[6/28, 21:27] Rishabh Porwal Jhinjhak: खोदाई से क्षतिग्रस्त हुई पाइप लाइन, रूरा में पेयजल संकट।।
रिपोर्टर:- ऋषभ पोरवाल
रूरा:–डेरापुर-रूरा मार्ग में सड़क चौड़ीकरण को लेकर हुई खोदाई से पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी। डेरापुर रोड, राम नगर व पालीवाल नगर में 10 दिनों से बाधित चल रही है। जलापूर्ति पाइपलाइन की मरम्मत कराने के लिए मंगलवार को नगर पंचायत कर्मियों ने तीन स्थानों पर हुए काम शुरू कराया।
मार्ग चौड़ीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है। करीब 10 दिन पहले पुलिया से लेकर थाना मोड़ के आगे तक एक तरफ की खोदाई कराई गई थी। इसमें कई स्थानों पर भूमिगत पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो जाने से नगर पंचायत कर्मियों ने तीन मोहल्लों रामनगर, डेरापुर रोड व पालीवाल नगर में पानी की सप्लाई को ब्लाक कर अन्य जगह की आपूर्ति शुरू कर दी थी। भीषण गर्मी के दिनों में पानी की आपूर्ति ठप होने से लोग बेहाल हो उठे। इस दौरान नगर पंचायत ने फाल्ट सही करने के बजाय सड़क चौड़ीकरण के दायरे को छोड़कर नई पाइप लाइन डलवाने की बात कही, लेकिन वह पूरी नहीं हो सकी। अब फिर भूमिगत फाल्ट सही करवाने की पहल शुरू की है। मंगलवार जलापूर्ति से बाधित चल रहे मोहल्लों की पानी आपूर्ति चालू कराने के लिए अलग-अलग स्थानों पर तीन गड्ढे खोदकर फाल्ट सही कराए गए। आपरेटर कल्लू सिंह ने बताया कि फाल्ट सही करने के लिए कर्मियों की अलग-अलग टीम लगी हुई है। नगर पंचायत लिपिक वीएन सिंह ने बताया कि देर रात तक काम पूरा कराकर राम नगर, पालीवाल नगर व डेरापुर रोड की आपूर्ति चालू कराई जाये।।
[6/28, 21:30] Rishabh Porwal Jhinjhak: संपूर्ण क्रांति की चपेट में आए युवक की गई जान।।
दिल्ली हावड़ा रेल लाइन के झींझक
रिपोर्टर:–ऋषभ पोरवाल
झींझक:–दिल्ली-हावड़ा रेल लाइन के झींझक रेलवे फाटक के पास डाउन की संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस की चपेट में आए बाइक सवार युवक की जान चली गई।
सोमवार की रात झींझक कस्बा के गांधी नगर निवासी 30 वर्षीय दीपक कुमार रेलवे फाटक के पास से बाइक से जा रहे थे। संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस से उनकी टक्कर हो गई थी। इससे दीपक गंभीर घायल हो गया था और उसे सीएचसी झींझक से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था जहां देररात उसकी जान चली गई। थाना प्रभारी मंगलपुर एसके मिश्र ने बताया कि कार्रवाई की गई है।
[6/28, 21:34] Rishabh Porwal Jhinjhak: अभियान चला 44 वाहनों के काटे चालान।।
रिपोर्टर:– ऋषभ पोरवाल
झींझक:–झींझक कस्बे के नहर पुल चौराहे पर व पेट्रोल पंप तिराहे के पास और कंचौसी मोड़
के पास जांच अभियान चलाया। थानाध्यक्षों सहित भारी पुलिस बल के बीच वाहनों की सघन जांच व तलाशी ली गई। बिना हेलमेट बाइक, तीन सवारी, बिना सीट बेल्ट लगाए चार पहिया वाहन चलाने सहित अन्य यातायात नियमों को तोड़कर वाहन चलाते मिलने पर चालान काटा और दोबारा लापरवाही नहीं बरतने की चेतावनी दी। कुछ वाहन चालक पुलिस कार्रवाई देखकर दूर से ही वाहन मोड़ वापस लौट गए। 12 छोटे वाहनों सहित 44 वाहनों के चालान काटे गए

More Stories
मुम्बई30अक्टूबर25*मुंबई के पवई इलाके में स्थित , RA स्टूडियो में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई
लखनऊ30अक्टूबर25*एल आर कुमार , आईजी कानून-व्यवस्था की प्रेस कॉन्फ्रेंस
नई दिल्ली30अक्टूबर*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*