कानपुर देहात 17 मार्च 2025**जिलाधिकारी ने संपूर्ण समाधान दिवस अंतर्गत तहसील सिकन्दरा में सुनी समस्याएं।*
*अधिकारी प्राप्त समस्याओं/शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर दें विशेष ध्यान।*
*भूमि विवाद से संबंधित मामलों में प्रशासन एवं पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जाकर करें निस्तारण।*
जिलाधिकारी आलोक सिंह ने जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील सिकन्दरा में लोगों की समस्याओं को सुनकर गुणवत्तापूर्ण, संतुष्टिपरक, त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 65 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से तीन शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। राजस्व विभाग की 35, विकास विभाग की 08, विद्युत विभाग की 05, पुलिस विभाग की 13, जल निगम की 02, डीपीआरओ व वन विभाग की 01-01 शिकायतें प्राप्त हुई। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्राप्त समस्याओं/शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर सभी अधिकारी विशेष ध्यान दें, शिकायतों के निस्तारण में किसी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि भूमि विवाद से संबंधित मामलों में प्रशासन एवं पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जाकर निस्तारण कराना सुनिश्चित करें, छोटे-छोटे मामलों को भी गंभीरता पूर्वक लेकर आवश्यक कार्यवाही की जायें। तहसील समाधान दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों की शिकायतें जिलाधिकारी के समक्ष लोगों द्वारा रखी गई, जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराकर, निस्तारण आख्या से अवगत कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आईजीआरएस व तहसील दिवस में प्राप्त होने वाली शिकायतों का समय अंतर्गत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों का अवलोकन कर सम्बन्धित को विभाग अन्तर्गत संचालित योजनाओं के प्रचार-प्रसार करने, लोगों को योजनाओं से जोड़ने तथा स्टालों पर आने वाले शिकायतकर्ता की शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिये।
मौके पर पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति, डीएफओ एके द्विवेदी, उप जिलाधिकारी सिकन्दरा शालिनी उत्तम, तहसीलदार, क्षेत्राधिकारी, सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*
More Stories
पूर्णिया बिहार17मार्च25* जिला पदाधिकारी पूर्णिया श्री कुन्दन कुमार की अध्यक्षता में साप्ताहिक बैठक का हुआ आयोजन।
पूर्णिया बिहार17मार्च25* जिलाधिकारी पूर्णिया द्वारा अपर समाहर्ता म्यूटेशन एवं परिमार्जन की बैठक की ।
वाराणसी17मार्च25*ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने जिलाधिकारी को सौपे ज्ञापन*