*कानपुर देहात 30 अप्रैल 2025*
*खेलो इण्डिया एथलेटिक्स खेल में जनपद के चार खिलाड़ियों का हुआ चयन*
जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में जिला क्रीड़ा अधिकारी नीलम सिद्दीकी ने बताया कि जिला खेल कार्यालय कानपुर देहात में (एक जिला एक खेल) योजना के अन्तर्गत खेलो इण्डिया एथलेटिक्स खेल में दिनांक 28 अप्रैल, 2025 को रिक्त पदों को भरने हेतु ट्रायल/चयन का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के खिलाड़ियों नितेश, चेतन्य दिवेदी, अंशिका सिंह व शिवा को चयनित किया गया ।
More Stories
कानपुर नगर30अप्रैल25*रिश्वत लेते श्यामनगर चौंकी दरोगा अजय शर्मा पकड़ा गया*
लखनऊ30अप्रैल25*राष्ट्रीय लोक दल युवा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी वसीम रजा कल थामेंगे समाजवादी पार्टी का दामन
जम्मू कश्मीर30अप्रैल25*धर्म पूछ कर गोली मारने वाले कि पहचान कन्फर्म हो गयी है, उसका नाम हाशिम मूसा है।