कानपुर देहात 30 जून 2025*डीएम के निर्देशन में कृषकों को गुणवत्ता युक्त बीज एवं उर्वरक उपलब्ध कराने हेतु नमूने लिये गए।
जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देश के क्रम में कृषकों को गुणवत्ता युक्त बीज एवं उर्वरक उपलब्ध कराने के लिए आज जिला कृषि अधिकारी एवं वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप एक प्रतिष्ठा यादव कि संयुक्त टीम के द्वारा अकबरपुर बाजार में औरैया एग्रो एजेंसी के प्रतिष्ठान पर अचौक निरिक्षण कर ज्वार बीज के एक एवं बाजरा के तीन नमूने ग्रहित किए गए , ज्वार बीज के बिल तथा स्टॉक रजिस्टर ना प्रस्तुत करने के कारण, नोटिस जारी किया गया, इसके बाद पुरवार खाद भंडार तिगाई अकबरपुर का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण में प्रोपराइटर के द्वारा उर्वरक प्राधिकार पत्र स्टॉक रजिस्टर वितरण रजिस्टर एवम पास मशीन पस्तुत किया, जिसके मिलान करने पर अभिलेखों में त्रुटि पायी गयी, जिसके कारण पुरवार खाद भंडार तिगाई का उर्वरक प्राधिकार पत्र निलंबित किया गया, इनके प्रतिष्ठान पर यूरिया,1459 बोरी, डीएपी 594 बोरी एवम एनपीके 90 बोरी पाई गई, जिससे डीएपी और एनपीके से एक-एक नमूना ग्रहित किया गया, तिगी स्थित दिलीप खान भंडार का भी निरीक्षण किया गया जिसमें डीएपी 177 न्यू यूरिया 529 बोरी पाई गई डीएपी से एक नमूना,ग्रहित किया गया
समस्त उर्वरक विक्रेताओं को निर्देशित किया जाता है कि उर्वरक शिक्षकों को निर्धारित दर पर वितरण करें, साथ ही स्टॉक एवं वितरण रजिस्टर तथा रेट एवम स्टॉक बोर्ड अद्यतन रखें,
निर्देशों का पालन नहीं करने पर उर्वरक नियंत्रण आदेश1985 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी जिसके लिए आप खुद ही जिम्मेदार होंगे।
More Stories
लखनऊ 19अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
*रविवार, 19 अक्टूबर 2025 यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर मुख्य समाचार*
*आज का राशिफल*19 अक्टूबर 2025 , रविवार*