कानपुर देहात 27 अगस्त 2025*सरला द्विवेदी महाविद्यालय अकबरपुर में 29 अगस्त को लगेगा निःशुल्क रोजगार मेला*
जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय कानपुर देहात के द्वारा पुरुष / महिला बेरोजगारों अभ्यिर्थियो के लिए दिनांक 29/08/2025, स्थान सरला द्विवेदी महाविद्यालय अकबरपुर, कानपुर देहात में प्रातः 10:30 बजे से निःशुल्क रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा, जिसमें निजी क्षेत्र की (13) कंपनियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। इस रोजगार मेले में आई०टी०आई०, नान आई०टी०आई० डिप्लोमा, स्नातक उर्तीण अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते है। सेवायोजन विभाग द्वारा विकसित नवीन पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर जॉब सीकर पंजीयन की व्यवस्था है। जनपद के अन्य अभ्यर्थी “जॉब सीकर में अपना पंजीयन कराकर सेवायोजन विभाग की कॅरियर काउन्सिलिंग, रोजगार मेला, कॅम्पस प्लेसमेन्ट आदि सेवाओं का लाभ उठा सकते है।
More Stories
आगरा17अक्टूबर25*ऑथेंटिक साउथ इंडियन रेस्टोरेंट का प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल जी ने फीता काटकर उद्घाटन किया
वाराणसी17अक्टूबर25*वाराणसी में महिला थाना कोतवाली की प्रभारी को एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ लिया
लखीमपुर खीरी17अक्टूबर25*लखीमपुर खीरी की आज की कुछ अन्य प्रमुख खबरें-