कानपुर देहात 28 फरवरी 2025*कृषक उर्द, मूॅग, संकर मक्का के बीज के मिनीकिट करें प्राप्त*
जिलाधिकारी आलोक सिंह निर्देशन में जिला कृषि अधिकारी डॉ0 उमेश कुमार गुप्ता ने बताया कि जनपद में जायद की फसल की बुआई प्रारम्भ की जा चुकी है। जनपद में जायद के समय मुख्य रुप से मूॅग, उर्द, संकर मक्का, मूूॅगफली, सब्जिया तथा हराचारा की खेती की जाती है। कृषि विभाग के द्वारा अनुदान पर उर्द, मूॅग एवं संकर मक्का तथा निशुल्क बीज मिनीकिट के रुप में उर्द, मॅूग एवं मूॅगफली के बीजो की व्यवस्था की गयी है।
मूॅग IPM409-4 प्रमाणित- 50.00 कु0, उर्द IPU13-1 प्रमाणित – 13.20 कु0, उर्द मिनीकिट IPU13-1 प्रमाणित-150 पैकेट, मूॅग IPM 409-4 प्रमाणित- 275 पैकेट एवं मूॅगफली अवतार प्रमाणित-150 पैकेट को विकासखण्ड वार आवंटित कर राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर भेजा गया है। उर्द का विक्रय मूल्य 145.20 रु0 प्रति किग्रा एवं मूॅग का विक्रय मूल्य 130.01 रु0 प्रति किग्रा है। जिस पर 50 प्रतिशत अनुदान है, जो कृषक upagriculture.com पर पंजीकृत है, जो पहले आओं पहले पाओं के आधार पर पी0ओ0एस0 मशीन पर आधार एथेनटिकेशन कर आधे मूल्य पर बीज प्राप्त कर सकते है, तथा उर्द, मूॅग एवं मूॅगफली के मिनीकिट निशुल्क प्राप्त कर सकते है। संकर मक्का बीज की प्रजाति BIO-9544 तथा न्यूजीवीडू कम्पनी की प्रजाति NMH-920 (मल्लिका) का राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर उपलब्ध है। कृषक पूरे रेट पर संकर मक्का NMH-920 (मल्लिका) की दर 198.00 रु0 प्रति किलो ग्राम एवं BIO-9544 की दर 242.00 रु0 प्रति किग्रा कीे दर से खरीद सकते है। सामान्य वितरण के लिये 80.00 कु0 तथा प्रदर्शन में 64.00 कु0 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। कृषक को पूरे मूल्य पर क्रय करना है। प्रदर्शन में चयनिय कृषकों को बीज का कुल मूल्य तथा सामान्य वितरण में विक्रय किये गये कृषकों को विक्रय मूल्य का 50 प्रतिशत धनराशि डी0बी0टी0 के माध्यम से सीधे खाते में हस्तांतरित की जायेगी। कृषक भाइयों से अनुरोध है कि आधार एवं पंजीकरण संख्या के साथ अपने राजकीय कृषि बीज भण्डार से उर्द, मूॅग, मॅूगफली एवं संकर मक्का के बीज पहले आओ, पहले पाओं के आधार पर प्राप्त कर सकते है।
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*
More Stories
रीवा12मार्च25*चोरी के आरोपी आटो चालक एवं उसके साथी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेश पर भेजा जेल
हल्द्वानी12मार्च25*प्रेस क्लब की होली महोत्सव में जमकर थिरके पत्रकार
यूपीआजतक12मार्च25*हरियाणा के निगम चुनाव में दस में नौ पर बीजेपी का कब्जा*