कानपुर देहात 2 अगस्त 2025**स्ट्रीट लाइट पोल के खुले पड़े तार के करंट से चिपक कर 13 वर्षीय मासूम की दर्दनाक मौत*
एंकर – कानपुर देहात के रनिया नगर पंचायत के कटका रोड पर 13 वर्षीय मासूम अपने बाबा कमलाकांत के साथ खेतों में आयुष द्विवेदी पुत्र रमाकांत द्विवेदी मवेशी चरा रहा था।उसी दौरान कटीले तार में करंट की चपेट में आ गया। जिससे मासूम की मौके पर मौत हो गई। सुचना मिलने पर पहुंचें परिजनो में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची रनिया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है परिजनों का आरोप है की बिजली विभाग और नगर पंचायत रनिया की लापरवाही ने मासूम की जान ले ली कई महीनो से खुला तार पड़ा था कई मवेशियों की भी जान इसी करंट से चिपक कर चली गई थी इसके बावजूद भी ध्यान नहीं दिया गया।
More Stories
मथुरा2अगस्त2025*रक्षा सूत्र वीरों के नाम: खजानी वेलफेयर सोसाइटी ने सैनिकों संग मनाया भावपूर्ण रक्षाबंधन*
मिर्जापुर: 2अगस्त 25 *स्काउट्स के छात्रो ने जिला अधिकारी पवन कुमार गंगवार को स्कार्फ पहना कर किया स्वागत*
मिर्जापुर: 2अगस्त 25 *शासन के निर्देशों की पशुपालन विभाग व ईओ कर रहे अनदेखी*