कानपुर देहात 27 जुलाई 2024*खाद्य पदार्थ-दुग्ध/दुग्ध पदार्थ पर मिलावट की रोकथाम हेतु की गयी कृत कार्यवाही
दिनांक 26.07.2024 व दिनांक 27.07.2024 को खाद्य पदार्थ-दुग्ध/दुग्ध पदार्थ पर मिलावट की रोकथाम हेतु की गयी कृत कार्यवाही का विवरण
आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उ०प्र० लखनऊ एवं जिलाधिकारी कानपुर देहात के निर्देश के अनुपालन में दिनांक 26.07.2024 व दिनांक 27.07.2024 को खाद्य पदार्थ-दुग्ध/दुग्ध पदार्थ पर मिलावट की रोकथाम हेतु जनपद में कार्यरत खाद्य सुरक्षा अधिकारियों, द्वारा जनपद के विभिन्न स्थानों में कार्यवाही करते हुए कुल 04 नमूने संग्रहीत किए गए, जिनका विवरण निम्न है-
1. खाद्य सुरक्षा अधिकारी राम बिहारी द्वारा स्थान अकबरपुर रोड रूरा से खाद्य कारोबारकर्ता देवेन्द्र सिंह से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का नमूना संग्रहीत कर जॉच हेतु खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला प्रेषित किया गया।
2. खाद्य सुरक्षा अधिकारी महेन्द्र नाथ सिंह यादव स्थान छतेनी भोगनीपुर रोड से खाद्य कारोबारकर्ता अनिल कुमार से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का नमूना संग्रहीत कर जॉच हेतु खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला प्रेषित किया गया।
3. खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरविन्द कुमार गौड़ द्वारा स्थान गेंदामऊ पुल रूरा रोड से खाद्य कारोबारकर्ता अजय यादव से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का नमूना संग्रहीत कर जॉच हेतु खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला प्रेषित किया गया।
4. खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ राम तेज द्वारा स्थान तिलयानी माण्डा, मैथा से खाद्य कारोबारकर्ता पंकज कुमार से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का नमूना संग्रहीत कर जॉच हेतु खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला प्रेषित किया गया।
सहायक आयुक्त (खाद्य) ।। के द्वारा बताया गया कि उक्त नमूनें जॉच हेतु प्रयोगशाला प्रेषित कर दिए गए है, जॉच परिणाम प्राप्त होने के उपरान्त विधिक कार्यवाही की संस्तुति की जायेगी।
More Stories
मथुरा19.10.2025*थाना माँट द्वारा एक अभियुक्त को अवैध तमन्चा व कारतूस के साथ किया गिरफ्तार
बाँदा19अक्टूबर25*स्कूल में शिक्षक ने की बच्चे की बेरहमी से पिटाई, बच्चे को लेकर एसपी कार्यालय पहुंची महिला
लखनऊ19अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 1.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*