी उपचार के दौरान किशोरी की मौत हो गई है। मौके पर पहुंचे एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति, एएसपी राजेश पांडेय, सीओ सदर प्रिया सिंह थाना प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह ने छानबीन की। वहीं फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल से साक्ष्य संकलित कराए गए।
गांव के आसपास चक्कर लगा लौटा खोजी कुत्ता
किशोरी की गला रेतकर हत्या के बाद मौके पर डॉग स्क्वायड पहुंचा, जो गांव में आसपास चक्कर काट कर वापस आ गया है। जिस कारण पुलिस को कोई विशेष सफलता हाथ नहीं लगी है। फिलहाल पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस व पीएसी को तैनात किया गया है।
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*
More Stories
रीवा मध्यप्रदेश14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रीवा की कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें
रीवा14अक्टूबर25**₹600 की बेइज़्ज़ती — दिव्यांग दीपक गुप्ता का सवाल, मंत्री जी ज़रा अपने माता-पिता से पूछिए क्या इतने में जीवन चल सकता है?**
मथुरा14अक्टूबर25*जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार की जा रही है मोमबत्ती व दीपक*