कानपुर देहात 27 अगस्त 2024 *जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय सरवनखेड़ा का किया स्थलीय निरीक्षण, कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के दिये निर्देश*
जिलाधिकारी आलोक सिंह के द्वारा जनपद में निर्माणाधीन राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय सरवनखेड़ा का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को जिला समाज कल्याण अधिकारी ने अवगत कराया कि उक्त विद्यालय का निर्माण समाज कल्याण विभाग के तत्वाधान में कार्यदायी संस्था यू०पी० सिडको (पूर्ववती नाम समाज कल्याण निर्माण नि०) द्वारा किया जा रहा है। विद्यालय भवन को 31.03.2023 तक पूर्ण होना था, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा कार्यदायी संस्था द्वारा निर्धारित समयावधि में कार्य पूर्ण न कराये जाने पर रोष व्यक्त किया गया एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य दिसंबर तक पूर्ण करने के स्पष्ट निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने कहा कि मानक व गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाये। उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी को निर्माण कार्य की नियमित समयान्तराल पर मौके पर जाकर कार्य की प्रगति की जांच करने के भी निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था के सहायक अभियन्ता, खण्ड विकास अधिकारी सरवनखेडा, जिला समाज कल्याण अधिकारी उपस्थित रहे।
सरवनखेड़ा से अंकित सिंह कानपुर देहात यूपी आजतक*
More Stories
गुजरात 31अगस्त 25जोड़ो यात्रा को आम आदमी पार्टी को भरपूर समर्थन मिल रहा है
फतेहपुर 31अगस्त 25*सफाईकर्मी नहीं कर रहे काम, लोगों को प्रदूषण से संक्रमण की आशंका*
हरियाणा 31अगस्त 25*किसान भाइयों के लिए जरूरी सूचना :-खराब हुई फसल के लिए ई क्षतिपूर्ति पोर्टल खोल दिया गया है।