*कानपुर देहात 23 अप्रैल 25*स्पोर्ट्स स्टेडियम माती में तरणताल संचालित, इच्छुक कराए रजिस्ट्रेशन*
जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में जिला क्रीड़ा अधिकारी नीलम सिद्दीकी ने बताया कि खेल निदेशालय उ०प्र० खेल भवन लखनऊ के निर्देश के अनुपालन में जिला खेल कार्यालय कानपुर देहात, स्पोर्टस स्टेडियम में तरणताल का संचालन दिनांक 15 अप्रैल, 2025 कर दिया गया है । इच्छुक अभ्यार्थी जिनकी आयु 18 वर्ष से कम है, कार्यलय से सम्पर्क स्थापित कर मासिक शुल्क 300 रु० प्रति माह जमा करके इसका लाभ उठा सकते है। अभ्यार्थी को जनपद के चिकित्सक से फिटनेस मेडिकल सर्टीफिकेट लाना अनिवार्य है। तरणताल का संचालन प्रातः व सांयकाल पाली में किया जायेगा ।
More Stories
नई दिल्ली19अक्टूबर25*🏵️धनतेरस पर रिकॉर्ड 1,000,000,000,000 की खरीददारी!*
नई दिल्ली/मथुरा19अक्टूबर25* राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी जी से शिष्टाचार भेंट
गोरखपुर19अक्टूबर25*अवैध पटाखे कुल 94किग्रा0 भजन के साथ 1 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार।