March 13, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर देहात 28 फरवरी 2025*जिलाधिकारी ने की जिला उद्योग व व्यापार बन्धु की मासिक बैठक, दिये निर्देश*

कानपुर देहात 28 फरवरी 2025*जिलाधिकारी ने की जिला उद्योग व व्यापार बन्धु की मासिक बैठक, दिये निर्देश*

कानपुर देहात 28 फरवरी 2025*जिलाधिकारी ने की जिला उद्योग व व्यापार बन्धु की मासिक बैठक, दिये निर्देश*

*व्यापारियों और उद्यमियों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए : जिलाधिकारी*

*बिजली आपूर्ति से सम्बन्धित समस्याओं/शिकायतों पर हो त्वरित कार्यवाही।*

जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में जिला उद्योग व व्यापार बन्धु की मासिक बैठक मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में संपन्न हुई। बैठक में रनियां औद्योगिक क्षेत्र के सर्विस रोड से विद्युत पोल हटाए जाने के संबंध में एनएचएआई द्वारा अवगत कराया गया कि लगभग पोल हटा लिये गये है, शेष कार्य शीघ्र पूर्ण कर लिया जायेगा। रनियां में ओवर ब्रिज के सम्बन्ध में अवगत कराया गया कि प्रस्ताव मुख्यालय स्तर पर भेजा गया है, स्वीकृत होने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी, वही अतिक्रमण के सम्बन्ध में सम्बन्धित को नोटिस दिया गया है। औद्योगिक क्षेत्र में साफ-सफाई, नालियों की मरम्मत के सम्बन्ध में यूपीसीडा द्वारा अवगत कराया गया कि साफ-सफाई व नालियों के मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है। सड़कों के सम्बन्ध में लोक निर्माण विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि प्रस्ताव भेजे गयें है, शीघ्र निर्माण कराया जायेगा।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि औद्योगिक क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त रखा जाए, जिससे उद्यमियों को बेहतर माहौल मिल सके। व्यापारियों और उद्यमियों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए। बिजली आपूर्ति की समस्याओं के लिए सम्बन्धित विभाग को शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने औद्योगिक क्षेत्र के सड़कों व नालियों का गड्ढा भराने व नालियों की सफाई कराने के निर्देश दिए। औद्योगिक क्षेत्र में अतिक्रमण हटाये जाने के निर्देश सम्बन्धित को दिये। उन्होंने कहा कि संयुक्त टीम भेजकर औद्योगिक क्षेत्र से सम्बन्धित समस्याओं का निस्तारण कराया जाये। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि औद्योगिक क्षेत्र से सम्बन्धित सभी शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता पर किया जाये। उन्होंने जीएम डीआईसी को निर्देशित किया कि उद्यमियों की शिकायतों का तत्काल संज्ञान लेकर निस्तारण करायें।
तत्पश्चात व्यापारी बन्धुओं द्वारा उठाई गयी विभिन्न समस्याओं के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र निस्तारण करायें जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि व्यापारी बन्धुओं द्वारा की जा रहीं शिकायतों का संवेदनशील होकर निस्तारण कराया जाये। उन्होंने उपायुक्त राज्यकर को हेल्पडेस्क बनाकर व्यापारियों की समस्याओं के समाधान व शासन द्वारा संचालित योजनाओं के लाभ व्यापारियों तक पहुंचाने के निर्देश दिये। बैठक में उपायुक्त राज्य कर द्वारा व्यापारी बन्धुओं को राज्य सरकार द्वारा चलायीं जा रहीं योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, उपायुक्त उद्योग मोहम्मद सउद, एआईजी स्टाम्प, उपायुक्त राज्यकर सहित सम्बन्धित अधिकारीगण, उद्यमी, व्यापारी बंधु आदि उपस्थित रहे।

*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आज तक*

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.