कानपुर देहात 20 सितंबर 2024 *कौशल सुधार प्रशिक्षण कार्यकम योजनान्तर्गत प्रशिक्षण हेतु करें आवेदन*
जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने बताया कि उ०प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 मे कौशल सुधार प्रशिक्षण कार्यक्रम योजनान्तर्गत जनपद कानपुर देहात में सामान्य वर्ग के 50 व्यक्तियों को दर्जी एवं ब्यूटी पार्लर तथा अनुसूचित जाति के 75 व्यक्तियों को दर्जी, एवं ब्यूटी पार्लर में 15 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु विभागीय वेबसाइट upkvib.gov.in के निर्धारित पोर्टल पर इच्छुक अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन किया जा सकता है। प्राप्त आवेदनों में से स्कोर कार्ड में निर्धारित 100 अंक में से न्यूनतम 60 अंक या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले आवेदको का चयन जिला ग्रामोद्योग अधिकारी द्वारा करते हुये सूची प्राचार्य, मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र, कालपी जालौन को प्रशिक्षण देने के लिये पोर्टल पर ऑनलाइन प्रेषित किया जायेगा। इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन ऑनलाइन उपरोक्त पोर्टल पर दिनांक 02.10.2024 तक कर सकते है। विस्तृत जानकारी हेतु जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, कानपुर देहात में सम्पर्क कर सकते है।
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*
More Stories
भागलपुर21नवम्बर24*दहेज के लोभी पति ने लेली मासूम पत्नी की जान।
कानपुर,21.11.2024*इथेनाल उत्पादन हेतु संस्थान स्थित शर्करा प्रयोगशाला में 21 नवबंर, 2024 को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच ब्वायलर पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
दिल्ली21नवम्बर24*दिल्ली में केंद्र सरकार के कर्मचारियों का भी समय बदला,