कानपुर देहात 30 सितंबर 2024 *मजिस्ट्रीयल जॉच**यदि कोई व्यक्ति अपना बयान / साक्ष्य देना चाहता है, तो 20 अक्टूबर तक करें प्रस्तुत*
उप जिला मजिस्ट्रेट / जॉच अधिकारी, अकबरपुर अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि दिनांक 21.09.2024 समय प्रातः लगभग 07:00 बजे आर०पी० पॉलीप्लास्ट, प्रा०लि० स्थित ग्राम शिवनाथपुरवा म० उमरन तहसील अकबरपुर जनपद कानपुर देहात में हुये अग्निकाण्ड के कारण फैक्ट्री में कार्य करने वाले 04 श्रमिकों के घायल हो गये एवं 06 श्रमिकों की मृत्यु हो गयी है। घटना घटित होने के कारण अज्ञात है, जिला मजिस्ट्रेट, कानपुर देहात के कार्यालय आदेश दिनांक 21 सितम्बर, 2024 के द्वारा उक्त घटित घटना के वास्तविक तथ्यों / कारणों की मजिस्ट्रीयल जॉच हेतु उप जिला मजिस्ट्रेट, अकबरपुर, कानपुर देहात को जाँच अधिकारी नामित किया गया है। उक्त आदेश के अनुपालन में उक्त मजिस्ट्रीरियल जॉच उप जिलाधिकारी अकबरपुर के द्वारा की जा रही है।
उपरोक्त प्रकरण में यदि कोई व्यक्ति अपना बयान / साक्ष्य देना चाहता है, तो दिनांक 20.10.2024 तक कार्यालय समय में आकर उप जिलाधिकारी अकबरपुर के समक्ष प्रस्तुत कर सकते है। यदि कोई व्यक्ति किसी प्रकार का अभिलेखीय अथवा अन्य साक्ष्य प्रस्तुत कराना चाहे, तो वह भी प्रस्तुत कर सकता है।
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*
More Stories
कानपुर नगर30अगस्त25*06 पुलिसकर्मी (04 निरीक्षक एवं 02 उप निरीक्षक) को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
प्रयागराज30अगस्त25*सिविल लाइंस में फर्जी फूड इंस्पेक्टर गिरफ्तार*रेस्टोरेंट स्टाफ ने पकड़ा,
हाथरस30अगस्त25*जिला हाथरस की समीक्षा बैठक जनसत्ता दल पार्टी जिला कार्यालय, हाथरस* में संपन्न हुई ।