कानपुर देहात 29 जून 24* बरसात के पानी से परेशान लोग*
कस्बा रूरा में चल रहे आरोबी निर्माण को लेकर अक्टूबर 2023 को रेलवे द्वारा केबिन क्रासिंग को बंद कर दिया गया था वैकल्पिक मार्ग के तौर पर पुरानी पुलिया को प्रयोग में लाया जा रहा है पुरानी पुलिया के पास से ही कस्बे के दोनो तरफ के गंदे वा बरसती पानी के लिए नाला बना हुआ है जिस पर नगर पंचायत द्वारा पेपिंग सेट लगाकर पानी की निकासी की जा रही है शनिवार की सुबह हुई बारिश के कारण अंडरपास में कमर के ऊपर से से गंदा पानी भर गया जिससे आवागमन प्रभावित हो गया आठ माह के बाद भी वैकल्पिक मार्ग पर बह रहे नाले के पानी की निकासी को लेकर कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई है बरसात के मौसम में अब ये समस्या अक्सर आयेगी कस्बा रूरा जनपद को दो भागों में जोड़ता है। लगभग दस बजे तक लोगो को कीचड़ युक्त गंदे पानी से होकर निकलने से मजबूर होना पड़ा। कड़ी मशक्कत के बाद नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों ने गंदा पानी निकला तब जाकर यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चालू हो सकी।
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*

More Stories
पूर्णिया बिहार20जनवरी26* पूर्णिया पुलिस की बहुत बड़ी कामयाबी 250 ग्राम स्मैक के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार
पूर्णिया बिहार 20 जनवरी 26 *नवजात शिशुओं की सुरक्षा के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित*
,*मथुरा 20 जनवरी 26 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया*