July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर देहात 16 जुलाई 2024*जनपद के प्रधानों तथा सदस्य ग्राम पंचायतों के वैधानिक रूप से रिक्त स्थानों/पदों, उप निर्वाचन हेतु समय सारणी निर्गत*

कानपुर देहात 16 जुलाई 2024*जनपद के प्रधानों तथा सदस्य ग्राम पंचायतों के वैधानिक रूप से रिक्त स्थानों/पदों, उप निर्वाचन हेतु समय सारणी निर्गत*

कानपुर देहात 16 जुलाई 2024*जनपद के प्रधानों तथा सदस्य ग्राम पंचायतों के वैधानिक रूप से रिक्त स्थानों/पदों, उप निर्वाचन हेतु समय सारणी निर्गत*

 

राज्य निर्वाचन आयोग, उ०प्र०, लखनऊ की अधिसूचना के अनुक्रम में जनपद के प्रधानों तथा सदस्य ग्राम पंचायतों के वैधानिक रूप से रिक्त स्थानों/पदों, जो मा० न्यायालय के स्थगनादेश से बाधित न हो, पर उप निर्वाचन कराये जाने हेतु जनपद स्तर पर सूचना दिनांक 16 जुलाई, 2024 को जारी करने के निर्देश दिये गये हैं।
उपरोक्त के तहत जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं०) कानपुर देहात, उत्तर प्रदेश पंचायत राज (सदस्यों, प्रधानों और उप प्रधानों का निर्वाचन) नियमावली, 1994 के नियम 14 के अंतर्गत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुये जनपद कानपुर देहात के रिक्त प्रधान तथा सदस्य ग्राम पंचायत के पदों पर उप निर्वाचन राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कराये जाने का आदेश दिया गया है। समय सारणी
नाम निर्देशन पत्रों को जमा करने का अंतिम दिनांक व समय 22 जुलाई, 2024 (पूर्वाहन 10:00 बजे से अपराहन 4.00 बजे तक), नाम निर्देशन पत्रो की जाँच का दिनांक व समय 23 जुलाई, 2024 (पूर्वाहन 10:00 बजे से कार्य की समाप्ति तक), उम्मीदवारी वापस लेने का दिनांक व समय 24 जुलाई 2024 (पूर्वाहन 10.00 बजे सेअपराहन 3.00 बजे तक), प्रतीक आवंटन का दिनांक व समय 24 जुलाई, 2024 (अपराहन 3.00 बजे से कार्य की समाप्ति तक), मतदान का दिनांक व समय 06 अगस्त 2024 (प्रात: 7,00 बजे से अपराहन 5.00 बजे तक), मतगणना का दिनांक व समय
08 अगस्त, 2024 (प्रातः 8.00 बजे से कार्य की समाप्ति तक)
जिलाधिकारी की उक्त सूचना के अनुसार निर्वाचन अधिकारी (आर०ओ०) सम्बन्धित ग्राम पंचायतों के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों का पूर्ण विवरण देते हुये अपने स्तर से सार्वजनिक सूचना दिनांक 18 जुलाई, 2024 को निर्गत करेगें और उसकी प्रति जिलाधिकारी को तत्काल प्रेषित करेगें। सार्वजनिक सूचना निर्गत होने के साथ ही नामांकन तथा नामांकन पत्रों की बिक्री का कार्य प्रारम्भ हो जायेगा। इस निर्वाचन में वही प्रक्रिया अपनायी जायेगी, जो आयोग द्वारा निर्धारित एवं निर्देशित है। प्रधान, सदस्य ग्राम पंचायत पद के नामांकन पत्रों का विकय, नामांकन पत्रों को दाखिल करने, उनकी जांच करने, उम्मीदवारी वापस लेने तथा चुनाव चिन्ह आवंटन एवं मतों की गणना तथा परिणाम की घोषणा सम्बन्धित विकास खण्ड मुख्यालय पर की जाएगी।
उपर्युक्त समय सारणी के मध्य पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश दिवसों पर भी सम्बन्धित कार्यालय खुले रहेगें और निर्धारित समय-सारणी के अनुसार कार्यवाही की जायेगी ।

*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.