July 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर देहात 17 जुलाई 24 *डायरिया से मौत का मामला राज्यमंत्री ने पीड़ित परिवार को दी सांत्वना*

कानपुर देहात 17 जुलाई 24 *डायरिया से मौत का मामला राज्यमंत्री ने पीड़ित परिवार को दी सांत्वना*

कानपुर देहात से प्रशान्त शर्मा की रिपोर्ट यूपीआजतक

कानपुर देहात 17 जुलाई 24 *डायरिया से मौत का मामला राज्यमंत्री ने पीड़ित परिवार को दी सांत्वना*

कानपुर देहात। गहोलिया गांव में फूड प्वायजनिंग के चलते डायरिया की चपेट में आकर दो बच्चों की मौत के दूसरे दिन अफसर गांव में डेरा जमाए रहे। वहीं पीएम के बाद शव गांव पहुंचने पर पीड़ित परिवार ने अंतिम संस्कार से मना कर राहत की मांग की। राज्यमंत्री व अधिकारियों ने भूमि पट्टा, आवास, आयुष्मान कार्ड का लाभ देने का आश्वासन देकर उन्हें शांत कराया। वहीं स्वास्थ्य टीम ने घर-घर जाकर जांच कर दवा बांटी। क्षेत्र के गहोलिया गांव में मंगलवार को रमेश कुशवाहा के घर में फूड प्वायजनिंग के कारण आंतों के संक्रमण व डायरिया से पूरा परिवार संक्रमित हो गया था। जिससे रमेश की तीन वर्षीय पुत्री विद्या की घर में मौत हो गई थी। जबकि ग्यारह वर्षीय अंजली की जिला अस्पताल में मौत हुई थी। अंजली के शव का पोस्टमार्टम होने के बाद शव जब बुधवार को घर पहुंचा तो ग्रामीणों ने दाह संस्कार करने से मना कर दिया और परिवार की मदद करने की मांग करने लगे। सूचना पर पहुंचे अकबरपुर तहसीलदार पवन कुमार, नायब तहसीलदार रवींद्र मिश्रा, थाना प्रभारी शिवनारायण सिंह के समझाने व मांगों की पूर्ति करने के बाद ग्रामीण माने। वहीं राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने भी मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों से वार्ता की और परिवार की स्थिति के बारे में जानकारी ली। स्वास्थ्य अधिकारियों को मोहल्ले के प्रत्येक घरों की जांच के निर्देश दिए। साथ ही दैवीय आपदा के तहत परिवार को आवास व पट्टे देने के निर्देश दिए। राज्यमंत्री ने अधिकारियों को चेताया कि उक्त लाभ के लिए परिवार को कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़े। इसके साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवार को पांच हजार रुपये की आर्थिक मदद दी। तहसीलदार पवन कुमार ने बताया कि परिवार को चार बीघा पट्टा, आवास, आयुष्मान कार्ड की मदद की जाएगी। वहीं डॉ. बीके सिंह व डॉ. पीके सिंह की अगुआई में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्रत्येक घरों में जाकर संचारी रोग से निपटने के लिए जांच कर दवाएं वितरित की। गांव की नालियों व घरों में दवा का छिड़काव किया जा रहा है। डीएम व सीएमओ ने पीड़ितों का लिया हाल गहोलिया गांव में फूड प्वायजनिंग से डायरिया के शिकार रमेश व उसके पुत्र सत्यम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी पर डीएम आलोक सिंह व सीएमओ डॉ. एके सिंह ने जिला अस्पताल पहुंचकर पीड़ितों का हालचाल लिया। उन्होंने चिकित्सकों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए। पीड़ित रमेश ने बताया कि घर में चावल-रोटी बनी थी। जिसे खाने के बाद परिवार के सदस्यों की हालत बिगड़ गई थी। वहीं रात में सीओ सदर तनु उपाध्याय, अकबरपुर सीएचसी अधीक्षक डॉ. आईएच खान ने गांव जाकर मामले की जानकारी ली। एंबुलेंस से बेटी के अंतिम दर्शन को पहुंचे माता-पिता फूड प्वायजनिंग से मृत अंजली का पोस्टमार्टम होने के बाद बुधवार को शव गहोलिया गांव पहुंचा। जिसपर मृतका की मां पूजा व पिता रमेश एंबुलेंस से एसडीएम सदर के साथ बेटी अंजली के दाह संस्कार में पहुंचे। ग्रामीणों ने घर पर ही माता-पिता को बेटी के अंतिम दर्शन कराने के लिए कहा, लेकिन अधिकारियों ने गांव के बाहर जाकर उनको अंतिम दर्शन कराए। उसके बाद पुलिस व अधिकारियों के साथ शव का दाह संस्कार करने के लिए गौरियापुर लेकर चले गए। इस दौरान मामले में प्रशासनिक व स्वास्थ्य अधिकारी कोई भी जवाब देने से बचते रहे। गहोलिया में संचारी रोग नियंत्रण जागरूकता के दावे फेल जिले में मौजूदा समय में संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाकर जागरूकता के दावे भले ही किए जा रहे हों, लेकिन गहोलिया गांव मंे इसकी हकीकत जगह-जगह गंदगी व कूड़े के ढेर बयां कर रहे हैं। गांव के रामनरेश, बाबूराम, नूरजहां समेत अन्य ग्रामीणों ने बताया कि गांव में उनके मोहल्ले में आज तक कोई सफाई कर्मचारी नहीं आया है। लोग खुद ही नालियां साफ करते हैं। हालांकि दो मौतों के बाद बुधवार सुबह चार बजे से ही नालियों की सफाई होने लगी है। इसके पहले अगर सफाई होती तो शायद यह नहीं होता। ग्राम प्रधान ने बताया कि बीडीओ झींझक से शिकायत की गई थी, लेकिन गंदगी की समस्या का निस्तारण नहीं हुआ। जलभराव से तरह-तरह की बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। वहीं ग्राम विकास अधिकारी मगन ने बताया कि रोस्टर लगाकर गांव में गंदगी व नालियों की सफाई कराई जाएगी।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.