कानपुर देहात 29 अगस्त 2025**रोजगार मेले में 156 अभ्यर्थियों का हुआ चयन*
कानपुर देहात*जिला सेवायोजन कार्यालय कानपुर देहात द्वारा दिनांक 29.08.2025 को स्थान सरला द्विवेदी महाविद्यालय, अकबरपुर, कानपुर देहात में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की 08 कंपनियों ने प्रतिभाग किया। मेले में लगभग 211 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया जिसमें 156 अभ्यर्थियों का प्राथमिक चयन किया गया। रोजगार मेले को सफल बनाने हेतु शशि तिवारी जिला सेवायोजन अधिकारी कानपुर देहात, जिला सेवायोजन कार्यालय के अनुज यादव, तेज प्रताप, विनोद कुमार तथा सरला द्विवेदी महाविद्यालय के निदेशक, ओमनरायण त्रिपाठी, प्राचार्य पी०के० मिश्रा, अध्यापक अनिल द्विवेदी एवं उनके समस्त स्टाफ के सहयोग से मेले को सफलतापूर्वक सपन्न कराया गया।
More Stories
नई दिल्ली 30अगस्त 25*इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*
मथुरा29अगस्त25*पानीगांव में शुरू हुआ तीन दिवसीय बायगीर मेला का आयोजन,*
लखनऊ29अगस्त25*पुलिस ने लापता पिता को बेटे से मिलाया।*(मोहनलालगंज पुलिस का सराहनीय कार्य..)*