कानपुर देहात 30 अगस्त 2025*जनपद के सभी सरकारी स्वास्थ केंद्रों पर टीबी की निशुल्क जांच की व्यवस्था उपलब्ध*
*जनपद में रेसिस्टेंट टीबी के परीक्षण हेतु सीबी नाट मशीन जनपद के जिला चिकित्सालय अकबरपुर एवं ट्रू नाट मशीन सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पुखरायां, रसूलाबाद, देवीपुर, सिकंदरा, झीझक में निःशुल्क जांच हेतु है उपलब्ध*
जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम जनपद कानपुर देहात के अंतर्गत जनपद के सभी सरकारी स्वास्थ केंद्रों पर टीबी की निशुल्क जांच की व्यवस्था उपलब्ध है, यदि किसी को 02 सप्ताह से अधिक खासी आ रही, बुखार आ रहा हो, वजन कम हो रहा हो या फिर बलगम में खून आता है, तो वह सरकारी केंद्र पर जाकर टीबी की नि:शुल्क जांच करा सकता है, साथ ही जनपद में रेसिस्टेंट टीबी के परीक्षण हेतु सीबी नाट मशीन जनपद के जिला चिकित्सालय अकबरपुर एवं ट्रू नाट मशीन सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पुखरायां, रसूलाबाद, देवीपुर, सिकंदरा, झीझक में निःशुल्क जांच हेतु उपलब्ध है, जांच उपरांत यदि किसी मरीज में टीबी की बीमारी की पुष्टि होती है, तो उस मरीज का ईलाज पुष्टि उपरांत उसी दिन प्रारंभ कर दिया जाता है, साथ ही यदि मरीज अपने घर के निकट दवा खाना चाहता है, तो उसे कार्यक्रम में कार्यरत आशा के माध्यम से भी दवा उपलब्ध कराई जाती है, टीबी का संपूर्ण उपचार 06 माह का होता है, मरीज का उपचार प्रारंभ होने पर मरीज के बैंक खाता एवं आधार का विवरण लेते हुए टीबी के प्रत्येक मरीज को प्रतिमाह 1000 रुपए निश्चय पोषण योजना के माध्यम से उसकी संपूर्ण उपचार अवधि तक उसके खाते में उपलब्ध कराए जाते है, कार्यक्रम के अंतर्गत मरीज की सहमति के आधार पर मरीज को निश्चय मित्र के माध्यम से गोद लेकर निश्चय मित्र द्वारा पोषण पोटली भी उपलब्ध कराई जाती है, जिससे कि वह उपचार के दौरान उचित पोषण ले सके।
More Stories
लखनऊ30अगस्त25*अगरबत्ती बेचने वाले निकले चैन स्नैचर*खर्च बढ़ने की वजह से चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया था
लखनऊ30अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कानपुर नगर30अगस्त25*06 पुलिसकर्मी (04 निरीक्षक एवं 02 उप निरीक्षक) को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।