November 22, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर देहात 17 अगस्त 2024 *जिलाधिकारी ने आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती परीक्षा की तैयारियों के संबंध में की बैठक, दिये निर्देश*

कानपुर देहात 17 अगस्त 2024 *जिलाधिकारी ने आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती परीक्षा की तैयारियों के संबंध में की बैठक, दिये निर्देश*

कानपुर देहात 17 अगस्त 2024 *जिलाधिकारी ने आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती परीक्षा की तैयारियों के संबंध में की बैठक, दिये निर्देश*

*सभी परीक्षा केन्द्रों में साफ-सफाई, प्रकाश, शौचालय, पेयजल आदि व्यवस्थाऐं रहे दुरस्तः जिलाधिकारी*

आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती परीक्षा 2023 के तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में माॅ मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी केंद्र व्यवस्थापकों व संबंधित अधिकारियों को परीक्षा मे बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। जिलाधिकारी ने सभी केंद्र व्यवस्थापको व अधिकारियों को आयोग द्वारा प्रेषित निर्देशिका पुस्तिका का भली भांति अध्ययन किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए परीक्षा शांतिपूर्ण, सकुशल संपन्न कराने के निर्देश दिए । पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में 23, 24,25,30 व 31 अगस्त को दोनो पालियों ( प्रथम पाली प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक, द्वितीय पाली अपरान्ह 03 बजे से 05 बजे तक) 06 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा सम्पन्न होगी, जिसमें प्रत्येक पाली में 2304 अभ्यर्थी प्रतिभाग करेंगे। परीक्षा ड्यूटी में नामित कर्मियों द्वारा परीक्षा केन्द्र पर प्रात: से लेकर सायंकाल तक परीक्षा समाप्त होने तक उपस्थित रहना होगा। जिलाधिकारी ने सभी केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिया कि बोर्ड द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुरूप सभी आवश्यक व्यवस्थाऐं ससमय पूर्ण कर ली जाये। उन्होंने कहा कि केन्द्र व्यवस्थापक यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी परीक्षा केन्द्रों के कक्षों में साफ-सफाई, विद्युत व प्रकाश, शौचालय, पेयजल आदि व्यवस्थाऐं दुरस्त रहे। उन्होंने कहा कि परीक्षा प्रांरम्भ होने से लेकर ओ0एम0आर0 जमा होने तक सभी व्यवस्थाओं के लिए केन्द्र व्यवस्थापक, संबंधित अधिकारी जिम्मेदार होंगे। केन्द्र व्यवस्थापकों को सहयोग देने के लिए सुरक्षा व अन्य एजेन्सियां कार्य करेंगी। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा सभी केन्द्र व्यवस्थापकों को परीक्षा से सम्बन्धित जारी विभिन्न निर्देशों से भी अवगत कराया गया। बैठक अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक, वरिष्ठ कोषाधिकारी, संबंधित अधिकारी गण सहित केन्द्रों के व्यवस्थापक उपस्थित रहे।

*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*

 

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.