July 4, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर देहात 2 जुलाई 2025**परिवहन विभाग, कानपुर देहात*

कानपुर देहात 2 जुलाई 2025**परिवहन विभाग, कानपुर देहात*

*कानपुर देहात 2 जुलाई 2025**परिवहन विभाग, कानपुर देहात*

शासन के निर्देश एवं जिलाधिकारी आलोक सिंह के मार्गदर्शन में परिवहन विभाग, कानपुर देहात के प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा जनपद कानपुर देहात में स्कूली बच्चों के सुरक्षित परिवहन हेतु स्कूल के नाम पर पंजीकृत वाहनों एवं स्कूली बच्चों का परिवहन करने वाले वाहनों के जांच की कार्यवाही शुरू की है। इस कार्यवाही के अंतर्गत 01 से 15 जुलाई तक सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
अब तक की इस कार्यवाही में प्रवर्तन अधिकारियों के द्वारा जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में चेकिंग के दौरान संचालित पाए जाने वाले 13 स्कूली वाहनों के विरुद्ध  चालान/ बंद की कार्यवाही की है। इस कार्यवाही के दौरान स्कूली वाहनों के फिटनेस,परमिट आदि प्रपत्रों के साथ-साथ उनके अंदर लगने वाले विभिन्न सुरक्षात्मक उपकरणों जैसे अग्निशमन यंत्र, फर्स्ट एड बॉक्स, सीसीटीवी कैमरा इमरजेंसी विंडो/डोर आदि की जांच की जा रही है।आगे के दिनों में भी यह अभियान निरंतर संचालित रहेगा।परिवहन विभाग, कानपुर देहात की जनपदवासियों  एवं अभिभावकों से  अपील भी है कि अपने बच्चों को सुरक्षित व मानक-अनुकूल वाहनों में ही भेजें और स्कूल प्रबंधन/ प्रधानाचार्य से भी अपेक्षा की जाती है कि वह अपने स्कूल में आने वाले बच्चों के प्रयोग में आने वाले वाहन के प्रपत्र पूर्ण रखें एवं किसी भी अनफिट/मानक विहीन अनधिकृत वाहन को संचालित करने पर रोक लगाएं।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.