कानपुर देहात 24 अगस्त 2024 *जिलाधिकारी ने नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा केन्द्र का किया निरीक्षण*
*जिलाधिकारी ने सुचितापूर्ण, नकलविहीन, शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने के दिये निर्देश*
जनपद के 06 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित हो रही आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा 2023 को सुचितापूर्ण, नकलविहीन एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के दृष्टिगत जिलाधिकारी आलोक सिंह व पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने परीक्षा केन्द्र अकबरपुर महाविद्यालय अकबरपुर का निरीक्षण कर ड्यूटी पर तैनात कक्ष निरीक्षकों, केंद्र व्यवस्थापकों, स्टैटिक, सैक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि भर्ती बोर्ड द्वारा दिये गये निर्देशों का अनुपालन करते हुए परीक्षा से सम्बन्धित समस्त गतिविधियों को सम्पन्न किया जाये। परीक्षा की प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखी जाये। केंद्र व्यवस्थापक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा अवधि में निरंतर क्रियाशील रहें। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने परीक्षा केन्द्र पर बनाये गये विभिन्न काउन्टरों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित को दिये। जनपद में 06 परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियों में (प्रातः 10 से 12 व अपरान्ह 3 से 5 बजे) परीक्षा सम्पन्न हो रही है। इस मौके पर केन्द्र व्यवस्थापक, सेक्टर मजिस्ट्रेट, सुरक्षा कर्मी व सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
—————————
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*
More Stories
कौशांबी02जनवरी25*राष्ट्रीय पोषण मिशन एवं ऑगनबाड़ी भवन केन्द्र निर्माण कार्यों की डीएम ने की विस्तृत समीक्षा*
कौशांबी02जनवरी25*विद्यालयों में मरम्म्त कार्यों को 14 जनवरी तक पूर्ण करानें के डीएम ने दिए निर्देश*
कौशांबी02जनवरी24*महाकुम्भ को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक और सीओ चायल ने की बैठक*