कानपुर देहात 25 जुलाई 2024 *मुख्य विकास अधिकारी ने की बैंक शाखा प्रबंधकों के साथ बैठक, दिए निर्देश*
*समूहों के खाते खोलने एवम् सीसीएल की पेंडेंसी खत्म करने के दिए निर्देश*
जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी नागप्पन की अध्यक्षता में उन बैंक शाखा प्रबंधकों की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित की गई, जिनके यहां समूहों के खाते खोलने एवम् सीसीएल की पेंडेंसी अधिक है। इस बैठक में समस्त एडीओ आईएसबी एवम बीएमएम के साथ साथ समस्त बैंकों के जिला समन्वयक भी उपस्थित रहे। जिला अग्रणी प्रबंधक ने एक सप्ताह में अपेक्षित परिणाम देने का आश्वासन दिया ।
More Stories
मथुरा12जुलाई 25 * नाली और सड़क निर्माण कार्य में देरी।।।
पूर्णिया बिहार 12 जुलाई 25* चुनाव आयोग आपके द्वार। कोई_योग्य_मतदाता_छूटे_ना
पूर्णिया बिहार 12 जुलाई 25*कसबा थाना अध्यक्ष और महिला थाना अध्यक्ष सहित 4 पुलिस पदाधिकारी निलंबित, एसपी स्वीटी ने की कार्रवाई