कानपुर देहात 21 सितंबर 2024 *जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस का तहसील रसूलाबाद में हुआ आयोजन*
जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में तहसील रसूलाबाद में उप जिलाधिकारी नीलिमा यादव की उपस्थिति में आयोजित किया गया। जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 100 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें मौके पर 3 शिकायतों का निस्तारण किया गया। इन शिकायतों में राजस्व की 38, विकास की 24, पुलिस 11, चकबंदी 4, पूर्ति विभाग 9, विद्युत 6, सिंचाई व दिव्यांग कल्याण विभाग 3-3 व अन्य दो शिकायत प्राप्त हुई।
मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एके सिंह, डीएफओ एके द्विवेदी, तहसीलदार, सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*
More Stories
कानपुर नगर30अगस्त25*06 पुलिसकर्मी (04 निरीक्षक एवं 02 उप निरीक्षक) को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
प्रयागराज30अगस्त25*सिविल लाइंस में फर्जी फूड इंस्पेक्टर गिरफ्तार*रेस्टोरेंट स्टाफ ने पकड़ा,
हाथरस30अगस्त25*जिला हाथरस की समीक्षा बैठक जनसत्ता दल पार्टी जिला कार्यालय, हाथरस* में संपन्न हुई ।