July 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर देहात 23 जुलाई 24 *प्रभात इंजीनियरिंग कॉलेज के हॉस्टल मैं लटकता मिला बीटेक छात्र का शव*

कानपुर देहात 23 जुलाई 24 *प्रभात इंजीनियरिंग कॉलेज के हॉस्टल मैं लटकता मिला बीटेक छात्र का शव*

कानपुर देहात 23 जुलाई 24 *प्रभात इंजीनियरिंग कॉलेज के हॉस्टल मैं लटकता मिला बीटेक छात्र का शव*

जनपद कानपुर देहात के रनिया में उस समय सनसनी फैल गई। जब प्रभात इंजीनियरिंग कॉलेज के हास्टल में एक छात्र का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे में लटका हुआ मिला। कालेज के प्रबंधन और सहयोगी छात्रों ने उसको अस्पताल लेकर पहुंचे। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।परिजनों की माने तो मृतक छात्र घर से बड़े ही अच्छे मन से निकला था। वही कालेज प्रबंधन उसके तनाव में होने की बात कह रहा है। पुलिस ने मामले की जांच के साथ वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
दरअसल मामला है जनपद कानपुर देहात के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के बारा गांव के पास स्थित प्रभात इंजीनियरिंग कॉलेज का। जहां आज बीटेक सेकेंड ईयर के हमीरपुर जिले के ककरऊ थाना क्षेत्र के गुजर्रा के रहने वाले छात्र पुष्पेंद्र का शव कॉलेज के हास्टल के कमरा नंबर 209 में संदिग्ध परिस्थितियों में लटका मिला। सहयोगी छात्र ने मामले की जानकारी कालेज प्रशासन को दी। जिसके बाद कालेज प्रशासन उसको पहले एक निजी अस्पताल ले गए उसके बाद उसको जिला अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने उसको ब्राड डेड कहते हुए स्थानीय पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने प्रभात इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने फोरेंसिक टीम की मदद से हॉस्टल के कमरे से साक्ष्य एकत्र किए और कार्रवाई तेजी से शुरू कर दिए। घटना की जानकारी परिजनों को मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। जनपद हमीरपुर से जनपद कानपुर देहात पहुंचे मृतक छात्र के परिजनों की माने तो छात्र पुष्पेंद्र जब घर से निकला था तो खुश था किसी प्रकार के तनाव में नहीं था। उन्होंने कालेज प्रबंधन द्वारा उसके घर से तनाव में आने की बात को सिरे से नकार दिया।वही कॉलेज प्रबंधन की माने तो मृतक छात्र के सहयोगी छात्रों से पूछताछ में उसके घर से तनाव में आने की बात सामने आने का हवाला दिया है। वही कॉलेज प्रबंधन ने छात्र के हॉस्टल कॉलेज हॉस्टल में नियमित रूप से ना रहने की भी बात कही है। वही प्रभात इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रबंधन ने सहपाठी छात्र के रूम में जाकर आत्महत्या करने की बात कही।

*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.