*कानपुर देहात 16 मई 25*जनपद में संचालित अनुसूचित जाति/जनजाति (राज्य सेक्टर) योजना अंतर्गत कृषक करें आवेदन*
जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में जिला उद्यान अधिकारी डॉ बल्देव प्रसाद ने बताया कि जनपद में संचालित अनुसूचित जाति/जनजाति (राज्य सेक्टर) योजना वर्ष 2025-26 में संकर कद्दूवर्गीय (लौकी) 6.0 हे0, संकर शिमला मिर्च 2.0 हे0, संकर टमाटर 7.0 हे०, संकर मसाला मिर्च 4.0 हे०, प्याज 5.0 है०, गेंदा 3.0 हे0, आई०पी०एम० 4.0 हे०, मौन वंश एवं मौन गृह सं० 20 यूनिट आदि हेतु भौतिक लक्ष्य प्राप्त हुये है। उक्त कार्यक्रमों में 75 से 90 प्रतिशत अनुमन्य अनुदान डी०बी०टी० के माध्यम से निवेश के रूप में प्रथम आवक-प्रथम पावक के आधार पर दिया जायेगा, इच्छुक कृषक दिनांक 15 जुलाई 2025 तक आनलाइन उद्यान विभाग की बेवसाइट dbt.uphorticulture.in पर पंजीकरण कराते हुये मूल आवेदन पत्र के साथ बैंक पासबुक, आधार कार्ड, खतौनी की छायाप्रति एवं दो फोटो मोबाइल नम्बर तथा अनुसूचित जाति के कृषक होने का प्रमाण-पत्र सहित कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी, विकास भवन माती, कानपुर देहात, कमरा न0-312 योजना प्रभारी पूनम अवस्थी, सहायक उद्यान निरीक्षक, मो0न0-6393120747 को उपलब्ध करा कराकर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।
More Stories
बाराबंकी5जुलाई25* जनपद न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में किया वृक्षारोपण*
बाराबंकी5जुलाई25*बाराबंकी जेल का औचक निरीक्षण*
लखनऊ5जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखनऊ की कुछ अति महत्वपूर्ण खबरें